शेखर न्यूज़ पर प्रमुख खबरें
➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️
लखनऊ l उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने विशेष सचिव ऋषिकेश दुबे ने किया स्थानांतरण ।
➡️लखनऊ l उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दोनों सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया l
पदमसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया l
➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में एनकॉर्ड राज्य स्तरीय समिति की बैठक,केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी बैठक में शामिल रहे,बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा- निर्देश दिए,समाज के दुश्मन हैं ड्रग माफिया, पूरे नेटवर्क का हो खात्मा-CM,ड्रग्स के अवैध कारोबार के खिलाफ तेज होगा अभियान-CM,अवैध कारोबार में संलिप्त मिले तो होगी कुर्की- सीएम योगी,नशा करने वालों के पुनर्वास पर करें फोकस- सीएम योगी,एनडीपीएस मामलों की होगी फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई-CM,गठित होंगे विशेष न्यायालय- मुख्यमंत्री योगी,नशे के खिलाफ प्रदेशव्यापी जागरूकता अभियान चलाएं-CM,पं. दीनदयाल जयंती से गांधी जयंती तक चलेगा अभियान,गोरखपुर में होगा एनसीबी का नया जोनल ऑफिस,झांसी, सहारनपुर,गाजीपुर में शीघ्र खुलेंगे एएनटीएफ थाने, संवेदनशील जिलों में बढ़ाएं सतर्कता और इंटेलिजेन्स-मुख्यमंत्री, मंडल मुख्यालयों पर खुलेंगे पुनर्वास केंद्र- सीएम योगी.
➡️लखनऊ- मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर होंगे कार्यक्रम,बीजेपी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करेगी,30 मई से 30 जून तक कार्यक्रम आयोजित होंगे,जनसम्पर्क का अभियान भी चलाया जाएगा,17 मई को नोएडा में पश्चिम क्षेत्र के कार्यसमिति की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी बैठर का उद्घाटन करेंगे,बैठक का समापन प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह करेंगे,काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न होगी,प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह बैठक का करेंगे उद्घाटन,ब्रज व गोरखपुर क्षेत्र की बैठक 18 मई को होगी,कानपुर,अवध क्षेत्र की बैठक 19 मई को आयोजित होगी,प्रदेश महामंत्री संजय राय ने दी जानकारी,प्रदेश की प्रत्येक लोकसभा में जनसभाएं आयोजित होंगी, जिला स्तर पर प्रबुद्ध सम्मेलनों का आयोजन होगा,प्रत्येक विधानसभा में लाभार्थियों के सम्मेलन होंगे,20-21 मई को जिला कार्यसमिति की बैठकें होंगी,मंडल कार्यसमिति की बैठकें 22, 23 और 24 मई को.
➡️लखनऊ- स्वास्थ्य विभाग में लापरवारी पर एक्शन जारी,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की बड़ी कार्रवाई, गलत इलाज की शिकायत पर मुकदमा हुआ दर्ज,डिप्टी सीएम ने मामले की जांच के दिए निर्देश,गलत इलाज से बच्ची ने पैर गंवाया, मुकदमा दर्ज,बहराइच में झोलाछाप के गलत इलाज से फैला संक्रमण,जिलाधिकारी और सीएमओ करेंगे मामले की जांच, झोलाछाप के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए, आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.
➡️लखनऊ- सपा की नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष पर केस,नवनिर्वाचित चेयरमैन पर बिजली चोरी का मुकदमा, अमेठी नगर पंचायत अध्यक्ष शहनाज बानो पर केस,सुबह अभियान के दौरान पकड़ी गई थी बिजली चोरी,अधीशासी अभियंता के नेतृत्व में चला था अभियान,अन्य और 12 उपभोक्ताओं पर भी दर्ज हुआ मुकदमा.
➡️लखनऊ- यूपी के 11 नगर निगमों में बनेंगे ‘ना थ्रो-ना थ्रो’ ट्रिपल आर सेंटर,स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) द्वारा की गई पहल,मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान के तहत की पहल,आगामी 20 मई से 5 जून तक अभियान चलाया जाएगा,ट्रिपल आर सेंटर खोलने का लिया गया फैसला,रिड्यूस, रियूज एंड रिसायकल के सिद्धांत पर खुलेंगे सेंटर.
➡️लखनऊ- दस्तावेज से छेड़छाड़ का आरोप, डॉक्टर निलंबित,विभाग की छवि धूमिल करने पर भी गिरी गाज,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर कार्रवाई,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को किया निलंबित,वित्तीय अनियमितता,खराब कार्यशैली के आरोप हैं.
➡️बहराइच- डॉक्टर के गलत इलाज से काटना पड़ा, 8 वर्षीय बच्ची का पैर,हादसे में लगी चोट पर डॉक्टर ने चढ़ाया था गलत प्लास्टर,पीड़ितों ने डीएम से लगाई थी न्याय की गुहार,मामले का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया संज्ञान,आरोपी डॉक्टर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज,डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी,हॉस्पिटल को सील करने की कही बात,रामपुर पॉलिक्लिनिक एंड हेल्थ केयर सेंटर का मामला,थाना खैरीघाट क्षेत्र के रामपुर चौराहे में स्थित सेंटर.
➡️कानपुर- हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान शिशु की मौत का मामला, ऑर्किड हॉस्पिटल के खिलाफ धरने पर बैठे परिजन,2 माह से पुलिस, स्वास्थ्य विभाग दे रहा महज आश्वासन,कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठा बेबस पिता,2 माह बाद भी ऑर्किड हॉस्पिटल पर नही हुई कार्रवाई,डॉ. पवन शर्मा मानकविहीन तरीके से चला रहा हॉस्पिटल,पहले भी इलाज में लापरवाही से हो चुकी कई मौतें,बिधनू थाना क्षेत्र के द्विवेदी नगर स्थित है हॉस्पिटल.
➡️गोरखपुर- पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का निधन,90 साल की उम्र में हरिशंकर तिवारी का निधन,लंबे समय से बीमार चल रहे थे हरिशंकर तिवारी,चिल्लूपार से कई बार विधायक रहे हरिशंकर तिवारी,विभिन्न सरकारों में मंत्री भी रहे हरिशंकर तिवारी,गोरखपुर स्थित अपने आवास पर ली अंतिम सांस.
➡️हरदोई- तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई,हादसे में बाइक सवार दो लोगों की हुई मौत,घर से बाजार जाते समय हुआ सड़क हादसा,कछौना क्षेत्र के हथौड़ा चौराहे के पास की घटना.
➡️जालौन- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक युवक की मौत, 3 लोग घायल,सभी घायल जिला अस्पताल उरई में भर्ती,जालौन के रेढ़र थानां क्षेत्र की घटना l