उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर अब तक के मुख्य समाचार…* 15.03.2023

➡️लखनऊ-आईएएस अफसरों के बंपर तबादले की तैयारी,23 जिलों के जिलाधिकारी बदले जा सकते हैं,एक साथ 23 जिलों के डीएम बदले जाएंगे,6 कमिश्नरों के तबादले भी संभावित हैं,अंगद का पांव बने अफसरों के पैर उखड़ेंगे,
लंबे समय से जिले और कमिश्नरी में राज कर रहे अफसर पैदल होंगे,निकाय चुनाव की तैयारी में बड़ा फेरबदल संभावित,आगरा,कानपुर,मुरादाबाद,आजमगढ़ और सहारनपुर के कमिश्नर हटेंगे-सूत्र,अगले महीने यूपी में निकाय चुनाव की तैयारी.

➡️लखनऊ- भाजपा ने सहकारी समितियों के चुनाव में बनाई अपनी बढ़त, सहकारिता चुनाव के पहले चरण में भाजपा ने बढ़त बनाई, समितियों के निदेशक मंडल के चुनाव के लिए नामांकन दाख़िल, बीजेपी के सहकारिता के चुनाव पर केंद्र की भी है नज़र,भाजपा के क़रीब 20 हज़ार से अधिक निदेशक निर्विरोध निर्वाचित, बड़ी संख्या में सपा की उम्मीदवार भी निर्विरोध हुए निर्वाचित,समितियों के चुनाव में भाजपा-सपा के बीच सीधा मुक़ाबला, कुछ जगह निर्दलीय उम्मीदवार भी मज़बूती से लड़ रहे चुनाव.

➡️लखनऊ- सपा नेता आजम खान को एक और बड़ा झटका,जौहर शोध संस्थान में चल रहा रामपुर पब्लिक स्कूल सील,जौहर ट्रस्ट द्वारा चलाया जा रहा था रामपुर पब्लिक स्कूल, जिला प्रशासन ने स्कूल की सीलिंग की कार्रवाई, कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा,जौहर शोध संस्थान के भवन को लीज पर दिया गया था,जौहर ट्रस्ट को 100 रुपये सालाना की दर से लीज पर दिया था,33 साल के लिए लीज पर दिया गया था जौहर शोध संस्थान,लीज को प्रदेश सरकार ने कैबिनेट में समाप्त कर दिया था.

➡️लखनऊ-यूपी में जानवरों से टकराकर घायल होने पर मुआवजा,दिव्यांग होने या चोटिल होने पर अब मुआवजा मिलेगा,नीलगाय और सांड की चपेट से घायल हुए तो मुआवजा,अखिलेश यादव ने छुट्टा जानवर की समस्या सत्र में उठाई थी,60% से अधिक दिव्यांग होने पर ढाई लाख तक का मुआवजा, 1 सप्ताह से अधिक अवधि तक भर्ती होने पर 16 हजार मिलेंगे,अगर 1 सप्ताह से कम भर्ती है तो 5400 रुपए मिलेंगे.

➡️लखनऊ- प्रदेश भर के बिजली कर्मी करेंगे कार्य बहिष्कार,सुबह 10 बजे से बिजली कर्मी करेंगे कार्य बहिष्कार,राजधानी लखनऊ में आज नहीं होगा कार्य बहिष्कार, तमाम बिजली कर्मी 72 घंटे की करेंगे हड़ताल, ऊर्जा मंत्री के साथ बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला, दिसंबर में हुए समझौते को लागू करने की मांग.

➡️लखनऊ- PFI ने देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश रची,इसके लिए युवाओं को गुमराह कर ट्रेनिंग भी दी गई, एनआईए की ओर से दाखिल आरोप पत्र में हुआ खुलासा,19 सितंबर को NIA मुख्यालय में मामला दर्ज हुआ था, मामले में दिल्ली की अदालत में पहला आरोप पत्र दायर.

➡️लखनऊ-प्रदेश की जेलों में लगेंगे 1200 और CCTV कैमरे,जेल की सुरक्षा व्यवस्था में सेंधमारी के बाद निर्देश,कारागार राज्यमंत्री धर्म प्रजापति ने दिए निर्देश,प्रदेश के विभिन्न कारागारों ने 3600 सीसीटीवी लगे हैं,एक सप्ताह में 1200 सीसीटीवी और लगाए जाएंगे, जेलों की निगरानी तंत्र और भी मजबूत किया जाएगा.

