उत्तरप्रदेशमुंबईराष्ट्रीयलखनऊ

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे तक की बड़ी खबरें……. 23.03.2023

➡️लखनऊ- 2024 से पहले BJP का मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में फोकस,मुस्लिमों को उर्दू में मन की बात समझाने का होगा प्रयास,मदरसों,बुद्धिजीवियों में मन की बात का उर्दू संस्करण बटेगा,प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने को लेकर चल रहा टारगेट,मुसलमानों को और करीब लाने की बीजेपी की रणनीति,राजनीति को और आगे बढ़ाने के लिए उठाया गया कदम,130 से अधिक पन्नों की किताब में 12 संस्करण शामिल.

➡️लखनऊ- बिजली कर्मियों के उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन कल, बिजली कर्मी अपनी मांगों को लेकर फिर हुए एकजुट,सरोजनी नायडू पार्क में प्रतिमा स्थल पर होगा प्रदर्शन,प्रदर्शन के बाद अगले आंदोलन की घोषणा की जाएगी,बैठक में कर्मचारी संगठनों का संयुक्त मंच बनाया गया,बिजलीकर्मियों के निष्कासन,निलंबन,FIR वापस लेने की मांग,भविष्य में किसी प्रकार का उत्पीड़न न करने की मांग, 3 दिसंबर को हुए समझौते को तत्काल लागू किया जाए, पूरे मामले में मुख्यमंत्री योगी को भेजा गया है ज्ञापन.

➡️लखनऊ- राम नवमी तक राम से जुड़े आयोजन का दिखेगा असर, प्रदेश सरकार की ओर से ‘भए प्रकट कृपाला’ का आयोजन,40 जिलों में श्रीराम जन्मोत्सव पर हो रहा है आयोजन,रामायण कॉन्क्लेव, श्रीरामचरितमानस पाठ किया जाएगा,धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा,उत्सव श्रृंखला का समापन 30- 31 मार्च को अयोध्या में.

➡️लखनऊ- बेघर को छत देने के लिए सरकार का बड़ा प्रयास,प्रदेश में 20 हजार से अधिक PM आवास का रास्ता साफ,पीएम आवास योजना शहरी में 520 करोड़ रुपया जारी,नगर विकास विभाग ने धनराशि जारी करने के दिए निर्देश,पीएमवाई के तहत 20,800 और मकान बनाए जा सकेंगे,सर्वाधिक मकान आगरा,मथुरा,फिरोजाबाद में बनाए जाएंगे.

➡️लखनऊ- पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर देश में होगा प्रदर्शन,11 अप्रैल को देश में धरना प्रदर्शन होगा आयोजित,इंडियन पब्लिक सर्विस इम्प्लाइज फेडरेशन का आह्वाहन,पीएम और सीएम को संबंधित ज्ञापन भेजा जाएगा,प्रदर्शन में अगले आंदोलन की घोषणा की जाएगी,75 जिलों में प्रदर्शन की तैयारियों को किया गया पूरा.

➡️लखनऊ- रोहतास कंपनी के मालिकों पर तीन रिपोर्ट दर्ज,परेश और पीयूष रस्तोगी पर 3 एफआईआर दर्ज,हजरतगंज कोतवाली में 3 अलग-अलग एफआईआर,कोर्ट के आदेश के बाद दोनों नहीं हुए थे हाजिर,15 मार्च,16 मार्च, 20 मार्च को धोखाधड़ी की FIR,आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी है.

➡️लखनऊ-कक्षा 1 में बच्चे सीखेंगे भाषा,साक्षरता कौशल बेसिक शिक्षा विभाग से स्कूल रेडीनेस गतिविधि कैलेंडर जारी,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और निपुण भारत के तहत पठन पाठन,12 सप्ताह का स्कूल रेडिनेस गतिविधि कैलेंडर किया गया जारी,सुबह के 30 मिनट शारीरिक गतिविधियों के लिए करेंगे प्रेरित, बच्चों की पसंद के लिए खेल भी करेंगे आयोजित.

