उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज पर शाम 6:00 बजे की बड़ी खबरें……. 25.02.2023

➡️लखनऊ- विधानसभा में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल सदन को संबोधित कर रही थीं– सीएम, सदन में हंगामा और नारेबाजी की गई- CM योगी, महिला का ये लोग सम्मान नहीं कर सकते- CM, स्टेट गेस्ट हाउस की घटना सपा काल में हुई- CM, तब भी सपा का आचरण सामने आया था– सीएम, लड़कों से गलती होती है वाले भी बयान आए थे- CM, मातृशक्ति का अपमान किया गया– मुख्यमंत्री योगी, गो-बैक, गो-बैक के सदन में नारे लगाए गए – CM योगी, सपा शासन में ये लोग कुछ नहीं कर पाए- सीएम योगी, आज डबल इंजन की सरकार चल रही है– सीएम योगी, बिना भेदभाव के काम चल रहा,विकास हो रहे– सीएम, उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है – सीएम योगी, गन्ना उत्पादन में यूपी नंबर वन है – सीएम योगी, उज्ज्वला कनेक्शन देने में हम नंबर वन– सीएम योगी, एक्सप्रेस-वे में यूपी नंबर वन है– सीएम योगी, पेंशन योजना में हम नंबर वन हैं– मुख्यमंत्री योगी, एक जिला एक मेडिकल कॉलेज वाला यूपी- सीएम, यूपी किसी मामले में आगे बढ़े तो सपा को पसंद नहीं- CM, बीते 6 साल में सपा को कोई परिवर्तन नहीं दिखा- सीएम, सपा को विकास से खुश होना चाहिए– मुख्यमंत्री योगी, एक ही जाति के लोग अधिकारी बन जाते थे– सीएम, पॉलिटिकल क्रेडिबिलिटी से ही निवेश आ रहा- मुख्यमंत्री, हम सुविधा की ये लोग जाति की बात करते हैं– CM, नेता विरोधी दल को गुस्सा कम करना चाहिए- सीएम, शक्ति देना आसान, बुद्धि देना मुश्किल- सीएम योगी, ज्यादा तेज बोलेंगे तबीयत खराब हो जाएगी- CM योगी, नेता विरोधी दल को सिर्फ एक जाति का नाम पता- CM, विकास को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं- सीएम योगी, ये लोग यूपी को पीछे ढकेलने का काम करते हैं- सीएम, नेता विरोधी दल अच्छा खेलते हैं तो पुरस्कार दिलाते हैं- CM.

➡️लखनऊ- विधानसभा में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, हमने बहुत से खिलाड़ियों का सम्मान किया है– सीएम, मैं चाहूंगा कि खेल में पूर्व सीएम का नाम आए– सीएम, काका श्री को सम्मान मिलना शुरू हो गया– CM योगी, ये लोग बहुत खेल खेला करते थे, सब जानते हैं- CM, लैपटॉप घोटाले का खेल,रिवर फ्रंट घोटाले का खेल-CM, अकेला हूं,अकेला आया था,अकेला ही जाऊंगा– CM योगी, हमारे डर से ही चाचा का सम्मान हो रहा- सीएम योगी, नेता विरोधी दल अच्छा खेलते हैं तो पुरस्कार दे दें- CM, आतंकियों के केस वापस लेने का खेल भी खेलते थे- CM, शिवपाल को देखते ही महाभारत याद आती है– सीएम, अनुभवी व्यक्ति बार-बार छले जाते हैं– सीएम योगी, रामचरितमानस पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, आप पूरे समाज को अपमानित कर रहे हैं– सीएम, तुलसीदास ने समाज जोड़ने का काम किया था- CM, सपा की ओर से मानस पर टिप्पणी की गई- सीएम, कुछ लोगों ने मानस को फाड़ने का काम किया- CM, ताड़ने का अर्थ मारना नहीं, देखने से है- सीएम योगी, हिंदू धर्म पर हर कोई टिप्पणी कर लेता है- सीएम योगी, किसी और धर्म के खिलाफ बोलते तो क्या होता- सीएम, तुलसीदास के खिलाफ सपा ने अभियान चलाया- सीएम, सभी अपने आप से ग्रंथों की व्याख्या कर रहे– सीएम, चौपाइयों की सही व्याख्या होनी चाहिए- सीएम योगी, चौपाई में ताड़ना का अर्थ शिक्षा से है– सीएम योगी, का बा उत्तर प्रदेश में, अरे बाबा है न यूपी में – सीएम, बेहतरीन सड़कों का निर्माण कर रहे हैं – सीएम योगी.

