➡️लखनऊ- लखनऊ में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सम्मेलन में शामिल, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना कार्यक्रम में भी मौजूद, बीजेपी प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह कार्यक्रम में मौजूद, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन मौजूद, लखनऊ के गन्ना संस्थान में हो रहा कार्यक्रम.
➡️लखनऊ- कांग्रेस की महिला कार्यक्रर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन, मणिपुर की घटना और महंगाई को लेकर किया प्रधर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन, विधानसभा घेरने जा रही महिलाओं को पुलिस ने रोका, पुलिस से कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं की हुई झड़प, हाथ में सिलेंडर और सब्जी की माला पहनकर प्रदर्शन, पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिला कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में, सभी महिला कार्यकर्ताओं को इको गार्डन भेजा गया.
➡️लखनऊ- सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान,विपक्ष के इंडिया नाम से BJP को घबराहट-स्वामी,बीजेपी वाले फालतू बयानबाजी कर रहे हैं-स्वामी,केंद्र में भाजपा की सरकार है- स्वामी प्रसाद मौर्य,70 दिनों से मणिपुर जल रहा है- स्वामी प्रसाद,मणिपुर के लिए BJP कुछ नहीं कर रही- स्वामी ,महिलाओं को निवस्त्र किया जा रहा है- स्वामी,ये सभ्य समाज के गाल पर तमाचा है- स्वामी,PM मोदी मणिपुर नहीं जा पा रहे हैं- स्वामी
➡️लखनऊ- नगर निगम की लापरवाही से जमा हो रहा कूड़ा,नगर निगम की 200 से ज्यादा गाड़ियां खराब हुई,कूड़ा उठान गाड़ियां खराब, नहीं उठ रहा है कूड़ा,बड़ी लापरवाही के चलते बीमारी पनपने की आशंका,बारिश होने के चलते जगह-जगह सड़ रहा कूड़ा.
➡️लखनऊ- सीएम योगी ने मुरादाबाद हादसे पर दुख जताया,सड़क हादसे में जनहानि पर दुःख व्यक्त किया,मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की,दुर्घटना में घायलों का समुचित इलाज कराया जाए,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
➡️लखनऊ- यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता ,STF ने 2 शातिर अभियुक्तों को पकड़ा,वाहनों के फर्जी इंश्योरेंस बनाने वाले अरेस्ट,12 कूटराचित फर्जी इंश्योरेंस,उपकरण बरामद,सलमान और नदीम को पुलिस ने पकड़ा.
➡️लखनऊ- मेदांता हॉस्पिटल में कैंसर यूनिट का उद्घाटन, मुख्यमंत्री योगी शाम 6.30 बजे करेंगे उद्घाटन, शहीद पथ पर मेदांता हॉस्पिटल में होगा कार्यक्रम.
➡️आगरा- फर्जी दारोगा ने पुलिस का आईकार्ड दिखाकर टप्पेबाजी की, पुलिस का आईकार्ड दिखाकर वृद्ध से की गई टप्पेबाजी, युवक ने फर्जी दारोगा के पास ले जाकर की टप्पेबाजी, क्षेत्र में लूट होने की जानकारी देकर उतरवाए अंगूठी,चैन, रुमाल में बांधकर सामान की अदला-बदली कर हुए फरार, पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस, आगरा के थाना लोहामंडी अग्रवाल सेवा सदन का मामला.
➡️गाज़ियाबाद- नकली बीयर बनाने वाले को किया गिरफ्तार,आबकारी विभाग ने आरोपी को किया गिरफ्तार,सोडा और पानी मिलाकर बनाते थे नकली बियर,नकली बियर सरकारी बीयर की दुकान से बेचते थे,2 सेल्समनों को आबकारी विभाग ने किया गिरफ्तार,बियर शॉप के मालिक खिलाफ भी केस हुआ दर्ज,लाइसेंस कैंसल करने की भी हो रही कार्यवाई,खोड़ा के लोकप्रिय विहार से हुई थी गिरफ्तारी.
➡️वाराणसी- वाराणसी में सर्व सेवा संघ के ध्वस्तीकरण का मामला, सर्व सेवा संघ के कार्यकर्ता पहुंचे जिला मुख्यालय, डीएम के माध्यम से सीएम योगी को सौंपा ज्ञापन, रेलवे द्वारा प्रमाणित नक्शा अधिकारियों को सौंपा, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा के साथ दर्जनों कांग्रेसी मौजूद, SC ने निचली अदालत में मामला चलाने का दिया था निर्देश, रेलवे प्रशासन ने ध्वस्तीकरण के लिए नोटिस चस्पा की था.
