आज दिनांक 07-11 -2021 का पंचांग और भविष्य फल और साथ-साथ जाने आज के राशिफल के बारे में क्या कहती है आप की जन्म एवं लग्न कुंडली ज्योतिष के विचार
पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞
⛅ दिनांक – 07 नवंबर 2021
⛅ दिन – रविवार
⛅ विक्रम संवत – 2078
⛅ शक संवत -1943
⛅ अयन – दक्षिणायन
⛅ ऋतु – हेमंत
⛅ मास – कार्तिक
⛅ पक्ष – शुक्ल
⛅ तिथि – तृतीया शाम 04:21 तक तत्पश्चात चतुर्थी
⛅ नक्षत्र – ज्येष्ठा रात्रि 09:05 तक तत्पश्चात मूल
⛅ योग – अतिगण्ड शाम 07:09 तक तत्पश्चात सुकर्मा
⛅ राहुकाल – शाम 04:35 से शाम 06:00 तक
⛅ सूर्योदय – 06:45
⛅ सूर्यास्त – 17:58
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है
⛅ दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण –
💥 विशेष – तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🌷 *बच्चो को कफ हो तो* 🌷
👩👧👦 बच्चों को कफ की प्रधानता होती है | खुश्की होती है….साल में २-३ बार कफ जन्य रोग होते हैं …बच्चे बीमार होते हैं | बच्चो को अदरक का रस और शहद चटायें अथवा हरड और शहद चटा देव अथवा १ तोला ( १० ग्राम ) लहसुन, ५० ग्राम शहद कूटके चटनी बना दें …वो बच्चों को २-२ ग्राम चटावें | बच्चे बढ़िया रहेंगे |
🌷 वास्तु शास्त्र 🌷
🏡 घर में तिजोरी के आसपास और किचन में जूते-चप्पल नहीं लेकर जाना चाहिए। ये आदत आपके लिए कई तरह के नुकसान का कारण बन सकती है।
🌷 सौभाग्य और ऐश्वर्य बढाने हेतु 🌷
🙏🏻 शुक्रवार के दिन जो लोग अपने जीवन में सुख सौभाग्य और ऐश्वर्य को बढ़ाना चाहे वे शुक्रवार का व्रत करें | व्रत मतलब नमक -मिर्च बिना का भोजन ..खीर आदि खा सकते हैं और जप ज्यादा करें |
🌷 करेला कैसे खाये 🌷
➡ हमारे शरीर में छ: रस चाहिए – मीठा, खट्टा, खारा, तीखा, कषाय और कड़वा | पांच रस, खट्टा/खारा/तीखा, तो बहुत खाते हैं लेकिन कड़वा नहीं खाते हैं | कड़वा कुदरत ने करेला बनाया है, लेकिन करेले को निचोड़ के उस की कड़वाहट निकाल देते हैं | करेले का छिलका नहीं उतारना चाहिए और उसका कड़वा रस नहीं निकालना चाहिए | हफ्ते में, पन्द्रह दिन में एक दिन करेला खाना तबियत के लिए अच्छा है |
🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻
💥 🕉️ भारतीय ऋतुएं 🕉️ 💥
✡️ शरद ऋतु
23 अगस्त 2021, सोमवार को प्रातः 03.04 से…. 23 अक्टूबर 2021, शनिवार को प्रातः 10.20 तक…..
✡️ हेमंत ऋतु
23 अक्टूबर 2021, शनिवार को प्रातः 10.20 से…. 21 दिसंबर 2021, मंगलवार को रात्री 09.28 तक…..
✡️ शिशिर ऋतु
21 दिसंबर 2021, मंगलवार को रात्री 09.28 से…. 18 फरवरी 2022, शुक्रवार को रात्री 10.12 तक …..
