उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें….* 17.07.2023

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन,लखनऊ को 3300 करोड़ की बड़ी सौगात-सीएम,अटल जी की विकास की रेखा को आगे बढ़ा रहे-CM,2014 से पहले इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर था- सीएम,आज भारत को कई आंख नहीं दिखा सकता-CM,9 सालों से सुरक्षा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर-CM,80 करोड़ में फ्लाईओवर बनकर तैयार हुआ-सीएम,पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार हावी था- सीएम, अब घर में घुसकर जवाब देता है भारत-सीएम,विकास का कोई विकल्प नहीं होता है- सीएम,PM मोदी के नेतृत्व में भारत की नई पहचान-CM,2014 से पहले के भारत,आज के भारत में अंतर-CM,लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल बन रहे है- सीएम

➡लखनऊ- सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की बड़ी घोषणा,लखनऊ-गोसाईगंज फ्लाईओवर बनेगा- गडकरी,सीतापुर में नैमिषारण्य जाना आसान होगा-गडकरी,लखनऊ सिधौली में भी फ्लाईओवर बनेगा-गडकरी,इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर भी पुल को मंजूरी दी,लखनऊ रिंग रोड अक्टूबर में बनकर तैयार होगी-गडकरी.

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,भाजपा सरकार में महंगाई का अमृतकाल-अखिलेश,BJP ने चुनाव में जनता से झूठा वादा किया-अखिलेश,’भाजपा की आर्थिक नीतियां पूरी तरह से विफल है’,महंगाई को लेकर देश में हाहाकार मचा है-अखिलेश,’भाजपा सरकार में महंगाई निरन्तर बढ़ रही है.’

➡लखनऊ- मोहनलालगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता,पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 2 चोर पकड़े,चोरों के पास से एक बाइक, 4 मोबाइल मिले,2 अभियुक्त ट्रेनों में भिखारी बन मोबाइल लूटते थे,मोहनलालगंज सिसेंडी गांव के निवासी है दोनों चोर,शाहरुख अली, सलमान अहमद खेड़ा पुलिया से अरेस्ट.

➡लखनऊ- सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बयान,योगी जी के नेतृत्व में स्थिति बदल रही है-गडकरी,’पहले उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य कहा जाता था’,आज उत्तर प्रदेश में विकास हो रहा है-गडकरी,विकास के लिए अच्छी रोड होना चाहिए-गडकरी,’2024 में यूपी में 5 लाख करोड़ के काम होंगे.’

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया निरीक्षण,मेदांता अस्पताल में ई-ICU कमांड सेंटर का निरीक्षण किया,निदेशक ई-ICU कमांड सेंटर के साथ विस्तार से की चर्चा,डॉ.दिलीप दुबे से टेली-ICU के भविष्य की संभावना पर चर्चा,दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को इमरजेंसी सुविधाएं मिल रही है.

➡लखनऊ- ऑपरेशन ऑलआउट के तहत पुलिस की कार्रवाई,एक हफ्ते में 517 जगहों पर चेकिंग अभियान चला,25185 वाहनों की जांच,423 संदिग्ध गाड़ियां सीज,4324 गलत नंबर प्लेट को लेकर किए गए चालान.

➡लखनऊ- 2 राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण कार्यक्रम,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंच पर पहुंचे,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ मौजूद,सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मंच पर पहुंचे.

➡लखनऊ- सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का बयान,भाजपा लोकतंत्र को कमजोर कर रही है- नरेश,पिछड़ों, दलितों,अल्पसंख्यकों के हितों से खिलवाड़-नरेश,बीजेपी जानबूझकर जातीय जनगणना नहीं करा रही-नरेश.

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,विकास की रेखा को रक्षा मंत्री जी ने बढ़ाया है-पाठक,लखनऊ को 3300 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं-पाठक,नितिन गडकरी जी ने बहुत काम किया गया है-पाठक

➡लखनऊ- ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमा शर्मा ने किया ट्वीट,विभागीय कर्मचारियों को सचेत किया जा रहा-शर्मा,विद्युत दुर्घटनाओं के निवारण के लिए निर्देश दिए,नये प्रोटोकॉल और दिशा निर्देश जारी कराए-शर्मा.

➡लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान,आज 10वां फ्लाई ओवर लखनऊ को समर्पित-राजनाथ,मोदी जी और योगी जी का भरपूर योगदान है-राजनाथ,आज उत्तर प्रदेश में 6 एक्सप्रेसवे है- राजनाथ.

