GONDAकरनैलगंज परसपुर

लेखपाल पर 30 हजार रुपए रिश्वत लेने का लगाया आरोप , उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर की शिकायत

गोंडा : करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने हल्का लेखपाल पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए शपथ पत्र सहित प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को दिया है। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र की ग्राम रुदौलिया निवासिनी श्याम कुमारी पत्नी तीरथ राम ने शपथ पत्र सहित प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को दिया है। जिसमे कहा गया है कि उसने एक भूमि का बैनामा कराया था। जिसकी पैमाइस कराने के लिए वह हल्का लेखपाल से मिली तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे खेत में दूसरे का छप्पर आ रहा है। जिसे बरसात खत्म होते ही हटवा दिया जाएगा। तब अपनी जमीन पर कब्जा कर लेना। आरोप है कि छप्पर हटवाकर भूमि कब्जा कराने के लिए हल्का लेखपाल ने उससे तीस हजार रूपये लिए, मगर अभी तक न तो छप्पर हटवाया और न ही उसे भूमि का कब्जा ही दिलाया। सात माह बाद उसने रूपये वापस करने को कहे जिस पर लेखपाल ने रूपये वापस करने से मना कर दिया। महिला का आरोप है कि उसके खेत के बगल खलिहान की सरकारी भूमि को लेखपाल ने दूसरे को पट्टा करवा दिया है। और उसकी भूमि पर कब्जा कराया जा रहा है। महिला ने जांच कराकर दोषी लेखपाल कार्रवाई की मांग की है। हल्का लेखपाल आविश हुसैन ने बताया कि महिला का आरोप निराधार है। उप जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। टीम बनाकर प्रकरण की जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट आने पर संबंधित लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button