छ: गांवों 227 किसानों ने दर्ज कराई समस्याएं, एक दर्जन का समाधान।
कृषि व डाक के अलावां नहीं पहुंचे अन्य विभागों के कर्मचारी।
अमानीगंज।
विकासखंड के 6 गांवों में सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए बैठकें की गई। जिसमें 227 किसानों ने अपनी समस्याएं दर्ज कराई। सर्वर की समस्या के कारण मौके पर अधिकांश शिकायतों का समाधान नहीं हो सका। केवल खाते संबंधी दिक्कतों के समाधान के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाते खोले गए।
अमानीगंज के कृषि गोदाम प्रभारी शत्रुघ्न पांडे ने बताया कि विकासखंड के गड़ौली, कंजी, कोटिया, खंडासा, पूरा उर्फ सुमेरपुर व रायपट्टी गांव में बैठके की गई। जिसमें कृषि विभाग के प्रतिनिधि व डाक विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में राजस्व, विकास, बैंक सहित कई अन्य विभागों को सम्मिलित होना था लेकिन अधिकांश स्थानों पर केवल कृषि विभाग के कर्मचारी व पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी ही मौजूद रहे। बैठकों में 227 किसानों ने समस्याएं दर्ज कराई जिसमें से लगभग एक दर्जन खाते संबंधी शिकायतों का निस्तारण इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवा कर कराया गया। नेटवर्क व सर्वर की समस्याओं के कारण अन्य शिकायतों का निस्तारण मौके पर नहीं कराया गया है। किसानों से संबंधित दस्तावेज लिए गए हैं उनका निस्तारण कराया जाएगा।