
परसपुर गोण्डा : परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत त्यौरासी के रमईपुर की निवासी एक महिला की रविवार को विद्युत करंट की चपेट में आने से आकस्मिक मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक परसपुर क्षेत्र के त्यौरासी रमईपुर निवासी शिक्षक भानु प्रताप सिंह की पत्नी रूबी सिंह की पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। उक्त महिला की मौत से परिवार में मातम छाया है।मृतक महिला के बेटे शौर्य(10) व बेटी शुभी(13) का रो रो कर बुरा हाल है ।