➡️लखनऊ- विधानसभा में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार आया- सीएम योगी, दिल्ली से मेरठ की दूरी अब 45 मिनट में- सीएम योगी, शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव किए गए हैं- सीएम योगी, किसानों के लिए सरकार काम कर रही है – सीएम योगी, डबल इंजन की सरकार में यूपी में विकास जारी- सीएम, टीमवर्क का उदाहरण जीआईएस में देखने को मिला- CM, कोई भी विपक्षी दल GIS में शामिल नहीं हुआ – सीएम, विकास के मुद्दे पर विपक्ष काम नहीं करता – सीएम, हमारा पिछला कार्यकाल बहुत सफल रहा था- सीएम योगी, 2017 से पहले सिर्फ 2 एयरपोर्ट थे – मुख्यमंत्री योगी, 3 महिला पीएसी का गठन किया गया – सीएम योगी, ODOP क्षेत्र में निर्यात दोगुना हुआ – सीएम योगी, यूपी आज विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा – सीएम, कोरोना के बाद युद्ध स्तर पर काम हुआ- सीएम, 16 जिलों को छोड़कर हर जिले में मेडिकल कॉलेज- CM, चाचा जैसे थे वैसे ही रहें – मुख्यमंत्री योगी, तांक-झांक न करें, वहीं पर आप फंस जाते हैं- CM, हर घर नल से जल दे रहे हैं – सीएम योगी, पहले किसानों के खाते में सीधे पैसे नहीं जाते थे – सीएम, अब किसानों को उनके खाते में पैसा मिल रहा- सीएम, 100 चीनी मिलें 10 दिन में भुगतान करती हैं- सीएम, आज के दिन 117 चीनी मिल चालू हैं – सीएम योगी, हर जिले में आईसीयू की सुविधा है – सीएम योगी, नवजात मृत्यु दर में कमी आई है – मुख्यमंत्री योगी, विषमुक्त खेती की ओर जाना है – मुख्यमंत्री योगी, 4 गोवंश पालने पर 900 रुपए महीना दे रहे हैं- CM, पहले पानी के लिए बुंदेलखंड तरसता था- CM योगी, 85 लाख से अधिक परिवार को नल से जल दे रहे- CM.

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,भारत समाचार पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव,इलाहाबाद की घटना फिल्मों जैसी है – अखिलेश,दौड़ाकर गोली मारकर हत्या की जा रही- अखिलेश,सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी की हत्या हो गई- अखिलेश,पुलिस क्या कर रही सरकार ये बताए – अखिलेश,अस्थायी डीजीपी है उत्तर प्रदेश के पास – अखिलेश,अपना डीजीपी तक नियुक्त नहीं करा पा रहे- अखिलेश,पुलिस में भ्रष्टाचार बहुत ज्यादा बढ़ गया – अखिलेश,कानपुर देहात में मां-बेटी जला दी गईं –अखिलेश यादव,गेस्ट हाउस केस को सुप्रीम कोर्ट ने खत्म किया- अखिलेश,मुख्यमंत्री जी को ये बात पता नहीं है – अखिलेश यादव, शूद्र कौन हैं ये सभी लोग जानते हैं – अखिलेश यादव,बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर आज भी काम जारी है- अखिलेश,दूध, दाल, बिजली, सब्जी की कीमत बढ़ गई – अखिलेश,महंगाई पर सरकार के पास जवाब है तो बताएं- अखिलेश,क्या 100 में सिर्फ 4 बच्चे ही बेरोजगार हैं – अखिलेश,यूपी में महिलाओं, बेटियों पर अपराध हो रहा – अखिलेश

➡️लखनऊ- होली तक 6 चौराहों को किया जाएगा जाम मुक्त, नगर आयुक्त के निर्देश पर रणनीति तैयार की जा रही, अहिमामऊ, अवध, पॉलिटेक्निक चौराहा जाम मुक्त होगा, दुबग्गा, चारबाग और कमता चौराहा जाम मुक्त बनेगा.