➡अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा कल,1 दिवसीय दौरे पर अमेठी आएंगी स्मृति ईरानी,सुबह 9.35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी मंत्री,लखनऊ से जगदीशपुर विधानसभा के हलियापुर जाएंगी,11 बजे हलियापुर के भवानीगढ़ गांव पहुंचेगी स्मृति ईरानी,मंत्री स्मृति ईरानी अमृत सरोवर का भूमिपूजन करेंगी,11.30 बजे सुंदरा देवी प्रशिक्षण संस्थान पहुंचेंगी स्मृति ईरानी,लोन मेला कार्यक्रम में लाभार्थियों को चेक भी वितरित करेंगी,मुसाफिरखाना ब्लाक में मछुवारा किट वितरण करेंगी स्मृति ईरानी,2.15 बजे गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचेंगी स्मृति,स्मृति ईरानी युवाओं को खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरित करेंगी,जगदीशपुर ब्लाक में लोन मेला कार्यक्रम में हिस्सा भी लेगी,जगदीशपुर में बीजेपी यूथ अध्यक्ष सम्मेलन में लेगी हिस्सा.

➡प्रयागराज- बारिश से गंगा और यमुना नदी का बढ़ रहा जलस्तर,4 घंटे में गंगा का फाफामऊ में जलस्तर 1 सेंटीमीटर,बीते 4 घंटे में छतनाग में जलस्तर 4 सेंटीमीटर बढ़ा,नैनी में यमुना नदी का जलस्तर 11 सेंटीमीटर बढ़ा,4 बजे तक गंगा का फाफामऊ में जलस्तर 78.35,4 बजे तक छतनाग में जलस्तर 75.17 मीटर दर्ज,यमुना का जलस्तर 75.67 मीटर रिकॉर्ड किया गया,दोनों नदियों का डेंजर लेवल 84.734 मीटर है,बाढ़ कंट्रोल रूम से बढ़ते जलस्तर पर है नजर,बगैर लाइफ जैकेट नावों के संचालन पर रोक,स्नान घाटों पर गोताखोर तैनात किए गए हैं,दोनों नदियां डेंजर लेवल से काफी नीचे बह रही हैं.

➡आगरा – बाढ़ के हालात के चलते डीएम ने किया निरीक्षण,DM नवनीत चहल ने कई इलाकों का किया निरीक्षण,DM नवनीत चहल ने प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण,कैलाश घाट और मंदिर का किया डीएम ने निरीक्षण,कैलाश मंदिर के गर्भ गृह तक पहुंचा बाढ़ का पानी,कैलाश मंदिर में DM नवनीत चहल ने की पूजा अर्चना,नगला छीतर में जलभराव, 8 परिवारों को कराया शिफ्ट,प्रभावितों की करी जा रही है हर संभव मदद- डीएम
जल निगम,सिंचाई विभाग,तहसील की टीम मौजूद,अधिकारियों को डीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

➡नोएडा- सीमा हैदर से ATS की पूछताछ जारी,करीब 2.30 बजे सीमा हैदर से हो रही पूछताछ,सीमा हैदर, सचिन और सचिन के पिता से पूछताछ,ATS SSP अभिषेक वर्मा खुद पूछताछ में जुटे,ATS ने नोएडा पुलिस जांच की कॉपी भी ली ,सीमा से मिले दस्तावेज,मोबाइल की भी जांच,पूर्व पति गुलाम हैदर से फोन पर बात करेगी ATS,सीमा हैदर से ATS की पूछताछ कल भी जारी रहेगी,सेक्टर 94 कमांड कंट्रोल रूम में हो रही पूछताछ.

➡लखीमपुर- स्कूल का रविवार खुलने शुक्रवार बन्द होने का मामला,DIOS ने कॉलेज प्रबंधक,प्रिंसिपल को भेजा गया नोटिस ,इस्लामिया इंटर कॉलेज प्रबंधक,प्रिंसिपल को नोटिस भेजा,इस्लामिया इंटर कॉलेज से 3 दिन में जवाब देने का आदेश,स्कूल को UP बोर्ड नियमावली के हिसाब से चलाने के आदेश,नियमों के विपरीत स्कूल चलाने पर केस दर्ज होगा- DIOS.

