उत्तरप्रदेशदेश-विदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

व्यापार जगत के विश्व पटल पर फ्रंट फुट पर लड़ता अकेला योद्धा!

(स्वदेशी चिट्ठी)

फ्रंट फुट पर लड़ता अकेला योद्धा!!
गत 10 दिन से जो हो रहा है उसको देखकर इस जबरदस्त योद्धा के प्रति कुछ आदर अवश्य उभरा है।अडानी ग्रुप कम्पनी ने न केवल लाखों को रोज़गार दिया है बल्कि देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाने में भी योगदान दिया है।
अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग ने अरबों डॉलर बना लिए, केवल अदानी कंपनी के बारे में उल्टी-सीधी रिपोर्ट छाप कर। अदानी ग्रुप को गत 9 दिनों में 8200 अरब रुपए का नुकसान हुआ है। वह विश्व के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति की जगह 16वे नंबर पर आ गए हैं।विश्व इतिहास में इतना बड़ा नुकसान किसी और कंपनी ने नहीं सहा।
किंतु गौतम अडानी ने न केवल अपना नया एफपीओ जो पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था, और 20000 करोड रुपए का था, यह कहकर पैसे लौटा दिए कि “निवेशकों का नुकसान नहीं होना चाहिए।अभी मार्केट ऊपर नीचे हो रही है।मेरी कंपनी इससे बाहर आ जाएगी तो फिर मैं एफपीओ लाऊंगा।”
यह वास्तव में बहुत साहसी व नैतिकता से भरा कदम है। ऊधर केवल अमेरिकी कंपनियां ही नहीं, बल्कि तमाम विपक्षी नेता,वामपंथी बुद्धिजीवियों का गिरोह सब बढ़-चढ़कर अडानी ग्रुप को गिराने में लगे हैं। शायद ये सर्वाधिक खुश हैं।
किंतु उन सबको बिना कुछ कहे वह प्रतिदिन टेलीविजन पर आकर अपनी कंपनी,उसके मजबूत तंत्र के बारे में,संपूर्ण विश्व को विश्वस्त करते हुए विनम्रता पर दृढ़ता से लड़ाई लड़ रहे हैं।
ऐसी स्थिति जिसकी होती है वह नेता हो, अफसर हो या फैक्ट्री मालिक सब छुप जाते हैं।जब विजय हो रही होती है तब स्वयं बड़के मारते हैं।जब हार हो रही होती है तो छोटे लोगों को आगे कर देते हैं,स्वयं पीछे बैठे रहते हैं।इसलिए अति विषम परिस्थितियों में अकेले लड़ते गौतम अडानी एक सफल योद्धा हैं,किसी को तो साथ देना चाहिए,मुझे क्यों नहीं इसलिए चिट्ठी लिखी।…

Related Articles

Back to top button