➡️लखनऊ- बीजेपी विधायक पंकज सिंह का बयान, लोकतांत्रित तरीके से बात कहने का अधिकार है- पंकज, लेकिन सपा का इससे कोई लेना देना नहीं है- पंकज, सपा को मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए- पंकज सिंह, सपा का काम लोगों को मजहब में बांटना है – पंकज, प्रयागराज की घटना दुखद घटना है – पंकज सिंह.

➡️लखनऊ- BJP विधायक राजेश्वर सिंह का बयान, मारने वाले सपाई, मरने वाले सपाई – राजेश्वर सिंह, माफियाओं को राजनीति में लाने वाली सपा- राजेश्वर, ‘CM योगी के मिट्टी में मिलाने वाली बात से सहमत हूं’, माफियाओं की पार्टी है समाजवादी पार्टी – राजेश्वर सिंह, जो माफिया बचे हैं उनको जेल में डाला जाएगा- राजेश्वर, सपा पहले भी चुनाव हारी थी इस बार भी हारेगी- राजेश्वर.

➡️लखनऊ- BSP विधायक उमाशंकर सिंह का बयान,जातीय जनगणना पर बोले उमाशंकर सिंह,देश में एक साथ जातीय जनगणना हो- उमाशंकर,पता लगे कि देश में किसकी कितनी संख्या- उमाशंकर,जातिवार जनगणना का हम समर्थन करते हैं- उमाशंकर,प्रयागराज की घटना बहुत दुखद, निंदनीय है- उमाशंकर,HC के सिटिंग जज की निगरानी में जांच हो- उमाशंकर

➡️लखनऊ- सपा विधायक पल्लवी पटेल का बयान,प्रयागराज की घटना बहुत दुखद है – पल्लवी पटेल,प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब हो चुकी- पल्लवी पटेल,इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए- पल्लवी पटेल,जनता की बात सुनना सदन का काम है – पल्लवी पटेल

➡️कानपुर देहात- छात्रों से भरी टेम्पो पलटी, बच्चे घायल, करीब 8 बच्चे घायल, 1 छात्रा की हालत नाजुक, अस्पताल में घायल छात्रों का किया जा रहा इलाज, कार की टक्कर से अनियंत्रित होकर पलटी टेम्पो, टेम्पो में सवार थे करीब एक दर्जन छात्र, घायल बच्चों को जिला अस्पताल किया गया रेफर, मौके पर सीएमओ, सीएमएस, एसडीएम मौके पर पहुंचे, डेरापुर के सुभाष क्रांति पथ संस्कृति इंटर कॉलेज के हैं छात्र, थाना डेरापुर क्षेत्र के गौरियापुर के पास NH2 की घटना.

➡️कुशीनगर- आरटीआई के जवाब में मिला एक गत्ता कबाड़, पेपर, ग्रामसभा के कार्यों को लेकर बीडीओ से मांगा था जवाब, आवेदनकर्ता ने जमा किए हैं 8 हजार 4 सौ रुपए फीस, बीडीओ कप्तानगंज ने सूचना के अधिकार का किया हनन, आरटीआई के जवाब में गत्ते में रखा गया था साड़ी का गत्ता, राज्य सूचना आयुक्त के कोर्ट में किया शिकायत, राज्य सूचना आयुक्त ने कूड़े की ढ़ेर वाले बात को नकारा, कप्तानगंज के विशुनपुरा गांव का मांगा गया था जवाब, पडरौना के डुम्मर भार का निवासी है आवेदनकर्ता अरुण सिंह.

➡️कानपुर- अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची केडीए की टीम, हाईकोर्ट आदेश पर 5 दुकानों को ढहाने पहुंची टीम, गोविंदनगर स्थित दुकानों को कराया गया खाली, खाली कराने के बाद हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई.

➡️कौशाम्बी – ट्रक में थाई मांगुर मछली को पुलिस ने पकड़ा,ट्रक से मोगरा उत्तरी से इटावा जा रही थी ,5 टन थाई मांगुर मछली को पकड़ा गया,मत्स्य विभाग को पुलिस ने दी सूचना,पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को किया गिरफ्तार,कोखराज थाना क्षेत्र के NH2 का मामला.

