GONDAकरनैलगंज परसपुर

गोंडा : पालतू कुत्ते के हमले से युवक घायल

गोंडा (करनैलगंज ) करनैलगंज थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कर्नलगंज ग्रामीण के मजरा बरवलिया निवासी सतीश कुमार सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के एक व्यक्ति ने खतरनाक कुत्ता पाल रखा है। जिसे बांधकर रखने के बजाय खोल दिया जाता है। सोमवार को कुत्ता खुला घूम रहा था, उसी बीच पहुंचे उसके पुत्र धनंजय के ऊपर कुत्ते ने हमला कर दिया। ज़ब तक लोग पहुंचे और बचाव किये तब धनंजय गंभीर रूप से घायल हो चुका था। आरोप है कि वह शिकायत करने गया जहां कुत्ता पालक गाली व जान से मार देने की धमकी देते हुये हमलावर फरार हो गए। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button