➡️नोएडा- सीमा हैदर मामले में मोबाइल डाटा का इंतजार,2 टूटे और 3 सही मोबाइल फॉरेंसिक जांच को भेजे,कोर्ट ने पुलिस को डाटा रिकवरी की अनुमति दी,फॉरेंसिक एविडेंस जुटाने में लगी जांच एजेंसियां,एक फर्जी पासपोर्ट की भी ATS जांच कर रही है,नेपाल में भी ATS की टीमें कर रही जांच,अभी सीमा के खिलाफ नहीं मिले पुख्ता सबूत.
➡️सम्भल- सरकारी योजनाओं का बनाया जा रहा मजाक, स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ,वेलनेस सेंटर का बुरा हाल, लाखों की इमारत खंडहर में तब्दील होने को तैयार, सिर्फ एक रूम में चल रहा पूरा हेल्थ, वेलनेस सेंटर, प्रयोगशाला रूम में भरा हुआ है गोबर और कचरा, समय से नहीं पहुंचते है तैनात स्टाफ के लोग , सम्भल के कुंवरपुर ग्राम पंचायत का मामला.
➡️चमोली- चमोली एसटीपी हादसे से जुड़ी बड़ी खबर,चमोली कोतवाली में लिखा जाएगा मुकदमा,अज्ञात के खिलाफ दर्ज हो सकता है मुकदमा,सीएम पुष्कर धामी ले सकते हैं बड़ा एक्शन,कुछ अधिकारियों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई,जल संस्थान के अफसरों पर हो सकती है कार्रवाई,STP से संबंधित कंपनी पर भी कार्रवाई की तैयारी.
➡️वाराणसी- ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी मामले से जुड़ी खबर , ज्ञानवापी मामले में कल जिला जज सुनाएंगे फैसला, परिसर के सम्पूर्ण सर्वे को लेकर कोर्ट सुनाएगा फैसला, परिसर के एएसआई सर्वे की मांग को लेकर आएगा फैसला, परिसर में हिन्दू देवी देवताओं से जुड़ी मिली थी आकृति , 16 मई को हिंदुपक्ष ने दायर की थी मामले में याचिका.
➡️बागपत- युवक ने लापता पत्नी की बरामदगी की मांग की, बरामदगी की मांग को लेकर पुलिस ऑफिस पहुंचा , एसपी को पत्नी को बरामद करने की लगाई गुहार, 2 युवकों को पर महिला को अगवा करने का आरोप, थाना पुलिस पर मामले में कार्रवाई न करने का आरोप, रमाला थाना क्षेत्र के ककड़ीपुर गांव का मामला.
➡️बदायूं- सहसवान बीडीओ के खिलाफ प्रधानों ने खोला मोर्चा, बीडीओ ज्योति शर्मा पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, मनरेगा निधि,PM आवास में रुपए लेने का आरोप, राष्ट्रीय ग्राम पंचायत संगठन के बैनर तले धरना, सभी ग्राम प्रधानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, सहसवान,दहगवां में तैनात हैं बीडीओ ज्योति शर्मा.
➡️अम्बेडकरनगर- मोहर्रम और कांवड़ यात्रा को लेकर प्रसाशन अलर्ट,मोहर्रम, कांवड़ यात्रा एक साथ होने पर प्रशासन अलर्ट,औचक निरीक्षण पर पहुंचे अयोध्या आईजी परवीन कुमार,टांडा कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाले कांवड़ मार्गो का किया निरीक्षण,शांतिपूर्ण तरीके से दोनों पर्वों को संपन्न कराने के निर्देश.
➡️पीलीभीत- ठेकेदार से बाइक सवार टप्पेबाजों ने उड़ाए ढाई लाख,कार पर मोबिल ऑयल डालकर धोखे से उड़ाए ढाई लाख ,ठेकेदार साइड पर काम देखने हापुड़ से आया पीलीभीत,वारदात के बाद मचा हड़कंप पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर,आसाम चौकी के पास टप्पेबाजों ने वारदात को दिया अंजाम.
➡️प्रतापगढ़- 51 स्मार्ट फोन पुलिस ने किया बरामद,सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता ने मोबाइल सौंपा,मोबाइल पाकर धारकों के चेहरों पर झलकी खुशी,खोए हुए मोबाइल को बरामद करने का था निर्देश,सर्विलांस स्वाट टीम ने किया मोबाइल बरामद,सई कांप्लेक्स में सीओ सिटी ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा.
