Shekhar News
➡️लखनऊ- कौशल महोत्सव समापन कार्यक्रम में CM योगी,रोजगार मेला से युवाओं को नई उड़ान-सीएम,कॉल्विन तालुकेदार कॉलेज में रोजगार मेला,उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा युवाओं का प्रदेश-CM,पहले की दुनिया और आज की दुनिया में फर्क-CM,पहले एक टीवी में पूरा गांव देखता था-सीएम,आज देश में 5G की सेवा है-सीएम योगी,कोरोना काल खेती में भुखमरी से बचाया-सीएम,भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है- सीएम,खेती को बढ़ावा दे रही है सरकार-सीएम योगी,पहले खेती घाटे का सौदा माना जाता था-CM,कौशल विकास में कई आयोजन किए गए-सीएम,6 साल में 16 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा-सीएम,कौशल महोत्सव बड़ी भूमिका का निर्वाह करेगा-सीएम,पूरी टीम को रोजगार मेले के लिए बधाई देता हूं-सीएम,सीएम ने 11 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दिया.
➡️लखनऊ- यूपी ओलंपिक संघ के चेयरमैन बने ब्रजेश पाठक,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर दी जानकारी,वार्षिक बैठक में सर्वसम्मति से हुआ फैसला,नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई-ब्रजेश,यूपी बैडमिंटन संघ अध्यक्ष विराज सागर दास मौजूद,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत सहगल भी मौजूद रहे,उपाध्यक्ष सुधीर गर्ग,महासचिव आनंदेश्वर पांडेय मौजूद.
➡️लखनऊ- होली पर जेसीपी पीयूष मोर्डिया की जनता से अपील,होली के त्योहार को शांतिपूर्वक मनाएं- पीयूष मोर्डिया,कोई भी व्यक्ति जोर जबरदस्ती ना करें- पीयूष मोर्डिया,होली में सड़क पर तेज गति से वाहन ना चलाएं-JCP,रंगों के त्योहार पर शराब पीकर स्टंट ना करें-JCP,होली के त्योहार को बहुत शांतिपूर्वक मनाएं-JCP.
➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया, वाराणसी हादसे में जनहानि पर दुख व्यक्त किया, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज के दिए निर्देश.
➡️अमेठी- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मंडखा जोधपुर गांव पहुंचे,सारस पक्षी के साथ मो.आरिफ से अखिलेश ने की भेंट,अखिलेश यादव ने सारस पक्षी के बारे में बातचीत की,सारस पक्षी हमें खेत में घायल मिला था-मो.आरिफ,हमने सारस पक्षी लाकर इलाज किया था-मो.आरिफ,उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी सारस है-अखिलेश,इसकी देखरेख को सरकार को सोचना चाहिए-अखिलेश.
➡️अमेठी- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुंचे अमेठी,सपा युवा नेता जयसिंह प्रताप यादव के पहुंचे घर,अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात,अखिलेश अमेठी से गौरीगंज के लिए हुए रवाना.
➡️फर्रुखाबाद- जिले में यूट्यूब पत्रकारों का अवैध वसूली का आतंक,चिकित्सक के पास धन उगाही करने पहुंचे यूट्यूबर,सूचना विभाग की लापरवाही से फैला मकड़जाल,तथाकथित पत्रकारों को चिकित्सक ने कमरे में किया बंद,चिकित्सक ने बंद कर पुलिस को दी सूचना,थानाध्यक्ष ने पूछताछ कर तीनों को हिरासत में लिया,माइक आईडी, आईडी कार्ड किया बरामद,शमशाबाद क्षेत्र का मामला.
➡️श्रावस्ती- सड़क किनारे युवक का शव मिलने से हड़कंप,शव और बाइक देख लोगों ने पुलिस को दी सूचना,मृतक, उसका साला घर से निकले थे इंजन बनाने,मृतक का साला हुआ मौके से फरार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,भिनगा के धीबियन पुरवा के पास की घटना.
➡️आगरा- बेटे से मिलकर मां-बाप को मिला होली का उपहार,राजकीय बाल गृह में निरुद्ध था बिहार का शिवा,गांव का नाम ही बता पा रहा था 7 वर्षीय बालक,एक्टिविस्ट नरेश पारस ने ढूंढ निकाला परिवार,झारखंड की संस्था के सहयोग से ढूंढा परिवार ,कागारौल में लावारिस घूमते मिला था बालक.
➡️कानपुर देहात- दलित महिला की सदमे से हुई मौत,फैक्ट्रियो के जहरीले पानी से फसल हुई थी बर्बाद,फसल बर्बाद होने के बाद महिला थी परेशान,2 माह बाद महिला की 2 बेटियो की होनी थी शादी,डीएम से किसानो ने कई बार की थी शिकायत,डीएम ने मामले में नहीं लिया संज्ञान,थाना गजनेर के गांव तिलौची का मामला.
➡️वाराणसी- बेकाबू वाहन ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा,हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई चार,एक ही परिवार के 3 लोगों की हुई थी मौत,इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की हुई मौत,एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से हड़कंप,सारनाथ थाना क्षेत्र में हुआ था दर्दनाक हादसा.
➡️कुशीनगर- जमीन के विवाद को लेकर 2 पक्षों में मारपीट,एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लगाया आरोप,.घर को जलाने का लगाया आरोप,पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार,हनुमानगंज के छितौनी नगर पंचायत का मामला.
➡️लिया- DIG के CCTV लगाने का आदेश हवा हवाई,जनपद के सभी बिहार बॉर्डरों पर CCTV बंद,नरही का मुख्य चेकपोस्ट भरौली पर CCTV बंद,शराब और गौ-तस्करों के लिए हुआ आसान,चेकिंग की खानापूर्ति के नाम पर लगती डयूटी,नरही के भरौली चेक-पोस्ट का मामला.