➡️लखनऊ-नलकूपों के लिए किसानों को मिलेगी ज्यादा सब्सिडी,नलकूपों की स्थापना पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ी,सब्सिडी एक लाख से 1.50 लाख तक बढ़ा दी गई, मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत लगता नलकूप,इसके लिए 2020 के शासनादेश में किया गया संशोधन,नमामि गंगे,ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने किया संशोधन.

➡️लखनऊ-69000 शिक्षक भर्ती मामले से जुड़ी खबर,सरकार चयन सूची का पुनरीक्षण करने की तैयारी में,दोबारा सूची जारी हुई तो सभी वर्गों के अभ्यर्थी प्रभावित होंगे, पुनरीक्षण को लेकर विधि विशेषज्ञ की ली जा रही राय,हाईकोर्ट के फैसले के बाद फिर से कोशिश शुरू.

➡️लखनऊ-बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह का बयान,BSP लोकसभा चुनाव मज़बूती से लड़ेगी- उमाशंकर, रामायण पाठ कराने वाली राशि बढ़ाई जाए-उमाशंकर, सभी वर्गों के लिए यह परंपरा लागू की जाए-उमाशंकर.

➡️लखनऊ- प्रदेश सरकार शहरों में टाउन शिप बनाने की अनुमति देगी,12 एकड़ में टाउन शिप बनाने की अनुमति देने जा रही है, टाउन शिप बसाने वालों को जमीन की रजिस्ट्री पर छूट मिलेगी,जमीन की रजिस्ट्री पर 50 दिन दी छूट दी जाएगी.

➡️लखनऊ-यूपी डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को दिए सख्त निर्देश,कब्जा दिलाने या हटवाने का काम न करे पुलिस-DGP, भूमि विवाद के मामलों में कार्रवाई न करने के निर्देश,कब्जा दिलाने या हटवाने की कार्रवाई न करने के निर्देश.

लखनऊ- बीएसपी के संस्थापक कांशीराम की जयंती आज,बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने दी श्रद्धांजलि,मायावती ने कांशीराम को श्रद्धांजलि अर्पित की,कांशीराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की श्रद्धांजलि दी.

➡️प्रयागराज- सीजेएम कोर्ट में अशरफ की याचिका पर होगी सुनवाई,माफिया अतीक अहमद का भाई है अशरफ,उमेश पाल हत्याकांड मामले में साजिश रचने का है आरोपी,धूमनगंज पुलिस कोर्ट में दाखिल करेगी आख्या रिपोर्ट,अशरफ ने वीसी से कोर्ट में पेश करने की गुहार लगाई, फिजिकल पेशी के बजाय वीसी के जरिए पेश करने की लगाई गुहार,कोर्ट में पेशी के लिए लाने पर बताया जान का खतरा.

➡️मेरठ- बागपत डीएम के लिपिक की हत्या का मामला,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिपिक की हत्या की पुष्टि,51 दिनों में पुलिस नहीं जुटा सकी हत्या के सुराग,नाकारा पुलिस ने हत्या को आत्महत्या में बदला,पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा,बागपत डीएम के लिपिक श्रीनिवास की हुई हत्या.

➡️मेरठ- भारतीय किसान संघ करायेगा कृषक सम्मेलन,17 से 19 मार्च तक हस्तिनापुर में होगा सम्मेलन,आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी आयेंगे,18-19 मार्च को हस्तिनापुर रहेंगे मोहन भागवत,केन्द्र सरकार के कृषि मंत्री भी कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा,गौ आधारित कृषि को लेकर होगा कृषक सम्मेलन.

➡️प्रयागराज- उमेश पाल अपहरण मामले में सुनवाई,आज एमपी एमएलए कोर्ट में होगी सुनवाई,माफिया अतीक की तरफ से वकील कोर्ट में रखेंगे पक्ष,साल 2006 में उमेश पाल के अपहरण का है आरोप,माफिया अतीक और उसके गुर्गों पर है अपहरण का आरोप,प्रयागराज के एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में चल रहा है ट्रायल,उमेश पाल की तरफ से पूर्व में कोर्ट में रखा जा चुका है पक्ष.