➡️हमीरपुर- हमीरपुर में महिला की हत्या से हड़कंप,मौदहा कोतवाली इलाके में महिला की हत्या ,महिला की डंडों से पीट-पीटकर हुई हत्या,हत्या के बाद हत्यारा मौक से हुआ फरार,डॉग स्क्वॉयड, पुलिस टीम जांच में जुटी
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,मौदहा कोतवाली के छिलका गांव में मर्डर.
➡️आगरा- मामली कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर पथराव, लाइव पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, गाली गलौज को लेकर हुआ था दो पक्षों में विवाद, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, लोहामंडी छिंगा मोती पुल के पास का मामला.
➡️रायबरेली- एसडीएम आशुतोष राय पर लगा आरोप, फरियादी को पिटवाने का लगा आरोप, पुलिस कर्मियों से पिटवाने का आऱोप, पीड़ित ने एसडीएम पर लगाया आरोप, जमीनी विवाद के मामले पिटाई का आरोप, पीड़ित ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार, कोटवा गांव का रहने वाला है पीड़ित देशराज.
➡️हमीरपुर- कच्छा-बनियान में डिग्री कॉलेज कुछेछा का स्टेनो, ऑफिस में कच्छा-बनियान पहनकर बैठा कॉलेज का स्टेनो, स्टेनो अखिलेश साहू की फोटो सोशल मीडिया में वायरल, अपने सरकारी ऑफिस में कच्छा-बनियान में करते हैं काम, सदर कोतवाली इलाके के कुछेछा डिग्री कॉलेज का मामला.
➡️बुलंदशहर – भाकियू टिकैत का बुलंदशहर कलेक्ट्रेट गेट पर धरना ,7 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन ,भाकियू के जिला अध्यक्ष अरब सिंह ने कहा,मांगों को नहीं मानने पर अनिश्चितकालीन रहेगा प्रदर्शन,बुलंदशहर के कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन.
➡️सहारनपुर- यमुना नदी का हिस्सा टूटने से फसल हुई जलमग्न ,किसान पेड़ काटकर पानी को रोकने का कर रहे प्रयास ,कटान के कारण सैकड़ों बीघा फसल हुई जलमग्न ,गांव के लोगों ने प्रशासन से मदद की लगाई गुहार,सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र का मामला.
➡️गाजियाबाद- दिल्ली पुलिस के फर्जी सब इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी, विवादित प्रॉपर्टी के मामले में धमकाता था आरोपी, पुलिस ने आरोपी को वर्दी सहित किया गिरफ्तार, फर्जी सब इंस्पेक्टर योगेश शर्मा हुआ गिरफ्तार, लोनी इलाके से क्राइम ब्रांच ने की गिरफ्तारी.
➡️वाराणसी- ज्ञानवापी निगरानी अर्जी पर आज हुई सुनवाई, 16 अगस्त को दी गई सुनवाई की अगली तारीख, अपर जिला जज की अदालत में मामले की सुनवाई, विवादास्पद बयान के मामले में कोर्ट में हुई सुनवाई, हरिशंकर पाण्डेय ने कोर्ट में डाली थी निगरानी याचिका.
➡️नोएडा- CEO रितु महेश्वरी को हटाए जाने पर किसानों में खुशी,किसानों ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई,किसान नेता अतुल यादव ने सीईओ पर लगाया आरोप,किसानों को परेशान करने का लगाया आरोप,सीईओ पर लगे किसानों को प्रताड़ित करने के आरोप.
➡️गाजियाबाद- दिल्ली पुलिस के फर्जी सब इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी, विवादित प्रॉपर्टी के मामले में धमकाता था आरोपी, पुलिस ने आरोपी को वर्दी सहित किया गिरफ्तार, फर्जी सब इंस्पेक्टर योगेश शर्मा हुआ गिरफ्तार, लोनी इलाके से क्राइम ब्रांच ने की गिरफ्तारी.
➡️महोबा- पत्नी-पत्नी का वाद विवाद मारपीट में तब्दील, कोर्ट में तारीख पर आए पति-पत्नी आपस में भिड़े, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, दूसरी महिला रखने से नाराज पत्नी ने गुहार लगाई थी, महोबा जिला कलेक्ट्रेट परिसर का मामला.
➡️बलिया- घाघरा नदी में 2 बच्चे के डूबने का मामला,24 घंटे बाद भी नहीं पुहंची SDRF टीम ,DM,SDM ने परिजनों का फोन तक नहीं उठाया,मां ने मौजूद लोगों से खोजने की लगाई गुहार,बांसडीह कोतवाली के सुल्तानपुर घाघरा नदी का मामला.