➡️मेरठ- कोल्ड स्टोरेज हादसे में कार्रवाई, 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह समेत 3 पर मुकदमा दर्ज, बॉयलर फटने से इमारत के 2 लेंटर हुए थे धराशायी, जर्जर इमारत में चलाया जा रहा था कोल्ड स्टोरेज, हादसे में 7 मजदूरों की हुई है मौत, 2 दर्जन घायल, मुकदमा दर्ज कर सील किया गया कोल्ड स्टोरेज, दौराला थाने में हुआ मुकदमा दर्ज.

➡️बस्ती- भारत समाचार की खबर का दमदार असर,हत्या, साक्ष्य मिटाने के मामले में केस दर्ज,प्रमोद चौधरी,अमरदेव,एक अज्ञात पर केस दर्ज ,परिजनों ने पुलिस,विद्यालय पर लगाया था आरोप,होस्टल में फंदे से लटकता मिला था छात्र का शव,पिता की तहरीर पर सोनहा पुलिस ने केस किया दर्ज.

➡️बदायूं – अब खेतों से हटाए जाएंगे कटीले तारों के बाड़े,डीएम ने जारी किया निर्देश,तार में फंसकर घायल हो जाते हैं गोवंश,अफसरों ने माना किसानों की मनमानी को गंभीर,खेत में मिला तार तो दर्ज होगी एफआईआर,सभी सीओ को भी भेजी गई आदेश की प्रति.

➡️अलीगढ़- फर्जी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, 45 सवारियों में से दो दर्जन लोग हुए घायल, सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, कायमगंज से दिल्ली जा रही थी रोडवेज बस, गभाना थाना कानपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे की घटना.

➡️मेरठ – दौराला कोल्ड स्टोरेज हादसे की दर्दनाक तस्वीर, मौत को मात देकर मलबे से निकला अशोक, मलबे में हलक तक दबा अशोक जिंदा निकला, आधे घंटे तक कई टन मलबे में दबा रहा अशोक, स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन में निकाला, घायल अशोक का मेडिकल में चल रहा है इलाज, मलबे में दबा अशोक मांग रहा था मदद, मजदूर अशोक का वीडियो हुआ वायरल, जम्मू कश्मीर के उधमपुर का निवासी है अशोक.

➡️मैनपुरी- दबंग भू माफियाओं के खिलाफ नहीं होती कार्रवाई, ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा, कॉलीनाइजर कर रहे हैं अवैध प्लाटिंग, भूमाफिया, राजस्व कर्मी, अधिकारियों का गठजोड़, सदर तहसील के शमशान रोड का मामला.

➡️कुशीनगर- राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र सिंह ने की सुनवाई, सुनवाई के दौरान 156 मामले आए सामने, 100 मामले निस्तारित, 10 पर लगाया अर्थदंड, शेष 46 को दी गई अगली तारीख, जिलों में सुनवाई से निस्तारण में आई है गति- आयुक्त.

➡️आगरा- पुलिस ने फर्जी लूट की घटना का किया खुलासा, कर्मचारी कैश कलेक्शन का करता था कार्य, कर्ज चुकाने के लिए लूट की रची थी साजिश, पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, पुलिस ने अभियुक्त से 47 हजार रुपए किए बरामद, थाना किरावली पुलिस ने अभियुक्त को भेजा जेल, डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार ने दी जानकारी.

➡️अयोध्या- विशेष समुदाय की महिला ने शुरू किया निर्माण, लोगों में आक्रोश, थाना दिवस में हुई शिकायत, महिला को मिला है कृषि भूमि का पट्टा, मंदिर गेट के पास मिला है कृषि भूमि का पट्टा, थाना खंडासा के गहनाग गांव का मामला.

➡️मुजफ्फरनगर- गन्ने के खेत में मिला बच्चे का शव, कल से लापता था 7 वर्षीय रौनक उपाध्याय, पुलिस घटनास्थल पर मामले की जांच में जुटी, गला दबाकर की गई मासूम बच्चे की हत्या, नई मंडी के बच्चन सिंह कॉलोनी का मामला.

➡️चन्दौली- स्कूल जा रही छात्रा संग दरिंदगी का मामला, मुख्य आरोपी को किया गया गिरफ्तार, अगवा कर दिया गया था घटना को अंजाम, दुष्कर्म के बाद छात्रा का बनाया अश्लील वीडियो, तीन लोगों पर लगाया दुष्कर्म का था आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, दो महीने की पहले की घटना, चकिया कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡️बुलंदशहर – पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, खनन की आड़ में हो रहा फर्जी रॉयल्टी पर्ची का खेल, प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा खेल, फर्जी रॉयल्टी पर्ची बनाकर रोजाना निकाल रहे बालू, भ्रष्ट अधिकारी सरकार को लगा रहे लाखों का चूना.

➡️वाराणसी – जातीय जनगणना को लेकर सपा ने की संगोष्ठी, राजपाल कश्यप के नेतृत्व में संगोष्ठी का आयोजन, वाराणसी के शास्त्री घाट पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन, जातीय जनगणना को लेकर सपा कर रही है जागरूक, दर्जनों की संख्या में संगोष्ठी में शामिल हुए लोग, वाराणसी के कई जगहों पर सपा ने की संगोष्ठी.

➡️बुलंदशहर- खेत की मेड़ के विवाद में फायरिंग का मामला, जिलाधिकारी और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे, 4 घायल लोगों का अस्पताल में इलाज जारी, मामले में 2 लोगों को किया जा चुका गिरफ्तार, लाइसेंसी हथियार, अवैध शस्त्र से फायरिंग हुई, गोली चलाने वाले लोगों का आपराधिक इतिहास नहीं, घटना में प्रयुक्त हथियार को कब्जे में लिया, लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही, अनूपशहर क्षेत्र के गांव सिरौरा का मामला.

➡️जालौन- तहसीलदार का कार्यालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा, काम के बदले लिया जाता है सुविधा शुल्क, तहसीलदार के अर्दली का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, उपजिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश, नायब तहसीलदार कुठोंद को सौंपी गई जांच , जालौन तहसील सभागार का मामला.

➡️कानपुर देहात – हादसे में घायल छात्रा की इलाज के दौरान मौत, अन्य घायल छात्र छात्राओं का चल रहा है उपचार, तेज रफ्तार कार ने मारी थी जोरदार टक्कर, हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा देकर लौट रहे थे छात्र-छात्राएं, हादसे में घायल हुए थे करीब 10 छात्र-छात्राएं, सुभाष क्रांति पथ संस्कृति इंटर कॉलेज की थी छात्र-छात्राएं, गौरियापुर के पास नेशनल हाइवे-2 पर हुई घटना.

➡️आगरा- ताजगंज गोलीकांड का खुलासा, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, दर्श गौतम, रमन चौधरी अभिषेक शर्मा गिरफ्तार, रंगबाजी में की थी युवक पर तीनों ने फायरिंग, दो पिस्टल,तमंचा,कारतूस, मोटर साइकिल बरामद, ताजगंज थाना क्षेत्र का मामला.

➡️गाज़ियाबाद – केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय का हुआ सफल ऑपरेशन, घुटना प्रत्यारोपण का 19 फरवरी को हुआ था ऑपरेशन, यशोदा कौशाम्बी अस्पताल में भर्ती है महेंद्रनाथ पांडे, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह हाल चाल लेने पहुंचे.

➡️एटा – महिला को दबंग व्यक्ति ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, गोली मार कर आरोपी मौके से हुआ फरार, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, नगर क्षेत्र के पीपल अड्डा का मामला.

➡️सुल्तानपुर- जिला बदर अपराधी पप्पू गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी, करीब आधा दर्जन मुकदमें पप्पू पर हैं दर्ज, धम्मौर में नायरा पेट्रोल पंप के पास हुई गिरफ्तारी.

➡️बदायूं – इंजन की पट्टी में फंसने से किसान की मौत, इंजन में फंसने से किसान की दर्दनाक मौत, पशुओं के लिए चारा काटते वक्त हुआ हादसा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जरीफनगर थाना क्षेत्र का मामला.

➡️बदायूं – बिल्सी में जाम लगने से लोगों को परेशानी , 40 मिनट तक जाम लगने से हुई परेशानी, बस स्टैंड से अंबियापुर चौराहा तक लगा जाम, बिल्सी नगर के खेरी बस स्टैंड के पास का मामला.

