शेखर न्यूज़ पर आज सुबह 8:30 बजे तक की प्रमुख मुख्य खबरें
30.06.2023
➡️लखनऊ- मौसम विभाग ने भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया,लखनऊ, सीतापुर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट,विभाग ने सुरक्षित और सतर्क रहने की अपील की,कच्चे निर्माण या दीवार की शरण न लेने की अपील,मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया.
➡️लखनऊ- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा,आज 2 दिवसीय अमेठी दौरे पर पहुंचेंगी स्मृति,आज सुबह 9.30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी,एयरपोर्ट से जगदीशपुर के लिए होंगी रवाना,रोजगार मेला में शिरकत करेंगी स्मृति ईरानी.
➡️प्रयागराज- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिले में आगमन आज,11.10 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी,लूकरगंज के लीडर प्रेस मैदान में जनसभा करेंगे,76 फ्लैटों के लाभार्थियों को चाबी भी सौंपेंगे,कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन बने 76 फ्लैट,माफिया अतीक के कब्जे से मुक्त कराई है जमीन ,भूमि कब्जा मुक्त कराकर गरीबों के आवास बने,प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बने फ्लैट ,768 करोड़ रुपए की सौगात देंगे मुख्यमंत्री योगी,226 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे,107.71 करोड़ की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण ,660.05 करोड़ की 197 योजनाओं का शिलान्यास ,योजनाओं में महाकुंभ 2025 की भी योजनाएं शामिल,फ्लैटों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे सीएम योगी,सीएम योगी 20 लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे,दोपहर 12.30 बजे लखनऊ के लिए होंगे रवाना.
➡️कानपुर- दबंगो ने टीएसआई पर किया जानलेवा हमला,दबंगों की हूटर बजाती कार को टीएसआई ने रोका था,मारपीट कर हमलावर मौके से हो गए थे फरार,टीएसआई की तहरीर पर थाना हनुमंत बिहार में केस दर्ज,पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार.
➡️सम्भल- मासूम के साथ 14 वर्षीय किशोर ने किया कुकर्म,घर के बाहर खेल रहा था मासूम,घटना को अंजाम देकर फ़रार हुआ किशोर,परिजनों की तहरीर पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज,मामले में आरोपी किशोर हुआ गिरफ्तार,चंदोसी कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️रायबरेली- प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला का रायबरेली दौरा आज,कानून व्यवस्था को लेकर करेंगी बैठक,विकास कार्यो को लेकर भी करेंगी समीक्षा बैठक,कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन में होगी बैठक,बैठक के बाद मंत्री प्रतिभा शुक्ला करेंगी प्रेस कांफ्रेंस,3 बजे पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में जन प्रतिनिधियों संग बैठक.
➡️रायबरेली- मंडप से प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन,दुल्हन के बगैर बैरंग लौटी बारात,लोक लाज के चलते दूल्हे ने खाया जहरीला पदार्थ,जहरीला पदार्थ खाने से दूल्हे की हालत नाजुक,गंभीर हालत में जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर,डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के सेमौरी गांव का निवासी है दूल्हा.
➡️देहरादून- उत्तराखण्ड में IAS-PCS के तबादले,मनीषा पंवार अध्यक्ष उत्तराखण्ड परिवहन निगम बनी,लालरिन लियना प्रमुख सचिव समाज कल्याण बनी,राधिका झा सचिव समाज कल्याण तथा आयुक्त बनी,हरि चन्द्र सेमवाल निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना बने,चन्द्रेश कुमार यादव परियोजना निदेशक बने,डॉ आर राजेश कुमार मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने,सी रविशंकर अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन बने,युगल किशोर पंत अपर सचिव पर्यटन विकास परिषद बने,रणवीर सिंह चौहान अपर सचिव पेयजल प्रोजेक्ट डायरेक्टर बने,धीराज सिंह गर्ब्याल उपाध्य विकास प्राधिकरण बने,रंजना अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा बनी,ईवा आशीष श्रीवास्तव निदेशक स्वजल बनी,योगेन्द्र यादव अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा बने,उदय राज सिंह जिलाधिकारी उधमसिंह नगर बने ,कर्मेंद्र सिंह निदेशक स्वजल बने,आनंद श्रीवास्तव अपर सचिव आपदा प्रबंधन बने,रोहित मीणा प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम बने,नवनीत पाण्डे निदेशक महिला कल्याण बने,मेहरबान सिंह बिष्ट अपर सचिव उत्तराखंड शुगर फेडरेशन बने,रूचि मोहन रयाल अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन बनी,नमामि बंसल अपर सचिव तकनीकि शिक्षा बनी,अंशुल सिंह मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा बने,मदन मोहन रोगवाल अपर सचिव उच्च शिक्षा बने,राजेन्द्र सिंह अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण बने,लक्ष्मण सिंह अपर सचिव राज्य संपत्ति अधिकारी बने,प्रदीप सिंह रावत अपर सचिव महिला कल्याण बने,ओमकार सिंह अपर सचिव गोपन बने,अतर सिंह अपर सचिव सचिवालय प्रशिक्षण संस्थान बने,सुरेश चन्द्र जोशी अपर सचिव समाज कल्याण निशक्तजन बने,मायावती ढकरियाल अपर सचिव आवास बनी,अरूणेन्द्र सिंह अपर सचिव बने ,रवनीत चीमा अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण बने,प्रताप सिंह शाह अपर सचिव राज्य सम्पत्ति अधिकारी बने,बी एल फिरमाल निदेशक प्रशासन एवं मानीटरिंग बने,,बी एस चलाल संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमांयू संभाग बने,रामदत्त पालीवाल निदेशक प्रशासन एवं मानीटरिंग बने.
➡️दिल्ली- फ्रांस में लगाई गई सार्वजनिक परिवहन पर रोक,लगभग दो दिनों से चल रहा है राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन,देशभर में 40000 पुलिस जवानों किए गए तैनात,दंगाइयों ने सरकारी इमारतों को निशाना बनाना किया शुरू,अबतक करीब 170 दंगाई हुए गिरफ्तार,लगभग 180 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर.
➡️दिल्ली- दिल्ली विश्वविद्यालय की 3 इमारतों का आज शिलान्यास,प्रधानमंत्री मोदी आज तीन इमारतों की आधारशिला रखेंगे,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी,7 मंजिला ये इमारतें अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे वाली होंगी,’कॉफी टेबल’ पुस्तकों का विमोचन भी करेंगे पीएम मोदी.