गोंडा : आगामी त्योहार होली पर्व को लेकर परसपुर पुलिस फोर्स ने पैदल गस्त कर दिलाया कानून का भरोसा
आगामी त्यौहार के मद्देनजर पुलिस फोर्स ने पैदल गस्त कर दिलाया कानून का भरोसा
परसपुर गोंडा : नगर पंचायत परसपुर में आगामी त्यौहार होली के मद्देनजर पुलिस फोर्स ने पैदल गस्त किया। इस बावत प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज ने बताया कि होली त्यौहार आपसी भाईचारे का प्रतीक माना जाता है।इसमें आमजन से नशा न करते हुये सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील किया।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए चौक चौराहे समेत विभिन्न गलियारों में पुलिस बल की मुस्तैदी रहेगी।कोई भी किसी धार्मिक स्थलों व गैर समुदाय के लोंगों पर रंग न डाले।अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ विधिक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।जबरन किसी पर रंग कदापि न डालें तथा औरों कोभी लगाने से मना करें।पैदल गस्त के दौरान सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन स्वामियों को सख्त हिदायत देते हुए सड़क खाली रखने की अपील किया।