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन ………सर्वार्थ सिद्धि योग का समय
नवम्बर 3, 2021, बुधवार
06:33 ए एम से 09:58 ए एम
नवम्बर 6, 2021, शनिवार
02:23 ए एम से 06:35 ए एम
नवम्बर 7, 2021, रविवार
09:05 पी एम से 06:37 ए एम, नवम्बर 08
नवम्बर 14, 2021, रविवार
04:31 पी एम से 06:42 ए एम, नवम्बर 15
नवम्बर 16, 2021, मंगलवार
08:15 पी एम से 06:44 ए एम, नवम्बर 17
नवम्बर 20, 2021, शनिवार
06:46 ए एम से 06:47 ए एम, नवम्बर 21
नवम्बर 22, 2021, सोमवार
06:48 ए एम से 10:44 ए एम
नवम्बर 25, 2021, बृहस्पतिवार
06:50 ए एम से 06:50 पी एम
नवम्बर 28, 2021, रविवार
10:06 पी एम से 06:54 ए एम, नवम्बर 29
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
अमृत सिद्धि योग के दिन….. अमृत सिद्धि योग का समय
नवम्बर 16, 2021, मंगलवार
08:15 पी एम से 06:44 ए एम, नवम्बर 17
नवम्बर 20, 2021, शनिवार
06:46 ए एम से 06:47 ए एम, नवम्बर 21
नवम्बर 22, 2021, सोमवार
06:48 ए एम से 10:44 ए एम
नवम्बर 25, 2021, बृहस्पतिवार
06:50 ए एम से 06:50 पी एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
द्विपुष्कर योग के दिन…….द्विपुष्कर योग का समय
नवम्बर 21, 2021, रविवार
07:36 ए एम से 07:47 पी एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
त्रिपुष्कर योग के दिन…….त्रिपुष्कर योग का समय
नवम्बर 2, 2021, मंगलवार
06:32 ए एम से 11:31 ए एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
गुरु पुष्य योग के दिन…….गुरु पुष्य योग का समय
नवम्बर 25, 2021, बृहस्पतिवार
06:50 ए एम से 06:50 पी एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
रवि योग के दिन……..रवि योग का समय
नवम्बर 7, 2021, रविवार
09:05 पी एम से 06:37 ए एम, नवम्बर 08
नवम्बर 8, 2021, सोमवार
06:37 ए एम से 06:49 पी एम
नवम्बर 9, 2021, मंगलवार
05:00 पी एम से 06:38 ए एम, नवम्बर 10
नवम्बर 10, 2021, बुधवार
06:38 ए एम से 03:42 पी एम
नवम्बर 12, 2021, शुक्रवार
02:54 पी एम से 06:41 ए एम, नवम्बर 13
नवम्बर 13, 2021, शनिवार
06:41 ए एम से 06:42 ए एम, नवम्बर 14
नवम्बर 14, 2021, रविवार
06:42 ए एम से 04:31 पी एम
नवम्बर 16, 2021, मंगलवार
08:15 पी एम से 06:44 ए एम, नवम्बर 17
नवम्बर 17, 2021, बुधवार
06:44 ए एम से 10:43 पी एम
नवम्बर 25, 2021, बृहस्पतिवार
06:50 पी एम से 06:51 ए एम, नवम्बर 26
नवम्बर 26, 2021, शुक्रवार
06:51 ए एम से 08:37 पी एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🕉️🌹 ॐ नमः शिवाय 🌹🕉️
💥 नवम्बर 2021, माह के शुभ समय
01 नवंबर 2021- रंभा या रमा एकादशी: कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को रंभा या रमा एकादशी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और तुलसी का पूजन किया जाता है.
02 नवंबर 2021- प्रदोष व्रत, धनतेरस: कार्तिक मास की त्रयोदशी को धनतेरस का दिन मनाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन घर में कोई नई वस्तु खरीदना शुभ होता है.
03 नवंबर 2021- नरक चतुर्दशी, छोटी दीपावली: नरक चतुर्थी को छोटी दिवाली भी कहा जाता है और इस दिन हनुमान जयंती भी है. मान्यता है कि इस दिन अपामार्ग यानि चिचड़ी की पत्तियों को तेल लगाकर जल में डालकर उससे स्नना करना चाहिए. ऐसा करने से नरक से मुक्ति मिलती है.
04 नवंबर 2021- दीपावली, स्नान दान श्राद्ध अमावस्या: कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है.
05 नवंबर 2021- अन्नकूट, गोवर्धनपूजा: गोवर्धनपूजा के दिन अन्नकूट का भोग लगाया जाता है और घरों में गोबर से गोवर्धन भगवान का प्रतीक बनाकर उसकी पूजा होती है.
06 नवंबर 2021- यम द्वितीया, भाई दूज: भाई-बहन के प्यार और विश्वास का ये त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन यमराज और उसकी बहन यमुना की पूजा होती है. बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं.
08 नवंबर 2021- विनायकी चतुर्थी, व्रत सूर्य षष्ठी व्रतारंभ: कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष के चतुर्थी के दिन विनायकी चतुर्थी मनाई जाती है. इस दिन गणपति भगवान का पूजन किया जाता है. इसी दिन से छट पूजा व्रत से पहले खरना भी होता है.
10 नवंबर 2021- छठ पूजा, सूर्य षष्ठी व्रत: देशभर के कई राज्यों में छठ पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन सूर्य भगवान की उपासना की जाती है.
12 नवंबर 2021 – आंवला नवमी: मान्यता है कि इस दिन आंवले की वृक्ष की पूजा करने से अखंड सौभाग्य और संतान प्राप्ति होती है.
15 नवंबर 2021- देवउठनी एकादशी, तुलसी विवाह: हिंदू धर्म में सभी मंगल कार्य देवउठनी एकादशी से ही आरंभ होते हैं. कहा जाता है कि चार महीने की निंद्रा के बाद भगवावन विष्णु देवउठनी एकादशी के दिना जागते हैं.
16 नवंबर 2021- प्रदोष व्रत, चातुर्मास समाप्त: इस व्रत का भौम प्रदोष का व्रत भी कहा जाता है और इस दिन भगवान और माता पार्वती की पूजा—अर्चना की जाती है.
19 नवंबर 2021- स्नान दान कार्तिक पूर्णिमा: इस दिन को गंगा स्नान के नाम से भी जाना जाता है और इस दिन गंगा में स्नान का विशेष महत्व होता है.
23 नवंबर 2021- संकष्टी चतुर्थी: हिंदू पंचांग के अनुसार कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है. इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है.
30 नवंबर 2021- उत्पन्ना एकादशी: हिंदू धर्म में उत्पन्ना एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और इस दिन भगवान विष्णु की पूजा—अर्चना की जाती है.
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
आज दिनांक 07 नवंबर 2021 का पवित्र राशिफल…
मेष राशि –🌷🕉️
आज आपका आत्मविश्वास मजबूत रहेगा और इसी वजह से आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. परिवार में सुख शांति बढ़ेगी और आपको अपने घर में सुख मिलेगा. काम के सिलसिले में भी आज का दिन काफी अच्छा रहेगा और आप आज के दिन को काफी प्रोडक्टिव बनाएंगे. आज के दिन को काफी संतुलित रखेंगे और अपने परिवार पर भी पूरा ध्यान देंगे. मन में खुशी का एहसास होगा. मानसिक तनाव में कमी आएगी. प्रेम जीवन में सुख मिलेगा और शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में थोड़ा सा तनाव बना रहेगा. अपने जीवन साथी से कोई समस्या हो तो उस पर बात करें.
प्रेम जीवन में सुख मिलेगा और शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में थोड़ा सा तनाव बना रहेगा. अपने जीवनसाथी से कोई समस्या हो तो उस पर बात करें.
वृषभ राशि / वृष राशि –🌷🕉️
आज आय के नए स्रोत बनेंगे|ऑफ़िस में किसी बड़े अधिकारी का विशेष सहयोग मिलेगा. दाम्पत्य सम्बन्ध बेहतर होंगे . सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के लिए दिन बेहतरीन है ,लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. सुबह उठकर जॉगिंग पर जाने से दिनभर तरोताजा रहेंगे. आज मेहनत का फल मिलेगा. किसी नए कॉन्टैक्ट से आपको फायदा होगा. लोगों को आपकी उदारता पसंद आयेगी. आपकी मेहनत रंग लायेगी लेकिन किसी अपने की बेरुखी आप को हर्ट कर देगी.
वृषभ राशि के जो जातक रिलेशनशिप में हैं उनका लव पार्टनर आज उन्हें विवाह के लिए प्रपोज कर सकता है. वहीं इस राशि जो लोग विवाहित हैं उन्हें आज वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियों को सुधारने का मौका मिलेगा.
मिथुन राशि –🌷🕉️
आज आपका मन भटक सकता है. कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. आप अपने प्रेमी व किसी और के बीच खुद को भावनात्मक तौर पर उलझन में महसूस कर सकते हैं. ऑफिस में काम ज्यादा हो सकता है. आप निवेश का मन बना सकते हैं. सोचे हुए काम आज ही शुरू कर लें. धन के आगमन की संभावना रहेगी. बिजनेसमैन लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहने वाला है.
प्यार के मामले में आज आपका दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है. अकेले में पार्टनर के साथ समय बिताने को मिल सकता है. इस तरह रोमांटिक बातें तो होंगी ही साथ ही साथ एक दूसरे के करीब आने का मौका भी मिलेगा. यह करीबियां आपके बीच की गलतफहमी को खत्म करेगी.
कर्क राशि –🌷🕉️
आज का दिन अनुकूल रहेगा जिससे आपके मन में हर्ष उत्पन्न होगा. शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में आज प्रेम रहेगा और प्रेम जीवन जीने वालों को कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. आप अपने विरोधियों पर हावी रहेंगे. प्रेम पूर्वक संतान से व्यवहार करेंगे. काम के सिलसिले में आपकी कार्यकुशलता आपको अच्छे नतीजे दिलवाएगी. आपका साहस बढ़ेगा और आप चुनौतियों से लड़ने में कामयाब रहेंगे. इनकम सामान्य रहेगी इसलिए खर्चों पर थोड़ा लगाम लगा कर रखें.
जिन जातकों की लव लाइफ लंबी है, उनके रिश्तों में और भी मधुरता आएगी. अविवाहित लोगों को शादी के लिए परिवार के लोगों का दबाव बना रहेगा. वैवाहिक जीवन में साथी के साथ कड़वी बात से आपसी प्यार कम होता नजर आएगा.
सिंह राशि –🌷🕉️
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. कोई भी काम करते समय अपने मन को शांत रखें, काम आसान होंगे. अपने ही नजदीकी लोगों के व्यवहार से आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है. किसी से बिना सोचे-समझे मन की बात शेयर करने से बचें. कोई आपका फायदा उठा सकता है. जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है. छोटे बच्चों को पेन गिफ्ट करें, आपके काम सही तरीके से पूरे होंगे.
दांपत्य जीवन में तनाव रहेगा लेकिन प्रेम जीवन जीने वालों को सुखद नतीजे मिलेंगे और प्रिय के साथ गपशप करने का मौका भी मिलेगा.
कन्या राशि –🌷🕉️
आज धन निवेश में लाभ होगा. किन्तु नौकरी के क्षेत्रों में कुछ विवादों की स्थिति होगी. आज आप जीवन के सभी क्षेत्रों में सुधार पाएंगे और आपकी यश की सहज प्रगति होगी. व्यवसाय में उन्नति और आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार संभव है. पढ़ाई लिखाई में मन नहीं लगेगा. दूसरों को अपने विचारों से सहमत करवाने में आप परेशानी महसूस कर सकते हैं. बीपी के रोगी सावधानी बरतें. किसी ऐसे रिश्तेदार के यहां से निमंत्रण आ सकता है, जहां आप बहुत दिनों से न जा पाये हों.
कन्या राशि के जो जातक सिंगल हैं और अगर वह अपने मन की बात किसी से कहना चाहते हैं तो कह दें अन्यथा देर हो सकती है. वहीं इस राशि के जो लोग विवाहित हैं उन्हें आज जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखना चाहिए.
तुला राशि -🌷🕉️
आज दिल में खुशी और घर में रौनक रहेगी. पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा और परिवार के लोगों में अच्छा तालमेल होगा. आपको सुख मिलेगा. किसी नए कार्य का विचार कर सकते हैं. घर की साफ सफाई पर ध्यान देंगे. काम के सिलसिले में भी अनुकूल स्थितियां रहेंगी. आपका ट्रांसफर होने के योग बन सकते हैं. यात्रा करने से बचें. अपने सहयोगियों पर अधिक विश्वास ना करें. गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा. प्रेम जीवन जीने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे लेकिन शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन तनावपूर्ण रहेगा जीवनसाथी किसी बात को लेकर जिद पकड़ सकता है.
इस राशि की महिलाएं आज अपने पति के लिए डिनर डेट प्लान कर सकती है. पति भी उनके इस सरप्राइज़ से खुश होंगे और अपना काम का सारा स्ट्रेस भूल जाएंगे. लवमेट्स आज किसी पार्क में एक दूसरे के साथ समस बिता सकते हैं.
वृश्चिक राशि –🌷🕉️
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा. आपको नौकरी के लिए अच्छी खबर मिल सकती है. आपको किसी मनपसंद कंपनी में इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है. लेखकों के लिए आज का दिन बहुत बढ़िया है. आपका करियर नये रूप में उभर सकता है. आपका व्यक्तित्व निखर सकता है. लव पार्टनर से सहयोग मिल सकता है. गणेश जी को लड्डू चढ़ाएं, जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा.