➡️मेरठ- शातिर चोर ने घर के बाहर बंधी भैंस की चोरी, भैंस चोरी की घटना इलाके में लगे CCTV में कैद, अज्ञात चोर के खिलाफ पीड़ित ने थाने में दी तहरीर, पुलिस केस दर्ज कर, भैंस चोर की तलाश में जुटी, थाना लिसाड़ी गेट के 20 फूटा रोड का मामला.
➡️बाराबंकी- सरयू नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी, 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे के हिसाब से बढ़ रहा पानी, जलस्तर खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर नीचे हैं , सरयू नदी के जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों दहशत , तपेसिपाह के कोरिन पुरवा गांव का मामला.
➡️बुलंदशहर- पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक सवार 2 बाइक चोर, 4 मोटरसाइकिल के साथ 2 शातिर चोर अरेस्ट, क्बाइक चोरी की वारदातों को देते थे अंजाम, चोरों पर करीब आधा दर्जन अपराधिक मामले, चेकिंग के दौरान शिकारपुर चौराहे से गिरफ्तारी.
➡️मेरठ- रोडवेज बस ने बाइक सवार मां-बेटे, भतीजे को रौंदा,मां की मौके पर मौत, बेटा और भतीजा गंभीर घायल,बस चालक बस छोड़कर मौके से हुआ फरार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिया भेजा,थाना खरखोदा के अलीपुर गांव के पास का मामला.
➡️सहारनपुर – सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,पुलिस ने 1 शातिर चोर को किया गिरफ्तार,3,50000 नगदी, सोने-चांदी के जेवरात बरामद,देसी तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद ,एसपी देहात सागर जैन ने मामले का किया खुलासा.
➡️मुरादाबाद- ट्रैक्टर-ट्रॉली और डीसीएम की जोरदार टक्कर,भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत,कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना,घायलों को सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती,मैनाठेर थाना क्षेत्र में संभल रोड पर हादसा.
➡️मेरठ- जेल से छूटने के बाद पिता बेटी को दे रहा धमकी, बेटी से दुष्कर्म के आरोप में गया था जेल. बेटी को मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहा, बेटी ने SSP कार्यालय पहुंचकर शिकायत की, थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का पूरा मामला.
➡️हमीरपुर- मंदिर का लेंटर गिरने से राजमिस्त्री की मौत,मंदिर की छत की मरम्मत का चल रहा था कार्य,कार्य करने के दौरान मंदिर की छत गिरी,पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,इटैलिया राजा के भोलेनाथ के मंदिर का मामला.
➡️चित्रकूट- ट्रक ड्राइवर,खलासी को चोर ने खिलाया नशीला पदार्थ, चोर ने चाय और नमकीन में खिलाया नशीला पदार्थ, चालक,खलासी हुए बेहोश,26 हजार रुपए लेकर फरार, लोढवारा हनुमान मंदिर के पास का मामला.
➡️बदायूं – तेज रफ्तार रोडवेज बस ने साइकिल को मारी टक्कर,घायल को अस्पताल लाते समय रास्ते में हुई मौत,जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित किया,वजीरगंज कस्बे के पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा.
➡️बरेली- हत्या के शक में कब्र से शव निकालने का आदेश,बहन की शिकायत के बाद डीएम ने दिया आदेश,बहन ने परिजनों पर लगाया हत्या करने का आरोप,किला थाना क्षेत्र के मिलक रोठा गांव का मामला.
➡️कानपुर- मानक विहीन समाग्री से नाले का निर्माण, नाले में प्रयोग की जा रही है पीली ईंट, मंधना बिठूर रोड पर बन रहा नाला, जिला पंचायत निधि से बन रहा नाला, कानपुर के मंधना बिठूर रोड का मामला.
➡️बलिया- घाघरा नदी में 2 बच्चों के डूबने का मामला , कल से अबतक NDRF की टीम नहीं पहुंची, ग्रामीण खुद बच्चों के शव को ढूंढने में लगे, बांसडीह के घाघरा नदी में लापता है 2 बच्चे.
➡️कानपुर- कानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नकली इंजेक्शन बनाने वाला गिरफ्तार, प्रतिबंधित दवा के साथ व्यक्ति अरेस्ट, कल्याणपुर के नया शिवली रोड का मामला.
➡️उन्नाव- नाले में युवक का शव मिलने से हड़कंप, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, 3 दिनों से लापता युवक का मिला शव, सोहरामऊ थाना क्षेत्र के रसूलपुर की घटना.
➡️सीतापुर- सीतापुर में कार और ट्रैक्टर में हुई भिड़ंत,महिला की मौत, 4 लोग गंभीर घायल,घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, कोतवाली बिसवा इलाके का मामला.
