

गोण्डा तरबगंज क्षेत्र निवासिनी महिला को सियार ने काट कर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जमाल खानी बघई पुरवा निवासिनी किसकान्ति उर्फ घनपता सोमवार की शाम को गांव के निकट खेत मे घास काटने. गयी थी तभी अचानक एक सियार ने उनपर आक्रमण कर दिया और काट कर महिला को घायल कर दिया पास में भैस चरा रहे व्यक्ति ने महिला को सियार से बचाया । घायल महिला को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया।