उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुरलखनऊ
Trending

वायरल फीवर के नए वेरिएंट एनफ्लूएंजा एच3एन2 को लेकर दिशा निर्देश जारी

लखनऊ

वायरल फीवर के नए वेरिएंट एनफ्लूएंजा एच3एन2 को लेकर दिशा निर्देश जारी

स्वास्थ्य विभाग ने बचाव व रोकथाम पर दिशा-निर्देश जारी किया

खाॅसी, गले में खरास, नाक बहना या नाक बंद रहना H3N2 के लक्षण

सिरदर्द, शरीर में दर्द, बुखार, ठंड लगना, थकान, सांस फूलना, दस्त एवं उल्टी

सार्वजनिक स्थलों, चिकित्सालयों, कार्यालयों, बाजारो एवं अन्य भीडभाड वाले स्थानो पर मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करें

खांसते एवं छीकते वक्त नाक एवं मुंह ढक कर रखे

नाक, चेहरा एवं आंख को बार-बार छूने से बचे

पानी एवं तरल पदार्थ का अत्यधिक प्रयोग करे

हाथ मिलाने एवं गले मिलने से बचे

सार्वजनिक स्थलों पर थूके नही

सोशल डिस्टेसिंग का पालन सुनिश्चित करें

वृद्ध एवं बच्चों को उक्त भीड भाड वाले जगहों पर ले जाने से बचे।।

निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर

Related Articles

Back to top button