GONDAउत्तरप्रदेशउमरी बेगमगंजकरनैलगंज परसपुरतरबगंज गोंडा

गोंडा : दिव्यांगजन आधार सत्यापित कराएं , नही करने पर रुकेगी पेंशन

दिव्यांगजन आधार सत्यापित कराएं, नहीं करने पर रूकेगी पेंशन

दिव्यांग पेंशन धारक पोर्टल पर अपना आधार सत्यापित करें

पोर्टल पर आधार सत्यापित कराएं अन्यथा रुक सकती है पेंशन

पेंशन जारी रखने के लिए आधार को कराएं सत्यापित

गोंडा : जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि जनपद में दिव्यांग भरण पोषण अनुदान दिव्यांग पेंशन तथा कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे सभी लाभार्थियों को अपना आधार पोर्टल पर सत्यापित कराना होगा। लाभार्थी किसी भी जनसेवा केंद्र अथवा लोकवाणी या स्मार्टफोन द्वारा विभाग के पोर्टल www.sspy-up.gov.in पर लॉग इन करके अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करते हुए अपना आधार सत्यापन करा सकते है यदि किसी दिव्यांगजन को ऑनलाइन आधार सत्यापन में कोई परेशानी आ रही हो तो वह किसी भी कार्य दिवस में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आधार स्थापित करा सकते हैं दिव्यांग जनों द्वारा अपनी पेंशन में आधार सत्यापित नहीं कराने पर किश्त का भुगतान निदेशालय द्वारा रोक दिया जाएगा।_

Related Articles

Back to top button