उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4:00 बजे की बड़ी खबरें….

➡️लखनऊ- एडीजी एलओ प्रशांत कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रयागराज एनकाउंटर पर बोले एडीजी एलओ प्रशांत, शेष टीम का गठन किया गया था – एडीजी, शूटर उस्मान को भी पुलिस ने मार गिराया- ADG, आरक्षी नरेंद्र मुठभेड़ में घायल हुए हैं – एडीजी, उस्मान पर 50 हजार रुपए का इनाम था- एडीजी, उस्मान ने आरक्षियों को गोली मारी थी – एडीजी, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी चल रही है – एडीजी, 24 फरवरी को अरबाज को मार गिराया गया- ADG, सभी अपराधियों को हम सजा दिलाएंगे – एडीजी,. अपराधी जहां भी हैं हम उन्हें अरेस्ट करेंगे- एडीजी, कोई भी अपराधी बचने वाला नहीं है – एडीजी, मददगारों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी – एडीजी

➡️लखनऊ- लक्ष्मण मेला मैदान रोड पर भयंकर जाम, मोती महल लॉन चौराहा और आसपास जाम, सूचना के बाद भी ट्रैफिक पुलिस नदारद है, सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां जाम में फंसी, कमिश्नरेट में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त, आम आदमी ट्रैफिक जाम की चक्की में पिस रहा, मुख्यमंत्री के साफ आदेश के बाद भी पुलिस सुस्त, इसी ट्रैफिक जाम के चलते एक कमिश्नर हटे थे, लेकिन मौजूदा कमिश्नर ने ट्रैफिक से सबक नहीं लिया.

➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन,देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन – CM योगी,कोविड प्रभावित बच्चों की मदद की गई – CM योगी,आज भी फ्री में राशन दिया जा रहा है- सीएम योगी,बेटियों की शिक्षा के लिए अभियान चला रहे- सीएम,भारत में कोविड प्रबंधन का बेहतर कार्य हुआ- CM

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,प्रयागराज एनकाउंटर पर बोले केशव प्रसाद मौर्य,अखिलेश पुलिस के मरने पर दिवाली मनाते हैं- केशव,समाजवादी पार्टी का अपराधियों से रिश्ता रहा – केशव,अपराधियों के मरने पर कुछ बयान नहीं आया- केशव,जो भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा – केशव.

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट,प्रयागराज एनकाउंटर पर बोले केशव मौर्य,पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली- केशव,पुलिस टीम को बहुत बधाई- केशव मौर्य,अपराधी चाहे पाताल में छुप जाएं- केशव मौर्य,उन्हें पकड़कर कठोर कानूनी कार्रवाई होगी- केशव

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट,BJP सरकार में डबल मर्डर का चलन बढ़ा- अखिलेश,‘अमेठी हत्याकांड में पीड़ित परिवार को नौकरी नहीं’,परिजनों को न तो मदद मिली न नौकरी – अखिलेश,झूठी डबल इंजन सरकार की आवश्यकता नहीं- अखिलेश

➡️लखनऊ- होली को लेकर लखनऊ पुलिस ने कसी कमर,संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी,होली पर निकलने वाले जुलूस को लेकर भी सतर्कता,पुराने लखनऊ में 70 CCTV कैमरे भी लगाए गए,शब-ए-बारात को लेकर पुलिस की अतिरिक्त टीमें.

➡️लखनऊ- मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान, प्रयागराज एनकाउंटर पर बोले दानिश आजाद, उत्तर प्रदेश में कानून का राज चल रहा है- दानिश, जो अपराध करेगा उसपर कार्रवाई होगी – दानिश, अपराधियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलेगा- दानिश.

➡️लखनऊ- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान, प्रयागराज एनकाउंटर पर बोले दयाशंकर सिंह, अपराधियों का सफाया लगातार जारी- दयाशंकर, सभी नहरों में पानी लगातार पहुंच रहा- दयाशंकर, आलू खरीद कर प्रोसेसिंग फूड यूनिट लगाने पर विचार.

