उत्तरप्रदेश

शेखर न्यूज़ /ब्रेकिंग न्यूज़ / 01.03.2023


ब्रेकिंग/अपडेट

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1,103 रुपये हुई,कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में आज से 19 किलो के कमर्शियल सिलिंडर की कीमत बढ़कर 2119.50 हुई।

प्रयागराज।एससी-एसटी एक्ट से जुड़ी बड़ी खबर, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की।

समझौता होने पर आर्थिक मदद वापस करनी होगी- HC

सरकार से मिली आर्थिक मदद वापस करनी होगी- HC

SC-ST का आपराधिक केस समझौते पर खत्म होने पर ये लागू होगा।

अत्याचार की शिकायत को कमाई का जरिया बनाने का अधिकार नहीं, यह टैक्स अदा करने वालों की गाढ़ी कमाई है- इलाहाबाद हाईकोर्ट

आधा दर्जन विद्युत उपकेंद्रों की विद्युत सप्लाई कल सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगी बंद

अयोध्या। 132 केवी कुमारगंज से रौज़गांव लाइन पर बुधवार कि सुबह से कार्य चलने के कारण 33 केवी खड़खड़िया फीडर, 33 केवी तुलशमपुर फीडर, 11केवी घोड़वल फीडर, कुमारगंज हॉस्पिटल फीडर, सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेगा। वही 11 केवी खंडासा फीडर, इंडोडच व कुमारगंज फीडर की विद्युत सप्लाई चालू रहेगी। 2 फरवरी को खंडासा, इंडओडच व कुमारगंज की विद्युत सप्लाई सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेगी यह जानकारी अधिशासी अभियंता सत्यनारायण ने दी।

लखनऊ।विधानसभा सत्र का आज नौवाँ दिन,ग्यारह बजे से सदन की कार्यवाही होगी आरंभ।

दिल्ली- PM मोदी आज प्रातः दस बजे
शहरी योजना,विकास और स्वच्छता विषय पर पोस्ट बजट वेबिनार को संबोधित करेंगे।तमिलनाडु-कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और CM स्टालिन आज चेन्नई में संयुक्त रैली में शामिल होंगे।

कर्नाटक-कर्नाटक भाजपा आज से सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाने के लिये रथ यात्रा आरंभ करेगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज से इंदौर में खेला जायेगा।

लखनऊ:– लखनऊ एयरपोर्ट अडानी से हवाई यात्रा होगी अब और महंगी, यूजर डेवलपमेंट फीस होगी 5 गुना महंगी

हवाई अड्डे के संचालन में यूडीएफ प्रति घरेलू उड़ान ₹192 से बढ़ाकर 1025 अतिरिक्त कर लगाया जाएगा

चित्रकूट:– अब्बास अंसारी की मददगार डिप्टी जेलर चंद्रकला को भेजा गया जेल । जेल में लाखों रुपयों के लेनदेन से चल रहा था अंसारी और पत्नी निखत बानों का मिलन कांड । पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में मददगारों पर गिर रही गाज

दिल्ली-NCR में अचानक मौसम में बदलाव ,तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो रही है,नोएडा में चल रहीं तेज हवायें,जनता गर्मी घोषित कर चुकी है और यहाँ मौसम बदल गया,हिमाचल में ताजा बर्फ़बारी मौसम बदलाव का कारण माना जा रहा है

अमेठी सड़क पार करते समय बाइक सवार युवक को कार ने मारी जोरदार टक्कर,बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी,जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के कासिमपुर के पास का मामला

Related Articles

Back to top button