अध्यात्मअयोध्याउत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे तक की प्रमुख मुख्य खबरें….

21.06.2023

➡️लखनऊ- अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजभवन में योगाभ्यास, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया योगाभ्यास, योग दिवस पर राजभवन में राज्यपाल ने किया योग, राज्यपाल के साथ डिप्टी सीएम ने किया योग, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया योगाभ्यास, योग दिवस पर ब्रजेश पाठक ने किया योगाभ्यास, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने किया योगाभ्यास, राजभवन में मुख्य सचिव ने भी किया योगाभ्यास.

➡️लखनऊ ब्रेकिंग- उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में बारिश की चेतावनी,गरज चमक के साथ बारिश तथा बिजली गिरने की चेतावनी,लखनऊ समेत 50 जिलों में बारिश की चेतावनी,लखनऊ में सुबह से रुक-रुक कर हो रही है बारिश,बारिश होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आई कमी,भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों को मिली हल्की राहत,आने वाले 3-4 दिनों तक होती रहेगी मानसूनी बारिश.

➡️लखनऊ- 52,699 सिपाहियों की भर्ती मामले से जुड़ी खबर,लिखित परीक्षा हाइब्रिड मोड पर कराने की तैयारी,परीक्षा की सेंधमारी से बचने के लिए कवायद जारी,कार्यदायी संस्था के चयन के बाद होगा मंथन,परीक्षा कराने की अवधि य तरीकों पर होगा मंथन.

➡️लखनऊ- 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जगह-जगह योगाभ्यास, लखनऊ में जगह-जगह योग के कार्यक्रम आयोजित, रेजीडेंसी और शहीद स्मारक में भी हुआ योगाभ्यास, रेजीडेंसी में मंत्री सुरेश खन्ना ने भी किया योगाभ्यास, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने रेजीडेंसी में किया योग.

➡️लखनऊ- विश्व योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम,योग दिवस पर जगह-जगह किया गया योगाभ्यास, लखनऊ एयरपोर्ट पर किया गया योगाभ्यास,सीआईएसफ, एयरपोर्ट कर्मचारियों ने किया योग ,एटीसी,नागर विमानन पत्तन के कर्मचारियों ने किया योग.

➡️लखनऊ- 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मदरसे में योग, लखनऊ के मदरसा छात्रों ने किया योगाभ्यास, मदरसा वारसिया में छात्रों ने किया योगाभ्यास , मदरसे के शिक्षकों और छात्रों ने लिया हिस्सा, मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने भी किया योग,मदरसे में आयोजित योग कार्यक्रम में हुए शामिल, मदरसा दारूल उलूम वारसिया में किया गया योग, गोमती नगर के उजरियाव में स्थित है मदरसा.

➡️लखनऊ- सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह ने किया योग, शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विवि में किया योगाभ्यास, बीजेपी विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने किया योग,’योग मात्र आसन नहीं बल्कि जीवन का दर्शऩ है’.

➡️लखनऊ- मदरसा वारसिया में योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ , योगाभ्यास कार्यक्रम में लोगों ने लिया हिस्सा, मदरसे के शिक्षकों और छात्रों ने लिया हिस्सा .

➡️गोरखपुर- अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम ने किया योग, गोरखक्षनाथ मंदिर में CM योगी ने किया योग, गोरक्षनाथ मंदिर के स्मृति भवन में किया योग,CM योगी से सांसद रवि किशन भी रहे मौजूद,योग दिवस पर सीएम योगी ने किया योगाभ्यास, स्वास्थ्य शरीर के लिए योग जरूरी-सीएम योगी, अपने जीवन में योग अवश्य अपनाएं- सीएम योगी,योग जीवन का अनुशासन है – सीएम योगी,योग विश्व कल्याण का एक माध्यम है – सीएम, योग से शरीर और मस्तिष्क स्वस्थ होता है-सीएम, मन की शुद्धि के लिए योग जरूरी है- सीएम, हजारों वर्षों से योग हमारा हिस्सा है –सीएम, योग मन को केन्द्रित करने का माध्यम है- सीएम, योग से तमाम तरह की समस्याएं हल होती हैं- CM, भारत की ऋषि परंपरा का उपहार है योग – सीएम , योग मन को केन्द्रित करने का माध्यम है – सीएम, योगरूपी परंपरा पर हमें गर्व है – सीएम योगी , भारत ने योग को पूरे विश्व में पहुंचाया – सीएम.

