कर्नलगंज गोंडा : करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस व प्रशासन की सूझ बूझ से दसवीं मोहर्रम का त्योहार शांति पूर्ण संपन्न हो गया। मोहर्रम को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए एसडीएम विशाल कुमार, सीओ नवीना शुक्ला, कोतवाल चितवन कुमार ने पूर्व में शांति कमेटी की बैठक आयोजित कर ताजियादारों से उनकी समस्याओं को सुनकर उसे सुलझाने का प्रयास किया। जिसमें वह पूरी तरह सफल भी रहे। मगर ग्राम गौरवा के मजरा बरइन पुरवा निवासी ग्राम वासियों ने बीते 22 जुलाई को कोतवाली में तहरीर देकर अवगत कराया की पड़ोस के कुछ लोग नया रास्ता बनाने के फिराक हैं।
पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों को बुलाकर सरकार का फरमान सुनाते हुए बता दिया की कोई भी नया रास्ता कायम नहीं होगा। फिर भी शनिवार दोपहर बाद तक नया रास्ता कायम करने की कवायद होती रही। मगर प्रशासन व पुलिस के सूझबूझ से किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ। और पुराने रास्ते से ही लोग चले गए। इसी तरह कलहंसन बरवलिया में भी समस्या उत्पन्न हुई थी। मगर उसे भी शांति पूर्वक सुलझाया गया।
नगर कर्नलगंज, चकरौत, दिनारी, कचनापुर सहित पूरे क्षेत्र में ताजिया दारों के साथ ढोल, तासा बजाने वालों की होड़ सी लगी रही। कुछ युवक लाठी आदि से अपनी करतब दिखाकर लोगों को आकर्षित कर रहे थे। जुलूस के साथ सभी समुदाय के लोग शामिल थे। साथ ही पुलिस बल का पर्याप्त इंतजाम किया गया था, जो जुलूस के साथ बराबर चल रहा था। पूरे क्षेत्र में बूंदा बांदी के साथ शांति पूर्वक दसवीं का मोहर्रम संपन्न हो गया।