➡️बस्ती- घर में अकेली होने पर युवती ने लिया सुसाइड,मां रोजमर्रा के लिए घर से बाजार में गई थी,घर वापस आने पर बेटी का शव देख उड़ गए होश,फांसी लगाने की वजह का अभी तक नहीं चला पता,मां की तहरीर के आधार पर जांच में जुटी पुलिस,परशुरामपुर थाना के परशुरामपुर बाजार का मामला.
➡️बुलन्दशहर- LIC एजेंट ने हड़पे ग्राहकों के लाखों रूपये,दर्जनभर पीड़ितों ने कोतवाली में की शिकायत,गुलावठी कोतवाली में नामजद तहरीर दी,पुलिस ने एजेंट नीरज को हिरासत में लिया,किस्त के पैसे जमा नहीं करता था एजेंट नीरज,आरोपी को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस.
➡️बरेली- होटल में फायरिंग करने वाला वेटर गिरफ्तार, देर रात झगड़े के बाद होटल कर्मचारी ने मारी थी गोली, सीसीटीवी में वेटर आनंद के हाथ में दिखा था तमंचा, शक के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार , पूछताछ में आरोपी कबूला अपना जुर्म , हुक्का बार के लिए फेमस है ब्लूबेरी होटल , प्रेमनगर थाना क्षेत्र के डीडीपुरम में है ब्लूबेरी होटल.
➡️सम्भल – कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य ने दी बधाई, होली मिलन समारोह आयोजित कर दी बधाई, शीघ्र बनेगा कल्कि धाम- प्रमोद कृष्णम, संतों की सरकार है- प्रमोद कृष्णम, संतों की सरकार में पूर्ण होगा कल्कि धाम का कार्य, एचोडा कंबोह गांव में बनना है कल्कि धाम.
➡️हापुड़- जाट धर्मशाला पर बीजेपी नेता का कब्जा मामला, कब्जा करने पर जाट महासभा कार्यकर्ताओं में आक्रोश, कोतवाली का घेराव कर कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा , बीजेपी नेता की गिरफ्तारी मांग को लेकर घेराव, जाट महासभा ने किया ग़ढ़ कोतवाली का घेराव.
➡️मथुरा – त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने किया ड्रिल अभ्यास , जनता में सुरक्षा का भाव पैदा करना है उद्देश्य , एसएसपी की मौजूदगी में हुआ ड्रिल का अभ्यास, अराजक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस तैयार, उत्पात मचाने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई- SSP, हुड़दंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं-एसएसपी.
➡️प्रतापगढ़- नर्स पर तीमारदार का रिश्वतखोरी का आरोप, मरीज से निडिल निकालने के लिए मांगे पैसे, मरीज के परिजन ने नर्स पर लगाए आरोप, पैसे न देने पर निडिल न निकालने की दी धमकी, निडिल निकालने के लिए नर्स ने मांगे 250 रुपए , मेडिकल कॉलेज के मेडिकल वार्ड का मामला.
➡️जालौन- कारागार में हर्बल कलर्स निर्मित कर रहे कैदी, फूलों के अर्क और सब्जियों से बना रहे हर्बल कलर्स, हर्बल कलर्स अफसरों और प्रशासन को दिए जाएंगे भेंट, उरई के जिला कारागार में निर्मित किये जा रहे कलर्स.
➡️लखीमपुर- एसपी की ट्रैफिक सुधार को लेकर बड़ी कोशिश, शहर को 2 जोन और 6 सेक्टर्स में बांटा गया, सभी सेक्टर्स में एक-एक TSI की तैनाती की गई, इंस्पेक्टर ट्रैफिक ने ट्रैफिक संचालन की जानकारी दी.
➡️शामली – शामली पुलिस को मिली सफलता, चेकिंग के दौरान शातिर ईनामी को पकड़ा, 315 बोर का तमंचे, जिंदा कारतूस बरामद, कैराना कोतवाली के नई बस्ती के पास पकड़ा.
➡️आगरा- 2 लोगों में जमकर चले लात घूंसे,मामूली विवाद में हुई जमकर मारपीट,एक युवक ने दूसरे युवक को जमकर पीटा,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,राजपुर चुंगी बाजार का बताया जा रहा वीडियो.
➡️देहरादून- कुख्यात सुनील राठी के गुर्गे को पुलिस ने पकड़ा,आरोपी सुनील राठी के लिए करता था काम,सुनील राठी ने मांगी थी 50 लाख की फिरौती,पीड़ित को परिवार समेत जान से मारने की धमकी,आरोपी से 45 पिस्टल,10 जिंदा कारतूस बरामद ,प्लॉट का मामला निपटाने में मांगी थी फिरौती.
➡️देहरादून- एसटीएफ ने ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़,सरकारी भर्ती के नाम पर करते थे ठगी,भारतीय युवा खेल परिषद नाम से बनाई थी वेबसाइट,कई पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध कराए,रजिस्ट्रेशन के नाम पर निर्धारित किए थे 700 रुपये,SP आयुष अग्रवाल ने पत्रकारों को दी जानकारी.
➡️देहरादून- प्रदेश के बजट पर सीएम धामी ने की चर्चा, बजट सत्र से पहले आम जनता से बजट पर संवाद, प्रदेश की आर्थिकी को सशक्त बनाने का प्रयास-सीएम, विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि समूह से किया संवाद, 13 मार्च को भराड़ीसैंण में है विधानसभा बजट सत्र.
➡️देहरादून- उत्तराखंड की निकिता, कविता को मिला सम्मान, स्वच्छता के क्षेत्र में किया गया सम्मानित, महामहिम राष्ट्रपति ने दोनों को किया सम्मानित.