उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद की धरती से भी होकर निकलेगी मां अन्नपूर्णा की शोभायात्रा

कनाडा में शोध के दौरान मिली मां अन्नपूर्णा मूर्ति की शोभायात्रा गाजियाबाद जिले से होते हुए जाएगी से गुजरेगी। सोरोंजी तू कर तू कर शु कार क्षेत्र में शोभायात्रा में शामिल टोली विश्राम करेगी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी साझा की और अपर मुख्य सचिव गृह ने प्रशासन को पत्र भेजकर तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं।
कनाडा के विश्व विद्यालय में शोध के दौरान मां अन्नपूर्णा की मूर्ति मिली है। यह मूर्ति दिल्ली पहुंचेगी। 11 नवंबर को मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को दिल्ली से एक शोभायात्रा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के तीर्थों में भ्रमण करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है कि शोभायात्रा दिल्ली से गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस होते हुए काशी तक पहुंचेगी। यह सौभाग्य का विषय है कि 11 नवंबर को मां अन्नपूर्णा की मूर्ति शोभायात्रा दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए पहुंचेगी। जिसका प्रथम विश्राम कासगंज जिले के तीर्थस्थल सोरोंजी में होगा। मुख्यमंत्री के ट्वीट के अलावा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रशासन को पत्र भेजकर तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम, तहसीलदार ने किया निरीक्षण
एसडीएम पंकज कुमार, तहसीलदार अजय कुमार ने यात्रा के संबंध में तैयारियां शुरू करते हुए तीर्थनगरी सोरोंजी का निरीक्षण किया। यहां पुरातत्व विभाग की सूची में शामिल सीतराम मंदिर में व्यवस्थाएं देखी हैं। प्रशासन तीर्थनगरी में उस प्रमुख मंदिर पर मूर्ति शोभायात्रा की टोली को विश्राम कराएगा जो सबसे प्राचीन होगा।

Related Articles

Back to top button