➡️बरेली- अशरफ के गुर्गों को सता रहा एनकाउंटर का डर,अशरफ का साला सद्दाम और लल्ला गद्दी कर सकता सरेंडर,कोर्ट में सरेंडर की तैयारी में लल्ला गद्दी ने दी अप्लीकेशन,कोर्ट में डाली सरेंडर एप्लिकेशन,विवेचकों ने दाखिल की रिपोर्ट,जल्द मिल सकता सद्दाम और लल्ला गद्दी के खिलाफ वारंट,दोनों के खिलाफ बिथरी चैनपुर और बारादरी में दर्ज हैं मुकदमे.

➡️मथुरा- मथुरा-वृंदावन नगर आयुक्त अनुनय झा की बड़ी कार्रवाई,50 करोड़ की भूमि को नगर आयुक्त ने कराया कब्जा मुक्त,अवैध कब्जे पर नगर निगम का चला बुलडोजर,निगम की सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों में हड़कंप,28000 वर्ग मीटर भूमि को नगर निगम ने अपने कब्जे में लिया,ग्राम केशवपुर,मनोहरपुर में अवैध कब्जे को किया ध्वस्त.

➡️वाराणसी- नवरात्र में काशी की जनता को पीएम मोदी देंगे तोहफा,काशी को मिलेंगी 2000 करोड़ की परियोजनाओं का सौगात,देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे की नींव रखेंगे मोदी,सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे पीएम मोदी,सिगरा स्टेडियम के फेज 2-3 के निर्माण कार्य की रखेंगे आधारशिला,24 मार्च को पीएम के संभावित आगमन को लेकर तैयारियां तेज,काशी में जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं पीएम मोदी.

➡️मथुरा- श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामला,महेंद्र प्रताप की रिवीजन याचिका पर आज सुनवाई,न्यायालय ने सुनवाई की तारीख 15 मार्च दी,याचिकाकर्ता की मांग शाही ईदगाह का हो अमीन सर्वे, शाही ईदगाह कमेटी 7/11 पर सुनवाई की कर रहा है मांग,एडीजे 6 कोर्ट में विचाराधीन है मामला.

➡️प्रयागराज-शाइस्ता परवीन की याचिका पर आज होगी सुनवाई,माफिया अतीक की पत्नी है शाइस्ता परवीन, सीजेएम कोर्ट में आज याचिका पर होगी सुनवाई, दो नाबालिग बेटों को पुलिस हिरासत से छोड़ने की है याचिका,अवैध तरीके से पुलिस हिरासत में रखने का लगाया है आरोप,पुलिस की तरफ से कोर्ट में दाखिल की गई है रिपोर्ट.

➡️लखीमपुर खीरी- अवैध खनन में तीन गाड़ियां हुई सीज,एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने बालू टेंडर की जांच की,बालू नियम का पालन न करने पर की कार्रवाई,थाना प्रभारी उचौलिया, चौकी प्रभारी ताजपुर और खनन अधिकारी रहे मौजूद,जिलाधिकारी को भेजी जा रही मामले की रिपोर्ट.

➡️अमरोहा- टेलर की रातों रात चमकी किस्मत,पांच सौ रुपए के लॉटरी टिकट से जीता ढ़ाई करोड़,टेलर के परिवार में खुशी का माहौल,पंजाब में लॉटरी कार्यालय पर हुई कागजी कार्रवाई पूरी,टेलर को जल्द मिलेगी बैंक खाते में रकम, गजरौला थाना क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी का मामला.

➡️बलिया- सूदखोरी प्रकरण में पुलिस कोर्ट में जल्द करेगी चार्जशीट दाखिल,अंतिम दौर में विवेचना जारी, अब होगी गैंगेस्टर की कार्रवाई,कानपुर फर्मों की जांच के लिए पुलिस टीम कानपुर भेजी गई,आरोपियों के असलहे के निरस्तिकरण की कार्रवाई की जा चुकी है-SP.

➡️सुल्तानपुर- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,पुलिस गोली से बदमाश कामता और साथी मोनू हुआ घायल,बदमाश पर लूट सहित करीब आधा दर्जन केस हैं दर्ज,सभी को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल,करौंदीकला थानाक्षेत्र के हरीपुर गांव की घटना.

➡️कन्नौज- पेड़ से लटके मिले अज्ञात युवक और युवती के शव,शव मिलने से इलाके में मची सनसनी,पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,इलाकाई लोगों ने जताई हत्या की आशंका,गुरसहायगंज कोतवाली सौसरापुर के एक बाग की घटना.