➡️कन्नौज- साइकिल सवार को बचाने में डिवाइडर से टकराई वैन, हादसे में 1 की मौत, 11 घायल, पुलिस ने शव और घायलों को पहुंचाया अस्पताल, सदर कोतवाली के गंगधरापुर के पास हुआ हादसा.

➡️कन्नौज- जोधपुर के वकील की हत्या का मामला, वकीलों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, वकीलों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, तिर्वा तहसील में वकीलों ने किया प्रदर्शन.

➡️मथुरा- पेड़ पर लटका मिला व्यक्ति का शव, आत्महत्या की जताई जा रही है आशंका, वृंदावन थाना पुलिस जानकारी करने में जुटी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, परिक्रमा मार्ग स्थित श्याम कुटी के पास की घटना.

➡️कौशाम्बी- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, टक्कर से मां-बेटे की हुई दर्दनाक मौत, ड्राइवर को पुलिस ने लिया हिरासत में, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सैनी थाना क्षेत्र का मामला.

➡️शाहजहांपुर- अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी, कॉलेज जा रहे छात्र की मौके पर मौत, बाइक पर बैठा एक अन्य छात्र घायल, चौक कोतवाली क्षेत्र की घटना.

➡️बलिया- युवक का शव मिलने का मामला, पुलिस 3 लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ, परिजनों का आरोप 2 नाबालिग भी शामिल, मृतक की पत्नी ने विरोधी पर लगाया हत्या का आरोप, रेवती थाने का है मामला.

➡️झांसी – भारत समाचार की खबर का असर,बिक रहे गांजा को पुलिस ने किया बरामद ,गांजा बेच रहे युवक फरार,पुलिस इस मामले को छिपाने में लगी थी ,प्रेम नगर थाना इंचार्ज बेखबर.

➡️फतेहपुर- किसान की धारदार हथियार से हत्या, नलकूप में सोते वक्त कुल्हाड़ी से काटा, किसान के सिर पर किए कई वार, मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस, थरियांव के तलकापुर गांव का मामला.

➡️कानपुर- फैक्ट्री में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, महाराजपुर के रूमा स्थिक एक फैक्ट्री की घटना.

➡️अलीगढ़- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला दो युवकों के शव, युवकों के शव के पास से मिला जहरीला पदार्थ, पुलिस ने दोनों शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, पाली मुकीमपुर थाना के धुर्रा प्रेमनगर का मामला.

➡️देहरादून – देहरादून में 3 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, 3 आईपीएस अधिकारियों के किए गए तबादले, IPS रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा बनाईं गईं, अमित श्रीवास्तव को एडीसी राज्यपाल की जिम्मेदारी, प्रदीप कुमार राय कमांडेंट 40वीं वाहिनी PAC हरिद्वार.

➡️टिहरी गढ़वाल- सीएम धामी का दो दिवसीय टिहरी दौरे, 533 करोड़ की कई विकास योजनाओं किया कालोकार्पण , PMAY के तहत 1120 लाभार्थियों को डमी चेक बाटे, कृषि उद्यान मत्स्य पालन के लाभार्थियों को सम्मानित किया.

➡️कोटद्वार- पुलिस अधीक्षक नें कोटद्वार का किया निरीक्षण , श्वेता चौबे नें किया कोटद्वार का वार्षिक निरीक्षण, मैस, कम्प्यूटर कक्ष कें साथ सीज वाहनों का जायजा लियाएसएसपी ने 40 लोगों के खोये मोबाइल लौटाएं.

➡️पौड़ी- छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार , आरोपी को संगलाकोटी रीठाखाल रोड से गिरफ्तार, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस किया था दर्ज, तहसील सतपुली क्षेत्र का मामला.

➡️हल्द्वानी- बड़े व्यावसायिक भवनों पर कार्रवाई, मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने कार्रवाई का दिया आदेश, ‘नक्शे में तो पार्किंग,धरातल पर नहीं है पार्किंग’, पार्किंग की जगह बनाई गई दुकान-रिचा सिंह.

बने रहिये दिन भर दिनभर शेखर ने उसके साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button