
ईडी ने संजय सिंह के सहकर्मी अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के आवास पर रेड मारी है।दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईडी ने उनके करीबियों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है। दिल्ली की शराब नीति मामले में यह छापेमारी की जा रही है।