➡️लखनऊ- भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान,प्रदेश के 19 हजार किसानों को राहत पैकेज देगी सरकार,33% से ज्यादा बर्बाद फसल पर मिलेगा राहत पैकेज,33 फीसदी से कम नुकसान वाले किसानों में मायूसी,सरकार ने 13,000 करोड़ से ज़्यादा की राशि की मंज़ूर,प्रयागराज में 10 हजार से ज्यादा किसान हुए प्रभावित.

➡️लखनऊ- यूपी में होली के बाद कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा,उत्तर प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 110 पहुंची,राजधानी लखनऊ में कोविड संक्रमितों की संख्या 18 हुई,देश में 24 घंटे में कोविड के 1134 नए मामले है दर्ज देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 7,026 तक पहुंची.

➡️लखनऊ- बीजेपी का लोकसभा चुनाव के पहले शक्ति अभियान, लोकसभा चुनाव के पहले शक्ति केंद्र पर चला रही अभियान,राष्ट्रपति द्रोपद्री मुर्मू के अभिभाषण पर चला रही कार्यक्रम, 27634 शक्ति केंद्र पर संगोष्ठी द्वारा किया जा रहा कार्य.

➡️प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर,प्रयागराज में तैनात 8 पुलिसकर्मियों का तबादला,1 इंस्पेक्टर,3 दरोगा समेत 8 पुलिसकर्मियों का तबादला,अतीक से नजदीकियों के चलते तबादले की आशंका,गोपनीय जांच में 8 पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध,धूमनगंज में तैनात इंस्पेक्टर वजी उल्लाह का तबादला,करैली थाने में तैनात दरोगा इबरार अहमद का तबादला,दरोगा समी आलम को मेरठ पीटीएस भेजा गया,दरोगा उबैदुल्ला अंसारी को जालौन पीटीएस भेजा गया,सिपाही फारूक अहमद,बाबर अली का भी तबादला,महफूज आलम,मो.अयाज खान का भी तबादला हुआ,ट्रांसफर आदेश में प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण.

➡️प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर,अतीक के दफ्तर से 74.62 लाख कैश बरामदगी मामला,74 लाख 62 हजार कैश मामले में ईडी की होगी एंट्री,ईडी टीम ने लाखों की बरामदगी मामले की करेगी जांच,रुपयों के सोर्स की जानकारी एकत्रित करेगी ईडी टीम,गिरफ्तार अभियुक्तों का बयान भी दर्ज करेगी ईडी टीम,मनी लांड्रिंग में अतीक गिरोह पर हो सकती है कार्रवाई.

➡️हाथरस- सड़क दुर्घटना में हुई 5 लोगों की मौत का मामला,मृतकों के परिजनों मुआवजे की मांग की,पुलिस और प्रशासन से 1-1 लाख की मांग की,घायलों का उपचार कराएगा पुलिस और प्रशासन,डीएम अर्चना वर्मा ने पत्र जारी कर की घोषणा,सीएम योगी ने भी किया था दुःख व्यक्त,चंदपा के आगरा अलीगढ़ बाईपास की घटना.

➡️कानपुर देहात- पुलिस ने की गैंगस्टर के आरोपी पर बड़ी कार्रवाही,आरोपी की पुलिस ने की 35 लाख की संपत्ति कुर्क,CO भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे थे आरोपी के घर,आरोपी की 4 कारों समेत मकान को किया जब्त,जेल में बंद आरोपी पर दर्ज है 11 आपराधिक केस,कोतवाली भोगनीपुर के अमरौधा कस्बे का मामला.

➡️हापुड़- जनपद के 90 हजार किसानों को बांटा घटिया खाद,90 हजार किसानों को दी गई घटिया डीएपी,किसानों ने 5 करोड़ का खरीदा था डीएपी खाद,कृषि विभाग ने दिसंबर 2022 में लिया था डीएपी का नमूना, प्रयोगशाला से आई रिपोर्ट में अधोमानक पाया गया सैंपल,डीएपी में नाइट्रोजन और फास्फोरस की पाई गई कमी,बुलंदशहर रोड स्थित बफर गोदाम का मामला.

