
प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 01 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मा0 मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम एवं विकास पुस्तिका के विमोचन का सजीव प्रसारण दिखाया गया। सुशासन विकास रोजगार पर आधारित प्रकाशित पुस्तिका का वितरण उपस्थित सभी लोगों को जिला सूचना विभाग द्वारा किया गया तथा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के संबंध में वीडियों दिखाया गया।

जिसके क्रम में जनपद/विधानसभावार प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन एवं प्रेस वार्ता का आयोजन जिला पंचायत सभागार में मा0 सांसद बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता एवं जनप्रतिनिधियों/जिला स्तरीय अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थित में आयोजित किया गया। उन्होंने प्रदेश/जनपद/विधानसभावार की उपलब्धियों को पढ़कर सुनाया। मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0, श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के विशेष अवसर पर प्रेसवार्ता के दौरान मा0 सांसद जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ कार्य कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे है जिससे उनको आत्मनिर्भर बनाया जा सके। युवाओं/महिलाओं के लिए नये-नये रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे है।

इस अवसर पर मा० सांसद कैसरगंज श्री बृजभूषण शरण सिंह, मा० विधायक मनकापुर, मा0 विधायक सदर गोण्डा, मा0 विधायक गौरा, मा० विधायक तरबगंज, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, मा० सांसद प्रतिनिधि गोण्डा श्री रमाशंकर मिश्र, सांसद प्रतिनिधि कैसरगंज संजीव सिंह, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीएसटीओ अरुन कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी संजय कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार , प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया से पत्रकार बंधु, जनप्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।