➡️रामपुर- अब्दुल्ला आजम के मामले में कोर्ट में सुनवाई आज, 2 जन्म प्रमाणपत्र केस में आज होगी सुनवाई, अब्दुल्ला आजम की MP-MLA कोर्ट में होगी सुनवाई,आजम खान समेत पत्नी बेटा हैं केस में अभियुक्त, अब्दुल्ला के गवाह आज कोर्ट में आकर देंगे गवाही, BJP विधायक आकाश सक्सेना ने दर्ज कराया था केस.

➡️बस्ती- फिल्म आदिपुरुष को लेकर बोले सांसद हरीश द्विवेदी,देश के करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं-सांसद ,ऐसे डायलॉग को हटा लेना चाहिए- बीजेपी सांसद ,गीता प्रेस को शांति पुरस्कार दिए जाने के विरोध पर बोले,गीता प्रेस ने सैकड़ों लोगों को जागरूक किया- सांसद ,गीता प्रेस को शांति पुरस्कार दिए जाने का स्वागत-सांसद.

➡️मथुरा- पुलिस,एसओजी टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़, मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक अन्य बदमाश को भी लगी गोली, मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश के पैर में लगी गोली, इलाज के लिए निजी अस्पताल में कराया भर्ती, जैंत थाना क्षेत्र के रामताल रोड पर हुई मुठभेड़, 2 तमंचा,6 कारतूस, लूटा हुआ फोन, बाइक बरामद.

➡️लखीमपुर- विश्व योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने किया योग , केंद्रीय मंत्री ने योग दिवस के मौके पर योग किया, आज उत्साह के साथ योग दिवस मना रहे-अजय, ‘योग के माध्यम से पूरी दुनिया को संदेश दिया है’, ‘योग का स्थान मनुष्य के जीवन में जो था वो बढ़ा है’, ‘योग के माध्यम से दुनियाभर में बेहतर संदेश गया है’ , संयुक्त राष्ट्र में भी आयोजन किया जा रहा-अजय.

➡️नोएडा- फेस टू इलाके के होजरी कॉम्प्लेक्स में लगी आग, प्लास्टिक की मोल्डिंग बनने की फैक्ट्री में आग, दमकल की 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, आग लगने से फैक्ट्री का लाखों का सामान जला, नोएडा के फेस-2 इलाके के होजरी कॉम्प्लेक्स की घटना.

➡️एटा- मिट्टी की ढांग के नीचे दबकर दो बच्चों की मौत का मामला, भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आरोप, जिलाधिकारी और एसडीएम पर लगाए गंभीर आरोप , अवैध खनन कराने का लगाया गंभीर आरोप, खेतो में हुए अवैध खनन की वजह से हुए थे गहरे गड्ढे- भानु , जलेसर एसडीएम,जिलाधिकारी पर लगाए भ्रष्टाचार का आरोप , अवैध खनन की वजह से हुई दो मासूम बच्चों की मौत- भानु, मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की दी चेतावनी, सकरौली के बाकलपुर में कल दो बच्चों की हुई थी मौत.

➡️कन्नौज- पूर्व प्रधान हत्याकांड के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में एक हत्यारोपी को लगी गोली , घायल आरोपी को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, सदर कोतवाली क्षेत्र के कटरी इलाके में हुई मुठभेड़, पूर्व प्रधान हत्याकांड में 3 आरोपी हो चुके गिरफ्तार , तीनों अगल-अगल मुठभेड़ के दौरान हुए गिरफ्तार.

➡️रामपुर- अब्दुल्ला आजम के मामले में कोर्ट में सुनवाई आज, 2 जन्म प्रमाणपत्र केस में आज होगी सुनवाई, अब्दुल्ला आजम की MP-MLA कोर्ट में होगी सुनवाई, आजम खान समेत पत्नी बेटा हैं केस में अभियुक्त,अब्दुल्ला के गवाह आज कोर्ट में आकर देंगे गवाही, BJP विधायक आकाश सक्सेना ने दर्ज कराया था केस.

➡️कौशाम्बी- शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर गोदाम में लगी आग,डेढ़ करोड़ का फर्नीचर एवं अन्य सामान जला,गोदाम के पास निजी अस्पताल भी चपेट में आया ,रेस्क्यू कर मरीजों को बचाया गया ,फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर पाया काबू,आग से बाहर खड़े कई वाहन भी जलकर राख,मंझनपुर क्षेत्र के जिला अस्पताल रोड का मामला.

➡️सम्भल- माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने किया योग, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया , आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरा देश मना रहा, भारत के साथ पूरा विश्व मना रहा योग दिवस-मंत्री , योग से शरीर रहता है निरोग और स्वस्थ- मंत्री.