➡बहराइच -जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद,पुलिस सुस्त,लोगों को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लूट,चोरी की नियत से घर में घुसे 4 बदमाश,घर वालों को बंधक बनाकर लूटपाट की,बदमाशों ने घर के लोगों को जमकर पीटा,6 हजार की नगदी,जेवरात लेकर हुए फरार,मौके से 2 कारतूस,लोहे की रॉड हुई बरामद,दरगाह इलाके के बख्शीपुरा इलाके की घटना.

➡सम्भल- बेरोजगार लड़कियों को बनाया ठगी का शिकार,लाखों की ठगी कर ऑफिस को किया गया बंद,लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर ठगी की,6 हजार रुपये कैंडिडेट के हिसाब से की ठगी,ग्रामीण देहात की लड़कियों को बनाया निशाना,लड़कियों से की ठगी, ठग ऑफिस बंद कर फ़रार,सम्भल कोतवाली क्षेत्र के कस्बा का मामला.

➡अम्बेडकरनगर- कल दोपहर कुएं में शव मिलने का मामला,आक्रोषित परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम,परिजनों ने पटेलनगर चौराहे पर लगाया जाम,परिजनों का आरोप ‘हत्या कर शव फेंका गया’,सड़क पर शव रखकर ग्रामीण कर रहे प्रदर्शन,मौके पर भारी संख्या में पुलिस बाल मौजूद,अहिरौली में कल कुएं में मिला था युवक का शव.

➡फर्रुखाबाद – महिला का चार्जिंग पर लगा मोबाइल फोन चोरी,चार्जिंग पर लगा मोबाइल फोन दबंग ने चुराया,महिला ने दबंगों से मोबाइल फोन मांगा ,दबंगों ने घर में घुसकर जमकर की मारपीट,महिला,उसके पति के साथ जमकर की मारपीट ,मारपीट से महिला,पति के आई गंभीर चोटें ,थाना जहानगंज क्षेत्र के अजीजलपुर का मामला.

➡बागपत- बालेनी गांव के वाल्मीकि मंदिर में लोगों का हंगामा,महंत पर किशोर के साथ अश्लील हरकत का आरोप,महंत पर किशोर से कुकर्म के प्रयास का भी आरोप,पुलिस ने मामला शांत कर, महंत को हिरासत में लिया,पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी,बालेनी थाना क्षेत्र के वाल्मीकि मंदिर का मामला.

➡फर्रुखाबाद- कस्बा वासियों को नहीं मिल रही पर्याप्त बिजली ,परेशान उपभोक्ताओं ने घेरा बिजली उपकेन्द्र,लोग नगर पंचायत के सभासदों के साथ पहुंचे ,सैकड़ों लोगों ने बिजली घर पहुंच कर किया घेराव ,गर्मी से आम जनमानस का जनजीवन अस्त-व्यस्त ,नवाबगंज नगर पंचायत के बिजली उपकेंद्र का मामला.

➡आगरा – ट्रांस यमुना पुलिस ने 2 चोरियों का किया खुलासा,हार्डवेयर गोदाम और बाइक चोरी का किया खुलासा,दो शातिर चोरों को गश्त के दौरान किया गिरफ्तार,चोरी का सामान सहित चोरी की बाइक भी बरामद,पकड़े गए शातिर चोरों पर है पहले से मुकदमे दर्ज,आगरा के थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने की कार्रवाई.

➡बलिया- संदिग्ध हालत में युवक के सुसाइड का मामला,नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से करता था ठगी,नौकरी दिलाने के नाम पर रिश्तेदारों से भी लिए रुपए,रुपए लौटाने के लिए रिश्तेदार बना रहे थे दबाव,मृतक के साथ आजमगढ़,बिहार के ठग भी थे शामिल,कोतवाली पुलिस ने 2 लोगों पर मामला दर्ज किया.

➡कानपुर- कानपुर में लव जिहाद का मामला आया सामने,नाबालिग लड़की के साथ होटल में किया गया रेप,लड़की से रेप करने वाला आरोपी भी नाबलिग है ,बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने में जताया विरोध,नाबालिग आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,कर्नल गंज पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की.