➡️बरेली- जेल अफसरों और स्टाफ के खाते खंगाल रही एसआईटी,माफिया अतीक के भाई अशरफ से था सभी का कनेक्शन, सहूलियत देने वाले जेल स्टाफ को भी केस से जोड़ने की तैयारी,अबतक 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड व 2 भेजे गए है जेल.

➡️सीतापुर-लापता हुआ किशोर 5 घण्टे में बरामद,परिजनों से अज्ञात लोगों ने मांगी थी फिरौती,किशोर कालोनी की गलियों में घूमते हुआ पाया गया,पुलिस ने बरामद किशोर से की पूछताछ,शहर कोतवाली इलाके का मामला.

➡️सम्भल- रेलवे ट्रेक पर अज्ञात शव मिलने का मामला,घर से गाजियाबाद के लिए निकला था मृतक,परिजनों ने की पहचान, शव का हुआ पोस्टमार्टम,बहजोई कोतवाली क्षेत्र के रेलवे ट्रेक पर मिला था शव.

➡️बदायूँ- फंदे पर लटका मिला महिला का शव,मायके वालों ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, मामले की सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,उघैती थाना क्षेत्र के करियामई गाँव का मामला.

➡️बलिया- एटीएस ने दो रोहिंग्या को किया गिरफ्तार,अवैध तरीके से बनाए गए दस्तावेज किये बरामद,कब्जे से भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड और विदेशी करेंसी बरामद,अन्य रोहिंग्या को भारतीय दस्तावेज बनवाने में करते थे मदद.

➡️सम्भल- मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या,पुजारी की हत्या से इलाके में मची सनसनी,पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुटी,चंदौसी कोतवाली इलाके के गौशाला रोड का मामला.

➡️ललितपुर- हार्वेस्टर में फंसने से मजदूर की दर्दनाक मौत,चलते हार्वेस्टर में गिरने से हुआ हादसा,मृतक के साथी शव को जिला अस्पताल में छोड़कर भागे,सदर कोतवाली अंतर्गत रघुनाथपुरा गांव के पास का मामला.

➡️बांदा-विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आत्महत्या का कोई कारण नहीं बता पा रहे परिजन,जसपुरा थाना अंतर्गत बरेहटा गांव का मामला.

➡️देहरादून- फर्जी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का बड़ा खेल,हरिद्वार में फर्जी आय प्रमाण का खेल पकड़ा गया,नंदा गौरा योजना का लाभ लेने के लिए किया खेल,सीडीओ हरिद्वार ने ऐसे करीब 193 मामले पकड़े थे, योजना के पहले और दूसरे चरण में 193 मामले पकड़े थे,ऐसे आवेदनों को निरस्त कर एफआईआर दर्ज की गई,इसमें कामन सर्विस सेंटर की भूमिका भी सामने आयी है,सीएससी सेंटरों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी-CDO.

➡️देहरादून- विधानसभा में गूंजा बीबीसी की डाक्यूमेंट्री का मुद्दा, सदन में विधायक मुन्ना सिंह चौहान का बयान,देश विरोधी ताकतें पीएम के मिशन को डिरेल करना चाहती,जनता इसकी हरकतों को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी- MLA.

➡️देहरादून- अवैध हूटर लगाकर गाड़ी चलाने पर होगी कार्रवाई,छुटभैय्या नेता,अधिकारियों के ड्राइवर हो जाएं सावधान,देहरादून एसएसपी ने शिकायतों का संज्ञान लिया,गाड़ी पर हुटर,रंगीन कलर के शीशे लगाने पर होगी कार्रवाई.

➡️देहरादून-कई विभागों ने नहीं जमा किया हाउस टैक्स, नगर निगम ने 500 बड़े बकायेदारों की सूची तैयार की,बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में निगम,अबतक 40 करोड़ के करीब टैक्स की राशि जमा हुई.

➡️दिल्ली- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की प्रेस कॉन्फ्रेंस,राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का पलटवार,राहुल गांधी टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ हैं-स्मृति,राहुल गांधी झूठ बोलते हैं- स्मृति ईरानी,राहुल गांधी संसद में माफी मांगे- स्मृति,लंदन में राहुल ने लोकतंत्र का अपमान किया-स्मृति,मोदी विरोध में देश विरोधी हो गए राहुल-स्मृति,देश से माफी मांगे राहुल गांधी- स्मृति ईरानी,राहुल गांधी ने भारतीय संस्थाओं का अपमान किया,राहुल गांधी ने विदेश में देश का अपमान किया-स्मृति.


Related Articles

Back to top button