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, अमिताभ बच्चन को शूटिंग के दौरान चोट आई- अखिलेश, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होने की कामना करता हूं – अखिलेश.

➡️लखनऊ- होली के दिन दोपहर बाद शुरू होगा सिटी बसों का संचालन,होली पर दोपहर बाद 5 रूटों पर चलेंगी सिटी बसें,होली मिलने जाने वालों को मिलेगी राहत,चौक, दुबग्गा,चारबाग में इलेक्ट्रिक बसों का होगा संचालन.

➡️लखनऊ- गन्ना किसानों को CM योगी ने दी बड़ी सौगात,77 ट्रैक्टर को CM ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,गन्ना किसानों को ट्रैक्टर और कृषि मशीनरी दी गई,होली के पहले गन्ना किसानों को CM ने दी सौगात.

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया,अमिताभ बच्चन को शूटिंग के दौरान चोट आई- अखिलेश,शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होने की कामना करता हूं – अखिलेश

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया,अभिनेता अमिताभ बच्चन शूटिंग के दौरान घायल- केशव,उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं – केशव.

➡️गाजियाबाद- दबंगों ने 2 युवकों पर किया जानलेवा हमला, एक युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या की, दूसरा युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, लाजपत राय कॉलेज के बाहर मचाया आतंक, कॉलेज के बदमाश किस्म के छात्रों ने हत्या की, श्याम पार्क कॉलोनी के 2 युवकों पर हमलावर हुए थे, मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया, थाना साहिबाबाद के मैन श्याम पार्क की घटना.

➡️वाराणसी- जिला जेल से कैदी के फरार होने का मामला,STF ने फरार अपराधी राजू सिंह को किया गिरफ्तार,4 मार्च को मुलाकात के दौरान जेल फरार हुआ था राजू ,जेल प्रशासन को चकमा देकर जेल से फरार हुआ था ,STF ने भोजूबीर से अभियुक्त राजू सिंह को किया गिरफ्तार,वाराणसी के लालपुर-पांडेपुर थाना क्षेत्र का मामला.

➡️बरेली-  बिना लाइसेंस शराब पिलाना पड़ा भारी, सीओ सिटी श्वेता के निर्देश पर कार्रवाई, गरम मसाला रेस्टोरेंट मालिक पर केस दर्ज, रेस्टोरेंट से 5 बोतल शराब 10 बियर बरामद, रेस्टोरेंट की छत पर चल रहा था खुलेआम बार, पुलिस की छापेमारी के बाद दर्ज हुई एफआईआर, प्रेम नगर थाना क्षेत्र के डीडीपुरम में है रेस्टोरेंट.

➡️कानपुर देहात- मिट्टी खनन माफियाओं के आतंक से पुलिस परेशान,कई खनन माफिया आपस में भिड़े, वीडियो वायरल,मिट्टी खनन को लेकर माफियाओं में आपस में विवाद,सूचना पर पुलिस प्रशासन ने मामला कराया शांत,वर्चस्व और इलाके के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद,भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मावर इलाके का मामला.

➡️कानपुर देहात – संदिग्ध हालत में मिला अज्ञात महिला का शव, महिला के शव पर चोट के गंभीर निशान मिले, महिला के शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस, हत्या कर महिला का शव फेंके जाने की आशंका, सूचना पर फॉरेंसिक टीम समेत पुलिस भी पहुंची, शिवली कोतवाली क्षेत्र के सिंहपुर दुगनी का मामला.

➡️अमेठी- भद्दौर गांव में हुए दोहरे हत्या कांड का मामला,गौरीगंज सपा MLA राकेश प्रताप ने पीसी की,भाजपा के आरोपों का विधायक ने दिया जवाब,BJP ने आरोपियों को बताया था सपा का कार्यकर्ता,पीड़ित परिवार का साथ देना चाहिए- राकेश प्रताप,पीड़ित परिवार सपा का कार्यकर्ता- राकेश प्रताप.