➡️कौशांबी- 50000 के इनामी सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार, पाइप लाइन से डीजल चोरी करने वाले गिरफ्तार, कोखराज और चरवा थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी.
➡️कौशांबी- अनियंत्रित ई-रिक्शा ने ऑटो को मारी टक्कर, आधा दर्जन सवारियां घायल अस्पताल में भर्ती, संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बलिहावा का मामला.
➡️उन्नाव- सभासद के भतीजे ने किया सुसाइड, घर के कमरे में लटकता मिला शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, आदर्श नगर मोहल्ले का मामला.
➡️देहरादून- चमोली के पीपलकोटी में हुई घटना का मामला,मृतकों को श्रद्धांजलि देकर लौटे मंत्री सतपाल महाराज,ये घटना बेहद हृदयविदारक घटना है- सतपाल,हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है-सतपाल,’हादसे की रिपोर्ट के बाद सब साफ हो पाएगा.’
➡️देहरादून- मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने दिए निर्देश, चमोली की घटना के मद्देनजर दिए निर्देश, परियोजनाओं में विद्युत व्यवस्था के परीक्षण के निर्दश, मानकों का अविलम्ब परीक्षण कराए जाने के निर्देश , सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों को निर्देश, मुख्य सचिव ने सभी सचिवों को भी निर्देश दिए.
➡️देहरादून- चमोली में दर्दनाक हादसे का मामला, सरकार ने जो मुआवजा दिया वो पर्याप्त नहीं-कांग्रेस, मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख का मुआवजा मिले-कांग्रेस, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए-कांग्रेस, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बिष्ट का बयान, प्रदेश सरकार चमोली घटना को लेकर गंभीर हैं-बीजेपी, ‘मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले को गंभीरता से लिया’, सीएम ने पीड़ितों को राहत राशि देने की घोषणा की-बीजेपी, चमोली घटना पर कांग्रेस को राजनीति नहीं करनी चाहिए-BJP.
➡️दिल्ली- 25 जुलाई को एनडीए सांसदों की होगी बैठक,पीएम मोदी NDA सांसदों के साथ करेंगे बैठक,बैठक के लिए NDA सांसदों के 10 ग्रुप बने,पीएम नरेंद्र मोदी अलग-अलग करेंगे मुलाकात,हर ग्रुप में 35 से 40 सांसद शामिल रहेंगे.
➡️दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह से मिले सांसद बृजभूषण शरण,संसद भवन में गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात,बृजभूषण शरण सिंह ने अमित शाह से की मुलाकात.
➡️दिल्ली- राकेश पाल कोस्ट गार्ड के नए डीजी बने, नोएडा के राकेश पाल कोस्ट गार्ड के नए DG, 34 साल के करियर में राकेश कई अहम पदों पर रहे, कोस्ट गार्ड के 25वें महानिदेशक बने राकेश पाल.
➡️दिल्ली- वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix का बड़ा फैसला,Netflix ने भारत में पासवर्ड शेयरिंग सुविधा खत्म की,भारत में आज से पासवर्ड शेयरिंग सुविधा बंद,भारत के लिए पासवर्ड शेयरिंग पर पाबंदी लगाई गई.
➡️दिल्ली- लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, हंगामे के बाद लोकसभा, राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, लोकसभा, राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, मणिपुर की घटना को लेकर दोनों सदनों में हुआ हंगामा, विपक्ष के हंगामे के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित, कल सुबह 11 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित हुई.
➡️दिल्ली- वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix का बड़ा फैसला,Netflix ने भारत में पासवर्ड शेयरिंग सुविधा खत्म की,भारत में आज से पासवर्ड शेयरिंग सुविधा बंद,भारत के लिए पासवर्ड शेयरिंग पर पाबंदी लगाई गई,एक अकाउंट का इस्तेमाल एक घर के लोग करें-Netflix,अब दोस्त और रिश्तेदार नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल-Netflix,IP एड्रेस, डिवाइस ID, नेटवर्क के जरिए होगा वैरीफिकेशन.
➡️दिल्ली- महिला पहलवनों से यौन शोषण का मामला, यौन शोषण मामले में बृजभूषण सिंह कोर्ट में पेश हुए, बृजभूषण सिंह की जमानत पर फैसला सुरक्षित, राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा , जमानत पर कोर्ट शाम 4 बजे फैसला सुनाएगा, आरोपी विनोद तोमर की जमानत पर भी फैसला सुरक्षित, पुलिस के वकील ने जमानत का विरोध नहीं किया, बृजभूषण सिंह की जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा.