अयोध्या।
अयोध्या की टॉपर मस्कत नूर ने टॉप करने का श्रेय दिया अल्लाह को, फिर मां-बाप और शिक्षकों को, पिता है मदरसे में शिक्षक, शहर के मस्जिदों में करते हैं तकरीर, शुरुआती पढ़ाई हुई मदरसे में फिर कनौसा कान्वेंट में हुआ एडमिशन, उत्तर प्रदेश में मिला दूसरा स्थान, 97.83 % अंक पाकर राम नगरी का नाम किया रोशन। शहर के हसनु कटरा की रहने वाली है टॉपर मस्कत नूर।