➡️बरेली- 29241 लोगों को किया गया मुचलका पाबंद,होली में सुरक्षा को लेकर पुलिस की हुई तैनात,जुलूस सुरक्षा को लेकर 53 इंस्पेक्टर,275 एसआई,1257 कांस्टेबल,73 यातायात पुलिसकर्मी,462 होमगार्ड,4 कंपनी पीएसी और 111 क्यूआरटी टीम रहेगी तैनात,जिले में 2047 स्थानों पर होगी होलिका दहन.

➡️गाजियाबाद- लोनी बॉर्डर के परमहंस विहार में 1 व्यक्ति की हुई मौत,बीती रात शराब पीकर हंगामा करने पर की थी मारपीट,पड़ोसियों से मारपीट कर व्यक्ति घर में सोने चला गया,परिजनों ने पड़ोसियों के खिलाफ दी शिकायती तहरीर,गाजियाबाद के लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की घटना.

➡️बाराबंकी- हैदरगढ़ चौराहे पर पूर्व CM अखिलेश यादव का स्वागत,सपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत,गायत्री प्रसाद प्रजापति के वहां शादी में गए थे अखिलेश,कार्यकर्ताओं ने उनका काफिला रोककर किया भव्य स्वागत,बाराबंकी के हैदरगढ़ चौराहे का मामला.

➡️हमीरपुर – महिलाओं ने दो महिला आरक्षी से की मारपीट,आरक्षियों से मारपीट के दौरान वर्दी भी फटी,ग्रामीण महिलाओं को थाने में बुलाया गया था,भुसली खदान में रास्ते के विवाद चल रहा है,दोनों आरोपी महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज,थाना सिसोलर के महिला हेल्प डेस्क का मामला.

➡️प्रतापगढ़- खेत से आलू निकालने पर बच्चों को पीटा, शिकायत करने पर पूरे परिवार पर हमला, लाठी डंडे के साथ महिला,बच्चों को मारा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, विधवा महिला ने कोतवाली में की शिकायत, मांधाता थाना के रामनगर हरिनाथगंज का मामला.

➡️हमीरपुर- लावारिस स्कॉर्पियो मिलने से मचा हड़कंप,नगर पालिका परिसर के अंदर मिली कार ,नगर पालिका के ईओ ने पुलिस को दी सूचना,मध्य प्रदेश के जबलपुर की है स्कॉर्पियो कार ,कार कब्जे में लेकर पुलिस जांच करने में जुटी,हमीरपुर के सदर कोतवाली इलाके का मामला.

➡️जौनपुर- घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में ब्लास्ट, पूरा पक्का मकान मलबे में तब्दील हुआ, ब्लास्ट से परिवार के 4 लोग गंभीर घायल , वाराणसी के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती, घर का सारा सामान ब्लास्ट होने से जल गया, मड़ियाहूं के नेवढ़िया स्थित दीपापुर की घटना.

➡️सीतापुर- मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े,दोनों पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे,मारपीट में 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,वीडियो के आधार पर पुलिस ने शुरू की जांच,सीतापुर के थाना थानगांव इलाके का मामला.

➡️लखीमपुर- लखीमपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की लापरवाही,बड़े नामचीन दुकानों पर सैंपलिंग नहीं की गई,होली के मौके पर नामचीन दुकानों का बड़ा कारोबार,छोटे दुकानदारों का मिलावटी सामान नष्ट किया जा रहा,शहरी इलाकों में मिठाई दुकानों पर सैंपलिंग नहीं की.

➡️गोरखपुर- गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,कोरोना काल में निराश्रित बच्चों से संवाद,निराश्रित बच्चों को सीएम ने खिलौने दिए,मुख्यमंत्री योगी ने बच्चों को दुलार किया,विद्यार्थियों को पुरस्कार धनराशि का चेक दिया,बाल सेवा योजना के तहत 82 बच्चों को लैपटॉप.

