
परसपुर ( गोंडा ) : जनपद गोंडा के कई इलाकों में शनिवार दोपहर लगभग 2 बजे अचानक तेज आंधी व तूफान के साथ-साथ तेज बारिश हुई तथा बर्फबारी भी हुई जिससे ठंडक भी बढ़ गई सभी जगह पूरी तरह सन्नाटा छा गया।
बताते चलें कि बृहस्पतिवार और शुक्रवार को सुबह बारिश हुई थी तेज हवा भी चला था लेकिन शनिवार दोपहर लगभग 2 बजे अचानक बदली छाई और तेज आंधी तूफान के साथ शुरू हुई बारिश इस दौरान बर्फबारी भी हुई काफी संख्या में छोटे-छोटे बर्फ के टुकड़े भी गिरे । कई जगहों पर बिजली के खंभे तार टूट कर सड़क पर गिरा एवं पेड़ भी तेज आंधी में गिरने से आवागमन बाधित हो गया जिसके साथ साथ बिजली भी गुल हो गई।
जहां इस बारिश से किसानों को फायदा हुआ है वहीं दुकानदारों को नुकसान भी हुआ है फिलहाल समाचार लिखे जाने तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है पूरे जिले में तेज आंधी तूफान के साथ शुरू हुई बारिश के साथ बर्फबारी हुई और इस दौरान सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई दिया लोग जहां के तहां ठहर गए आंधी और बारिश के साथ साथ ठंडक भी बढ़ गई।