करनैलगंज परसपुरगोंडा

गोंडा : नहर विभाग की लापरवाही से नहर कटने से जलभराव की स्थित हुई उत्पन्न , बचाव कार्य जारी

कर्नलगंज गोंडा : तहसील करनैलगंज क्षेत्र में नहर विभाग के जिम्मेदार लोगों की उदासीनता ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। बिना नहर की जांच किये ही पानी छोड़ दिया गया, जिससे नहर कट गई और चारो तरफ पानी भर गया है। मामला विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम दिनांरी गांव के मजरा उसरेर के समीप का है। यहां नहर कटने से चारो तरफ जल भराव हो चुका है। खेतों के रास्ते नहर का पानी गांव के किनारे तक पहुंच गया है।
प्रधान प्रतिनिधि दिनांरी मुफीस खान ने बताया कि करीब 3-4 दिन पूर्व नहर मे पानी छोड़ा गया था। पहले थोड़ा रिसाव था उसके बाद वह बढ़ता गया गुरुवार को नहर की एक तरफ की दीवार कट गई जिससे तेजी के साथ पानी आस पास फैलने लगा। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत नहर विभाग के अधिकारियों से गई है। जिससे नहर का पानी बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार काफी समय पूर्व यह छोटी नहर की शाखा निकाली गई थी। जिस पर करोड़ो रूपये विभाग व्यय कर चुका है। मगर किसानो को इस नहर का विशेष लाभ नही मिल सका है।
नहर मे पानी आते ही कहीं न कहीं नहर कट जाती है जिससे ग्रामीणों के सामने समस्या उतपन्न हो जाती है। जिसका कारण बिना नहर की जांच पड़ताल किये ही पानी छोड़ देना माना जा रहा है। जानकर बताते हैं कि नहर में पानी आते ही चूहों के बिल सहित अन्य रास्ते से पानी निकलने लगता है। और वह कुछ ही घंटे मे बड़ा होल बनकर नहर के साइड को काट देता है। ज़ब तक विभाग को इसकी सूचना होती है, और बचाव कार्य प्रारम्भ होता है तब तक ग्रामीणों के सामने जल भराव की समस्या उतपन्न हो जाती है। सरयू नहर खंड के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि प्रकरण संज्ञान मे है। नहर के मरम्मत का कार्य प्रारम्भ हो चुका है।

Related Articles

Back to top button