➡️कानपुर- नशीला पदार्थ पिलाकर किशोरी से दुष्कर्म मामला, DCP साउथ टीम ने मुख्य आरोपी को अरेस्ट किया, रेप कांड में शामिल एमजी कैफ़े पर ठोस कार्रवाई नहीं, एमजी कैफे में किशोरी को बुलाकर हुआ था दुष्कर्म, बर्रा थाना क्षेत्र के कर्रही रोड में हैं एमजी कैफे.

➡️उन्नाव- नशेबाजों को गाली देने से मना करना पड़ा महंगा, नशेबाजों ने युवक पर किया धारदार हथियार से वार, घायल युवक को पुलिस ने सीएचसी में कराया भर्ती, पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी की दर्ज, सफीपुर कोतवाली के सफीपुर ग्रामीण का मामला.

➡️गाजियाबाद – सीवर सफाई का काम आज से किया गया बन्द, होली से ठीक पहले कर्मचारियों ने की हड़ताल, कम्पनी ने चार माह से नहीं किया है पेमेंट, VA tech इंडिया कम्पनी को दिया गया है काम, विरोध में कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन.

➡️उन्नाव- महिला की हत्या से मचा हड़कंप, चाकू से वार कर महिला की हत्या की गई, महिला के चेहरे पर मिले चोट के निशान, हत्या के बाद से मृतका की बेटी लापता है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, उन्नाव कोतवाली क्षेत्र के बंधूहार का मामला.

➡️अमरोहा- किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म , दूसरे समुदाय के युवक पर लगे आरोप, किशोरी के मामा के घर से हुआ अपहरण, भाजपा नेताओं ने कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने आरोपी युवक पर केस दर्ज किया, अमरोहा के थाना डिडौली क्षेत्र का मामला.

➡️अलीगढ़- युवक ने 5 वर्षीय बच्ची के साथ किया दुष्कर्म,टॉफी का लालच देकर बच्ची से दुष्कर्म किया,पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लिया,बच्ची को इलाज के लिए भेजा,तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही,कोतवाली इगलास क्षेत्र का मामला.

➡️बरेली- युवक का तमंचे के साथ फायरिंग करने का वीडियो,वीडियो में युवक सरेआम मारपीट,फायरिंग कर रहा ,वीडियो में बीच बाजार फायरिंग कर रहा युवक,पुलिस ने नहीं की कार्रवाई,आसपास लोगों में आक्रोश,बारादरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो.

➡️बदायूं- युवक का अवैध असलहा के साथ फोटो वायरल,अवैध असलहा के सोशल मीडिया पर फोटो वायरल,युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फोटो डाली,युवक का नाम अहमद नूर अंसारी बताया जा रहा है,थाना अलापुर क्षेत्र के सैदपुर गुढाना का मामला.

➡️झांसी- गुदरी मोहल्ले में बने सरकारी विद्यालय का बुरा हाल,समय पर विद्यालय न खुलने से बच्चे परेशान,विद्यालय का ताला खुलने का बच्चे करते हैं इंतजार,सुबह 10 बजे तक नहीं खुले थे विद्यालय के ताले,गुदरी मोहल्ले के प्राइमरी पाठशाला का मामला.

➡️बरेली- RSS कार्यालय पर लगाई गई भारत माता की मूर्ति, उत्तर भारत की सबसे बड़ी भारत माता की मूर्ति, मूर्ति के पीछे लगाया गया अखंड भारत का नक्शा, जगद्गुरु शंकराचार्य शारदा पीठाधीश्वर ने अनावरण किया, वन मंत्री डॉ अरुण कुमार समेत सभी विधायक पहुंचे.