➡️सहारनपुर- श्रीकांत त्यागी का बड़ा बयान आया सामने, अब देश में नहीं होने दिया जाएगा रावण दहन-त्यागी,रामलीला कमेटियों को लिखा जाएगा पत्र-त्यागी,रावण दहन किया तो दर्ज कराएंगे मुकदमा-त्यागी,नोएडा प्रकरण के बाद सुर्खियों में आए थे त्यागी,रावण ब्राह्मण थे, बुद्धिमान और ज्ञानी थे- त्यागी,दुशासन और दुर्योधन का हो पुतला दहन-त्यागी.

➡️जौनपुर- किक बॉक्सिंग की महिला खिलाड़ी ने लगाए आरोप,विवि कर्मचारी पर अश्लीलता,रुपये के बदले मेडल देने का आरोप,पूर्वांचल विवि में चल रही ऑल इंडिया किक बॉक्सिंग,अवध यूनिवर्सिटी की छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए,मामले में विश्वविद्यालय के खेल सचिव का बयान,यूनिवर्सिटी को बदनाम करने की साजिश है-खेल सचिव.

➡️लखनऊ- सुल्तानपुर में 2 मालगाड़ियों की टक्कर का मामला,16 फरवरी को हुई टक्कर मामले में जांच में खुलासा,दोनों गाड़ियों के लोको पायलट नींद में थे- रिपोर्ट,नींद के कारण लाल सिग्नल पार करने से हादसा-रिपोर्ट,आमने सामने से टकराई थी दोनों माल गाड़ी-रिपोर्ट,रेलवे बोर्ड ने हादसे के बाद किया आदेश जारी,विश्राम के वक्त मोबाइल के इस्तेमाल पर लगाई रोक,रनिंग रूम में पायलट को मोबाइल जमा कराने के आदेश.

➡️प्रतापगढ़- कुंडा थानेदार उदयवीर सिंह पर केस दर्ज का आदेश, दुष्कर्म मामले में लीपापोती करने पर हुई कार्रवाई,थानेदार,प्रधानाचार्य,2 आरोपियों पर होगा केस दर्ज,अपर सत्र न्यायालय ने जारी किया आदेश,20 सितंबर 2021 को नाबालिग से हुआ था दुष्कर्म,मांधाता थाना क्षेत्र में नाबालिग से हुआ था दुष्कर्म.

➡️बांदा-अवैध खनन और परिवहन पर चला प्रशासन का हंटर,एसडीएम सदर सुरभि शर्मा के नेतृत्व में चला अभियान,ओवरलोडिंग, अवैध खनन में 28 ट्रकों का किया चालान,चालान किए गए 18 ट्रकों में नहीं मिले बालू लोडिंग के कागजात,ट्रकों से 30 लाख रुपए से अधिक की होगी राजस्व वसूली,जनपद में हो रहे अवैध खनन और परिवहन से जुड़ा मामला.

➡️नोएडा- नोएडा प्राधिकरण में एक बड़ा फर्जीवाड़ा, प्राधिकरण के डाकिया ने की 20 फ्लैटों का रजिस्ट्री,अथॉरिटी का बाबू बनकर किया 20 फ्लैटों का रजिस्ट्री,फ्लैट रजिस्ट्री में एक पक्ष होता है प्राधिकरण,रजिस्ट्री की कीमत का आकलन जुटाने में लगे अफसर,डाकिया को किया गया सस्पेंड जांच हुई शुरू.

➡️बांदा-सपा विधायक और भाजपा ब्लाक प्रमुख पर मुकदमा दर्ज,खदान संचालक बनवारी लाल शर्मा की दर्ज कराया केस,12 नामजद और 30 अज्ञात लोगों पर दर्ज हुआ केस,गड़ौली घाट में किशोर के डूबने पर हुआ था बवाल,कमासिन थाना अंतर्गत लोहरा खदान से जुड़ा मामला.

➡️अलीगढ़- मीट कारोबारी के ठिकानों पर तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी,गुरुग्राम की आईटी टीम की छापामार कार्रवाई, तीसरा दिन मीट फैक्ट्रियों, कोठी और संबंधित ठिकानों पर छापेमारी,बड़े पैमाने पर कैश और आभूषण मिलने की है चर्चाएं, दुबई में खरीदी बेशकीमती प्रॉपर्टी को लेकर कार्रवाई शुरू.

