दिल्ली।
▶️नया संसद भवन संस्कृति व आधुनिक सपनों का संगम
▶️10 दिसंबर 2020 को पीएम मोदी ने रखी थी नींव
▶️बढ़ती जरूरतों के लिहाज से मौजूदा संसद भवन अपर्याप्त
▶️64500 वर्ग मीटर में फैला चार मंजिला भवन
▶️9500 किलो वजनी अशोक स्तंभ शिखर पर
▶️971 करोड़ रुपए में हुआ है नए संसद भवन का निर्माण
▶️नए संसद भवन में लगे पत्थर राजस्थान के
▶️यूपी के मिर्जापुर का गलीचा लगाया गया
▶️लकड़ी महाराष्ट्र के नागपुर व स्टील संरचना दमन व दीव की
▶️सेंगोल लोकसभा स्पीकर के बगल में स्थापित होगा
▶️ओडुवर गाएंगे प्राचीन शिव भजन
▶️भवन में लोकसभा के 888 सदस्यों की बैठने की व्यवस्था
▶️साथ ही राज्यसभा के 384 सदस्यों की भी बैठने की व्यवस्था
▶️लोकसभा कक्ष में 1280 सदस्य बैठ सकते हैं
▶️हर सीट पर डिजिटल सिस्टम और टच स्क्रीन फीचर
▶️दोनों सदनों में हर सीट पर दो सदस्यों की बैठने की व्यवस्था
▶️भवन में तीन मुख्य द्वार हैं
▶️ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार हैं नाम.