आज लव लाइफ में नीरसता महसूस कर सकते हैं. प्रेमिका से अधिक बातचीत करना हानिकारक साबित हो सकता है. वैवाहिक जीवन में पारिवारिक जनों का हस्तक्षेप बर्दास्त नहीं करेंगे. अविवाहित लोग शादी करने का विचार कर सकते हैं.
धनु राशि –🌷🕉️
आज धन का आगमन हो सकता है. मन में नवीनतम वस्तु के बारे में जानने की इच्छा होगी. कार्यस्थल पर जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें. आमदनी निरंतर बनी हुई है लेकिन खर्चे भी बने रहेंगे. आध्यात्मिकता और ईश्वरभक्ति ही आप को सहायता देगी. आज प्रेमी के साथ को बहस करने से बचें. वाणी में सौम्यता रहेगी. परन्तु स्वभाव में चिड़चिड़ापन भी हो सकता है. वाहन के रखरखाव पर खर्च बढ़ सकते हैं. जीवन साथी का सहयोग आपको एक नई ऊर्जा देगा.
शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. जीवनसाथी को समझ पाने में आपको कुछ दिक्कत होगी जिससे आपके बीच विरोधाभास बढ़ सकता है.
मकर राशि -🌷🕉️
आज बहुत समय बाद अच्छा महसूस करेंगे. तनाव से मुक्ति मिलेगी. आवश्यक खर्च करेंगे. व्यर्थ के खर्चों से मुक्ति मिलेगी. प्रेम जीवन में खुशनुमा पल आएंगे. आपका प्रिय आपका साथ देगा और एक दूसरे को अच्छे से समझेंगे. शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में आज का दिन बढ़िया रहेगा. संतान भी तरक्की करेगी और काम के सिलसिले में आपको भी बेहतरीन नतीजे हाथ लगेंगे. आपके पास आपकी प्रशंसा कर सकते हैं और मैनेजमेंट को आपका काम अच्छे से नजर आएगा जिससे आपको कोई इंसेंटिव मिल सकता है.
मकर राशि के जो जातक रिलेशनशिप में है वह अपनी बातों से प्रेमी का दिल जीत लेंगे. वहीं इस राशि के जो लोग विवाहित हैं उनका जीवनसाथी वैवाहिक रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए पूरा सहयोग करेगा.
कुंभ राशि –🌷🕉️
आपका मन रचनात्मक कार्यों की तरफ होगा. आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा.आपके मन की इच्छाएं पूरी होगी. आर्थिक मामलों में लाभ मिलेगा. आप अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए नये कदम उठायेंगे. स्थिति आपके पक्ष में रहेगी. संतान से कोई खुशखबरी मिलेगी. किसी अनजान व्यक्ति की मदद करके अच्छा लगेगा. घर के मंदिर में घी का दीपक जलाएं, आपकी इच्छाएं पूर्ण होगी.
आज पिछली बातों को लेकर अपने पार्टनर से बहस न करें. वरना ये बहस बड़े विवाद का रूप ले सकत है. पति-पत्नी के बीच भी आज छोटी-मोटी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं. मगर शाम ये मतभेद खत्म होगा. साथ में बिताने से एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को महसूस करेंगे और प्यार का इकरार भो होगा.
मीन राशि –🌷🕉️
मीन राशि के कारोबारियों को अच्छा धनलाभ होगा. आप पिछले कुछ दिनों से अधिक गुस्सा कर रहे हैं लेकिन इस गुस्से से आप अपना ही नुकसान करेंगे. इसलिए अपने हृदय में प्रेम को स्थान दें. आज के दिन यात्रा आपके कार्यक्रम में शामिल हो सकती है. इसके लिए आप तैयार रहें. नौकरी में कार्यभार में वृद्धि हो सकती है. कार्यक्षेत्र को ध्यान में रखते हुए आप नए लोगों से मिल सकते हैं. माता से वैचारिक मतभेद बढ़ सकते हैं. क्रोध की अधिकता रहेगी.
आज आपके लव लाइफ की गति धीमी रहने वाली है. हालांकि पार्टनर के प्रति दिल में प्यार रहेगा लेकिन यह खुलकर सामने नहीं आ सकेगा. पारिवारिक जीवन में पत्नी का साथ मिलता रहेगा.
विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।
नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