➡️जौनपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में घर में हुआ ब्लास्ट, ब्लास्ट होने से घर मलबे में तब्दील हो गया, ब्लास्ट से परिवार के 4 लोग गंभीर घायल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया , मड़ियाहूं तहसील के नेवढ़िया थाना क्षेत्र का मामला.

➡️अलीगढ़ – बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना आई सामने, बच्चों के साथ खेल रही थी मासूम बच्ची, पड़ोसी किशोर ने घर ले जाकर किया दुष्कर्म, बच्ची के परिजनों ने पुलिस से की शिकायत, इगलास थाना इलाके के एक गांव का मामला.

➡️शाहजहांपुर- शातिर गैंगस्टर इमरान उर्फ डेविड गिरफ्तार,लूट,हत्या के कई मामले आरोपी पर दर्ज है,गैंगस्टर इमरान के पास से तमंचा बरामद,SOG और थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई.

➡️हमीरपुर- नौकरी का झांसा देकर 8 लाख की ठगी, आर्मी में क्लर्क की नौकरी के नाम पर ठगी, नौकरी के लालच में 4 युवक बने ठगी का शिकार, पुलिस जालसाजों की तलाश करने में जुटी.

➡️कन्नौज- बिजली पोल से टकराई तेज रफ्तार बाइक, हादसे में एक युवक की हुई मौत, 1 घायल, घायल युवक को असप्ताल में भर्ती कराया, छिबरामऊ के बहादुरपुर गांव के पास हादसा.

➡️हरदोई – नालंदा शिक्षण संस्थान पर फिर उठीं उंगलियां, कीचड़ लपेटे पड़ा नशेड़ी कर्मचारी , पहले से बहुचर्चित है शिक्षण संस्थान, शाहाबाद नगर का मामला.

➡️कानपुर- वीआईपी रोड पर लगा भीषण जाम, भीषण जाम लगने से फंसी एंबुलेंस, ट्रैफिक कर्मी मौके से नदारद मिले, परमट से ग्वालटोली मोड़ तक जाम.

➡️आगरा- तहसील में समय पर नहीं बैठते अधिकारी-कर्मचारी , 12 बजे खुलते हैं तहसील के दफ्तर, बाह तहसील परिसर का मामला.

➡️कोटद्वार- जोशीमठ में लगातार भू-धंसाव , ISRO की ताजा रिपोर्ट ने चिंताए और बढ़ाईं, भूस्सखलन में सबसे अधिक संवेदनशील 2 जिले, उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग और टिहरी जिले अधिक संवेदनशील.

➡️देहरादून- होली से पहले ही होली के दिखने लगे रंग,गढ़ी डाकरा इलाके में मिलन का कार्यक्रम आयोजित,बीजेपी महिला मोर्चे ने कार्यक्रम आयोजित किया,आशा नौटियाल मौजूद रही, होली की शुभकामनायें दी.

➡️दिल्ली- मनीष सिसोदिया की CBI रिमांड आज हो रही खत्म,मनीष सिसोदिया को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा,न्यायिक हिरासत में सिसोदिया को जेल भेज सकती है कोर्ट,10 मार्च को मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई,ईडी भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिमांड मांग सकती है.

➡️पटना- राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई टीम मौजूद, CBI के 12 अधिकारी राबड़ी से पूछताछ कर रहे , जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ जारी, आरजेडी ने सीबीआई की जांच पर उठाए सवाल, लालू की सक्रियता से घबराई केंद्र सरकार – RJD, विपक्षी एकजुटता से केंद्र सरकार परेशान है- RJD, इसी मामले में 15 मार्च को लालू यादव की पेशी, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में लालू पेश होंगे.

➡️दिल्ली- BJP नेता शाहनवाज हुसैन को बड़ी राहत,दिल्ली हाईकोर्ट से शाहनवाज हुसैन को राहत,रेप केस में FIR दर्ज करने का निचली कोर्ट का आदेश रद्द,निचली कोर्ट ने FIR दर्ज करने का आदेश दिया था.

Related Articles

Back to top button