➡बलिया- IG अखिलेश कुमार ने गडवार इंस्पेक्टर की लगाई क्लास,मीटिंग में ज्यादा बोलने पर इंस्पेक्टर की लगाई क्लास,महावीरी झण्डा और ताजिया जलूस पर की अहम बैठक,सिंकदरपुर,नगरा, हल्दी, एसएचओ से ली गई जानकारी,ताजिया रूट में बिजली के जर्जर तार को हटवाये- IG

➡बस्ती- खेत बेचकर पति ने पत्नी को करवाया GNM,नौकरी मिलते ही पत्नी ने छोड़ा पति का साथ,स्टॉफ नर्स बनते ही तलाक तक पहुंची बात,छोटा कद और काला रंग बताकर पति को छोड़ा,गोरखपुर के स्कूल प्रबंधक के भांजे के साथ फरार,बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र का मामला.

➡सहारनपुर – एटीएस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया,हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए ले गई अपने साथ,देवबंद में एटीएस ने 1 संदिग्ध को हिरासत में लिया ,देवबंद दारूल उलूम के पास से हिरासत में लिया गया,साइकिल से जा रहे अब्दुल को ATS ने हिरासत में लिया.

➡हापुड़ – हापुड़ पुलिस ने 26 लाख का मादक पदार्थ किया नष्ट, ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने मादक पदार्थ को किया नष्ट,38 एनडीपीएस एक्ट में ज़ब्त हुए थे मादक पदार्थ,66KG डोडा,11 KG गांजा,12413 नशीली गोलियां नष्ट,कार्रवाई के दौरान हापुड़ SP अभिषेक वर्मा रहे मौजूद.

➡नोएडा- नोएडा में एलिवेटेड रोड पर लगा भीषण जाम,पेड़ गिरने के चलते रोड पर लगा भीषण जाम,ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा पेड़ को हटाया जा रहा है,स्थानीय थाना पुलिस भी पेड़ को हटा रही है,3 किलोमीटर से भी ज़्यादा लंबा लगा जाम,सेक्टर-18 से 61 तक जाने वाले मार्ग पर जाम.

➡महराजगंज- अवैध असलहे के साथ 5 युवक गिरफ्तार,जेवर, अवैध असलहे के साथ गिरफ्तारी,कई गम्भीर धाराओं में दर्ज था मुकदमा,पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार,अवैध असलहा, जिंदा कारतूस,जेवरात बरामद,भिटौली थाना प्रभारी के निर्देशन में सफलता.

➡बलिया- नवनियुक्त चेयरमैन की अग्रिम जमानत खारिज,अंकपत्र में जन्मतिथि में हेराफेरी करने का आरोप,चुनाव के दौरान अंकपत्र में हेराफेरी करने का आरोप,बलिया जिला सत्र न्यायलय ने खारिज किया जमानत,मनियर नगर पंचायत की चेयरमैन है रितु देवी.

➡इटावा- थप्पड़ कांड में जांच की पांच सदस्यीय टीम गठित,डीएम अवनीश कुमार राय ने जांच के दिए आदेश,मरीजो को पीटने का वीडियो हुआ था वायरल,डॉ. द्वारा मरीजों की जमकर पिटाई की गई थी ,सैफई क्षेत्र के सैफई PGI ट्रामा सेंटर का मामला.

➡लखीमपुर- अवैध रूप से चल रहे अस्पताल में बच्चे की मौत,संजीवनी अस्पताल में नवजात बच्चे की मौत,जच्चा की हालत गंभीर देखते ही डॉ.ने किया रेफर,हंगामे के बाद फरार हुआ अस्पताल का स्टाफ,सदर के महेवागंज के पास है संजीवनी अस्पताल.

➡नोएडा- पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से जुड़ी खबर,ATS ने पूछताछ के लिए सीमा को हिरासत में लिया,सीमा हैदर के खिलाफ आईबी ने दिया इनपुट,सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तान सेना में सूबेदार,सीमा हैदर का भाई भी पाकिस्तान सेना में है.

➡कानपुर – कानपुर में जूते के कारखाने में लगी भीषण आग,मौजूद कर्मियों ने कूंदकर,भागकर बचाई जान ,आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख,मौके पर दमकल की गाड़ी और पुलिस मौजूद,थाना जाजमऊ के शिवांश इलाके में लगी आग.

➡अलीगढ़ – दादा और नाती को मैक्स लोडर ने मारी टक्कर,हादसे में बुजुर्ग दादा की मौके पर दर्दनाक मौत,लोडर की टक्कर से नाती गंभीर रूप घायल,घायल बच्चे को अस्पताल में कराया गया भर्ती,विसाहुली बुद्धसेन स्कूल के बाहर की घटना.

