GONDAकरनैलगंज परसपुर

गोंडा : सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के नौ वर्ष पूर्ण होने पर किया लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन

गोण्डा : परसपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कडरू गांव में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा , सुशासन और गरीब कल्याण के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि करनैलगंज विधायक अजय सिंह विशिष्ट अतिथि भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विद्या भूषण द्विवेदी ,राजेश राय चंदानी,संदीप सिंह व वासुदेव सिंह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीन दयाल के चित्रों पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलन करके किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश राय चंदानी ने किया। मुख्य अतिथि अजय सिंह ने नौ वर्ष के शासन की भाजपा की उपलब्धियों पर चर्चा की उन्होंने कहा कि भाजपा ने कई गरीब जन कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा गरीबो को लाभ पहुचाया है भाजपा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए किसानों को किसान सम्मान निधि दे रही है , गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस सिलेंडर दिया,खाद्य सुरक्षा के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त में राशन उपलब्ध करवा रही है,आयुष्मान योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों का आयुष्मान कार्ड बना कर उन्हें साल में पांच लाख तक के इलाज के खर्चे दे रही है,वही विद्या भूषण द्विवेदी ने कहा कि 2014 के पहले सरकार पोलियो की वैक्सीन के लिए भी दूसरे देशों पर निर्भर थी वही कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी में मोदी सरकार ने डॉक्टरों की सुविधाएं उपलब्ध करवा कर कोरोना की वैक्सीन बनाकर भारत ही नही बल्कि अन्य देशों को भी कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध करवाई। करनैलगंज विधान सभा मे लगभग दो सौ गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री/प्रधानमंत्री राहत कोष चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी गयी।अंत मे राजेश राय चंदानी ने कार्यक्रम में आये हुए जनों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की । इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री व करनैलगंज विधान सभा संयोजक संदीप सिंह मोनू, परसपुर नगर पंचायत अध्यक्ष वासुदेव सिंह,मंडल अध्यक्ष सरयू कुँवर बहादुर सिंह,देवनाथ सविता,आशीष सोनी,अन्नू बाबा,अरुण शुक्ला,विनोद सिंह गुडडू, इतेंद्र सिंह गुड्डू,मन मोहन सिंह,सतीश मिश्रा,कुट्टू सिंह,बृजेश सिंह,अजीत सिंह,राम सिंह,नितिन राठौर,आनंद सिंह,ठाकुर प्रसाद,शिव प्रसाद सिंह गुरेटी,विक्की सिंह,गोलू सिंह कलहंस,राकेश सिंह,मनोज सिंह,धीरेंद्र सिंह,चिंटू सिंह,पवन पाण्डेय सैकड़ो लाभार्थी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button