➡️गाजियाबाद- पार्किंग के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, गंग नहर में शव की तलाश में जुटी एनडीआरएफ,युवक के दोस्त ने दी पुलिस को जानकारी,शिकायत देने वाले दोस्त की कहानी में कई झोल,क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने के फार्म हाउस की घटना.

➡️प्रयागराज- नैनी इलाके में देर रात युवक को मारी गई गोली,घायल अवस्था में युवक को भेजा गया अस्पताल,पुरानी रंजिश में गोली मारने की बात आई सामने,पीड़ित परिजनों की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा,आरोपी की तलाश में जुटी नैनी थाने की पुलिस.

➡️हापुड़- अपहरण के बाद नाबालिग किशोरी से गैंगरेप,कार सवार 2 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, पड़ोसी महिला पर आरोपियों का साथ देने का आरोप, सड़क किनारे नाबालिग को छोड़कर आरोपी फरार, हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र का मामला.

➡️गाजियाबाद- कोरोना ने पकड़ी रफ्तार,24 घंटे में 5 नए केस मिले,2 दिनों में 20 मरीज कोरोना संक्रमित मिले,सरकारी अस्पताल में बनाए गए कोविड वार्ड,4 मरीज अस्पताल में किये गए भर्ती,22 होम आइसोलेशन में,कुल एक्टिव केस 26 हुए.

➡️बिजनौर- अज्ञात हत्यारों ने युवक की हत्या की,जंगल में मिली खून से लथपथ युवक का शव,2 दिन से घर से लापता था मृतक युवक,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने हत्या का केस किया दर्ज,थाना बढ़ापुर के घने जंगलों का मामला.

➡️सम्भल- सद्भावना एक्स्प्रेस ट्रेन में युवक का मिला शव,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम को भेजा,मृतक की जेब से मिला महिला का आधार कार्ड,गाजियाबाद से हरदोई का टिकट भी मिला,चंदोसी कोतवाली के स्टेशन पर उतारा गया शव.

➡️बांदा- महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,मृतका के पिता ने पति पर लगाया प्रताड़ना का आरोप,जुआ और शराब का आदी है मृतका का पति,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,गिरवां थाना अंतर्गत पैंगबरपुर गांव का मामला.

➡️अमरोहा- दो बाइक सवारों की आमने सामने हुई टक्कर,दोनों बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत,पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना हसनपुर के रहरा मार्ग का मामला.

➡️बागपत- करंट लगने से हुई युवक की मौत,इन्वर्टर का करंट लगने से हुई मौत,युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम,छपरौली क्षेत्र के लूंब गांव का मामला.

➡️कोटद्वार- पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा नें नई नीति पर उठाए सवाल,नई आबकारी नीति पर कांग्रेस ने उठाए सवाल,नीति में सरकार ने शराब कें दामों में की कटौती,सरकार बच्चों की स्कूल फीस में कटौती करती- जसवीर खाने पीने की चीजों के दामों में भी कटौती करती- जसवीर लेकिन शराब में कीमतों में कटौती की- जसवीर राणासरकार ने जनविरोधी होंने का प्रमाण दिया है- जसवीर.

➡️देहरादून-उत्तराखंड सरकार के एक साल का कार्यक्रम पूरा,धामी सरकार का एक साल एतिहासिक-उनियाल,1 साल में सरकार ने कई बड़े फैसले लिए-उनियालन,कल कानून, समान नागरिक संहिता का फैसला,महिला आरक्षण, आंदोलनकारी आरक्षण का फैसला,सरकार ने जनता के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई-उनियाल.

➡️हरिद्वार- हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का बयान,धामी सरकार के एक साल का कार्यकाल शानदार-निशंक,प्रदेश की जनता से किया हर वादा पूरा किया है-निशंक,’धामी सरकार ने एक साल में कई बड़े फैसले लिए है’.

Related Articles

Back to top button