➡महराजगंज- दहेज हत्या मामले में महज 4 दिन में विवेचना पूर्ण,नवविवाहित की फंदे से झूलता मिला था शव,पति ,ससुर और सास को पाया गया दोषी ,घुघुली थाना क्षेत्र के बड़हरा फार्म का मामला.

➡आगरा- यमुना का जल स्तरपहुंचा 498 फिट,एनडीआरएफ की टीम पहुंची महताब बाग,ताज व्यू प्वाइंट का किया निरीक्षण,राजस्व विभाग की टीम भी रही मोजूद,ताज व्यू प्वाइंट हुआ जलमग्न,सुरक्षा में लगी पीएसी ने किया पलायन.

➡हरदोई- शराब तस्कर गिरोह के 3 अभियुक्त गिरफ्तार,पुलिस ने भारी मात्रा में नकली देशी शराब पकड़ी,शराब बनाने की सामग्री बरामद कर की कार्रवाई,बघौली पुलिस,आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई.,

➡बागपत- पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार,युवक से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक भेजा जेल,छपरौली थाना पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी.

➡देहरादून- बहुचर्चित स्टिंग प्रकरण में CBI कोर्ट में हुई सुनवाई,हरीश रावत,हरक रावत को वॉयस सैंपल देने का नोटिस,दोनों नेताओ को सीबीआई कोर्ट जारी किया नोटिस,विधायक उमेश शर्मा,मदन बिष्ट को भी नोटिस जारी,CBI ने अपने स्तर से सैंपल लेने का समय तय करेगी.

➡दिल्ली- कंझावला हिट एंड रन मामले में फैसला सुरक्षित,मामले में आरोप तय करने पर फैसला सुरक्षित,रोहिणी कोर्ट मामले में 27 जुलाई को फैसला ,दिल्ली पुलिस ने 1 अप्रैल को चार्जशीट दाखिल की थी.

➡दिल्ली- बंगाल हिंसा की जांच के लिए BJP ने गठित की कमेटी,BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 5 सदस्यीय कमेटी बनाई,महिलाओं पर अत्याचार, हिंसा की जांच करेगी कमेटी,5 महिला बीजेपी सांसदों की कमेटी बनाई गई,.

➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट,महापर्व हरेली की प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-प्रियंका,छत्तीसगढ़िया संस्कृति, किसानी, उपज का लोकपर्व- प्रियंका.छत्तीसगढ़ का यह पावन पर्व सुख, शांति एवं समृद्धि लाए’

➡दिल्ली- बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोर्ट से समन जारी,बृजभूषण शरण सिंह को कल कोर्ट में होना होगा पेश,महिला पहलवानों के केस में कोर्ट ने समन जारी किया,कोर्ट ने यौन उत्पीड़न मामले में चार्जशीट का संज्ञान लिया,बृजभूषण को आरोपी के तौर पर कल पेश होना होगा.

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया ट्वीट,उत्तर भारत में भारी बारिश से नुकसान-राहुल,हिमाचल प्रदेश,पंजाब,उत्तराखंड में नुकसा-राहुल,राज्यों में हज़ारों परिवार तबाह हो गए हैं-राहुल,हिमाचल में विशेष कर ज्यादा नुकसान-राहुल,सीएम राहत कोष में हरसंभव योगदान दें-राहुल ,आइए, मिलकर टूटे घरों-ज़िंदगियों को जोड़ें-राहुल

➡दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की प्रेस कॉन्फ्रेंस,कल NDA की बड़ी बैठक आहूत की गई है-नड्डा,कल 38 पार्टियां बैठक में शामिल होंगी-नड्डा,NDA का ग्राफ बढ़ा है- जेपी नड्डा,9 साल में स्ट्रांग लीडरशिप को सबने देखा है-नड्डा,हमारी गरीबी 22% से घटकर 10% हो गई है-नड्डा,, एलाएंस सत्ता के लिए नहीं सेवा के लिए है-नड्डा,2024 में PM के नेतृत्व में फिर सरकार बनाएंगे-नड्डा,NDA का एजेंडा साफ,सबको साथ लेकर चलना-नड्डा, कांग्रेस की दिक्कत है वो पढ़ाई,लिखाई से दूर-नड्डा, ये कुछ जानते नहीं और न कुछ देखते है-नड्डा

Related Articles

Back to top button