
कानपुर: कानपुर जिले में बुधवार को भारतीय वायु सेना के छह कर्मियों समेत और 25 लोगों में जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिलाधिकारी विशाख जी. ने बताया कि इन 25 नए मामलों के साथ जिले में जीका वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है. उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीजों में 14 महिलाएं तथा भारतीय वायु सेना के छह कर्मी शामिल हैं.