➡️नोएडा- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया योगाभ्यास, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्मृति ईरानी ने किया योग, नोएडा स्टेडियम में स्मृति ईरानी ने किया योग,स्मृति ईरानी ने सामूहिक योगाभ्यास किया, स्मृति ईरानी ने योग दिवस की शुभकामनाएं दी.

➡️अमेठी- विधायक सुरेश पासी जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचे, विधायक सुरेश पासी ने योग कार्यक्रम में लिया हिस्सा,गौरीगंज में योगा दिवस पर आयोजित योग कार्यक्रम,जिलास्तरीय अधिकारियों ने किया योगाभ्यास.

➡️सोनभद्र- रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी,हादसे में लगभग 40 यात्री हुए घायल,सभी यात्रियों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, राबर्ट्सगंज क्षेत्र के मारकुंडी घाटी की घटना.

➡️कानपुर – मेडिकल छात्रा की इलाज के दौरान मौत, MBBS की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, GSVM मेडिकल कॉलेज में MBBS द्वितीय की थी छात्रा, 17 जून को छात्रा को भर्ती कराया गया था.

➡️हापुड़- हापुड़ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हुई शुरुआत, भारी संख्या में लोग योगा करने पहुंचे , योग करने का लोगों में दिख रहा काफी उत्साह,योग दिवस पर महिला और पुरुष कर रहे योगा.

➡️आगरा- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ, एकलव्य स्टेडियम में मंत्री ए.के शर्मा ने किया योग , केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल साथ में रहे मौजूद, CP आगरा प्रीतिंदर सिंह,डीएम योगा अभियास में रहे मौजूद, एकलव्य स्टेडियम के हॉकी ग्राउंड में कार्यक्रम हुआ.

➡️कन्नौज- विश्व योग दिवस पर पुलिस लाइन में योग कार्यक्रम, पुलिस लाइन में मंत्री असीम अरुण ने किया योग, योगाभ्यास में डीएम और एसपी भी हुए शामिल, जिले के अधिकारियों,कर्मचारियों ने भी किया योग, पुलिस लाइन मीटिंग हाल में आयोजित हुआ आयोजन.

➡️प्रयगाराज- योग दिवस पर अलग-अलग स्थानों पर हुआ योग, संगम के परेड ग्राउंड पर सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन,प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों में भारी उत्साह.

➡️कासगंज- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम हुआ , शहर के सूरज प्रसाद डागा इंटर कॉलेज में योग , विधानसभा परिषद सदस्य रजनीकांत माहेश्वरी ने किया योग , सांसद राजवीर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया योग.

➡️हरिद्वार- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया योगाभ्यास,पतंजलि योगपीठ में सीएम धामी ने किया योग,बाबा रामदेव के साथ सीएम धामी ने किया योग,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर धामी ने किया योग,प्रदेश कि जनता को योग दिवस की बधाई-धामी,’उत्तराखंड को योग क्षेत्र में बढ़ाने का प्रयास करेंगे’,’आध्यात्मिक, सांस्कृतिक के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का प्रयास’.

➡️दिल्ली- पटना की बैठक से पहले सीएम केजरीवाल को चिट्ठी,अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी नेताओं को लिखी चिट्ठी,केजरीवाल ने पत्र में विपक्षी नेताओं से किया आग्रह,23 जून को बिहार में विपक्षी पार्टियों की मीटिंग होगी,’बैठक में अध्यादेश को संसद में हराने पर पहले चर्चा हो’,दिल्ली का अध्यादेश एक प्रयोग-सीएम अरविंद केजरीवाल,अध्यादेश लागू होने पर दिल्ली से जनतंत्र खत्म होगा-केजरीवाल,’दिल्ली के बाद अन्य राज्यों से जनतंत्र खत्म किया जाएगा’,’वह दिन दूर नहीं जब पीएम सभी राज्य सरकारें चलाएंगे’,’राज्यपालों-एलजी से सभी राज्य सरकारें चलाएंगे पीएम’.

➡️दिल्ली- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री ने किया योग,,स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एम्स में योग किया,डॉक्टर्स, नर्स और एम्स कर्मचारियों ने भी योग किया,साइकिल चलाकर स्वास्थ्य मंत्री एम्स अस्पताल पहुंचे,हर दिन की सुबह की शुरुआत योग से होनी चाहिए-मंत्री.

➡️दिल्ली- 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज, अमेरिका में योग कार्यक्रम में शामिल होंगे PM,आज UN मुख्यालय में योग करेंगे पीएम मोदी, शाम 5.30 बजे UN मुख्यालय में योग करेंगे पीएम.

Related Articles

Back to top button