उत्तरप्रदेश

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12:30 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें…. 08.02.2023

“`_सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….

➡️लखनऊ- अस्पतालों में निमोनिया की वैक्सीन का संकट,सरकारी अस्पतालों में 1 महीने से बनी कमी है,सीएचसी-पीएचसी समेत सरकारी अस्पतालों में कमी,कंपनी की ओर से आपूर्ति न किए जाने से आई कमी,निजी अस्पतालों में भी आसानी से नहीं मिल रही डोज,रोजाना सैकड़ों बच्चे बिना टीका लगवाए ही लौट रहे हैं,सीएमओ के अधीन अर्बन पीएचसी में रोज होता है टीकाकरण,बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु में भी नहीं है वैक्सीन,संयुक्त चिकित्सालय, बीआरडी महानगर में भी नहीं वैक्सीन.

➡️लखनऊ- लोकबंधु अस्पताल में लगेंगी 3 नई मशीनें,लोकबंधु में अब पेट-आंत,सांस संबंधी जांच की मिलेगी सुविधा,कानपुर के उर्सला अस्पताल में मशीन बेकार पड़ी,क्लोरोस्कोपी, एंडोस्कोपी, ब्रॉन्सकोपी मशीन बेकार पड़ी,स्वास्थ्य महानिदेशक ने उपकरण मंगाने के दिए निर्देश,फिजिशियन को प्रशिक्षण दिलाने के लिए भेजा जा रहा PGI.

➡️लखनऊ- फिर उछला RTPCR जांच किट खरीद में धांधली मामला,एक शख्स ने KGMU में 140 शिक्षकों को भेजा ई-मेल,खरीद संबंधी दस्तावेजों के साथ शिक्षकों को ई-मेल भेजा,RTPCR किट की खरीद 26.32 रुपए के हिसाब से की थी,वहीं महाराष्ट्र में किट केवल 18.48 रुपए में खरीदी गई.

➡️लखनऊ- इंवेस्टर समिट,G-20 सम्मेलन को लेकर तैयारी,स्वास्थ्य विभाग ने 3 QRT टीमें गठित की हैं,आपात स्थिति में टीमों को रवाना किया जाएगा,हर टीम में डॉक्टर,स्टाफ मिलाकर पांच लोग होंगे,200 डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की  ड्यूटी तय.

➡️गोरखपुर- एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत का मामला,व्यक्ति ने बच्चों-पत्नी की हत्याकर किया था आत्मदाह,जुआ- ब्याज के चक्कर मे की थी हृदयविदारक घटना,जुआ और सूदखोरों की चक्कर मे की थी बड़ी घटना,गोला थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चलता है जुआ,घटना के दिन मृतक 50 हज़ार जुए में हारा था-ग्रामीण,छोटे मामलों में पीठ थपथपाने वाले जिम्मेदार भी खामोश,गोला क्षेत्र के देवकली की थी हृदयविदारक घटना.

➡️गोरखपुर- फर्जी क्लीनिक संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी दयाशंकर राव को पुलिस ने किया गिरफ्तार,2014 में तत्कालीन CMO ने दर्ज कराया था केस,जालसाजी, मेडिकल एक्ट के तहत कराया था केस दर्ज,शाहपुर पुलिस ने थाना तिराहे से किया गिरफ्तार.

➡️मेरठ- दो युवकों पर थार चढ़ाकर रौंदने का मामला,बीजेपी नेता प्रिंस चौधरी पर 25 हजार इनाम,30 जनवरी को गौरव, वंश को रौंद डाला था,पहले थार, फिर फॉर्च्युनर ने दोनों को रौंदा था,बजरंग दल का पदाधिकारी था गौरव त्यागी,SSP ने किया बीजेपी नेता पर इनाम का ऐलान.

➡️मेरठ- दो अस्पतालों के लाइसेंस निलंबित किए गए,हापुड़ रोड का अपैक्स अस्पताल पर कार्रवाई,मवाना के रतन हॉस्पिटल पर भी हुई कार्रवाई,दोनों अस्पतालों में अनट्रैंड स्टाफ मिला है,बिना डॉक्टरों के ही मरीजों का इलाज जारी था,नर्सिग जांच कमेटी की रिपोर्ट पर कार्रवाई हुई.

➡️जालौन- चौकी इंचार्ज ने मां-बेटे को पढ़ाया कानून का पाठ,पंचनामा की रिपोर्ट मांगने गए थे मां-बेटे,बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल,ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने लिया संज्ञान,चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर,सीओ को सौंपी जांच,दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई,सिरसा कलार थाना के न्यामतपुर चौकी का मामला.

➡️उन्नाव- पीएनसी कंपनी की गुंडई का वीडियो आया सामने,बिना अनुमति किन्नरों की जमीन खोदने का मामला,विरोध कर रहे किन्नरों पर डंपर चढ़ाने का प्रयास,डंपर चढ़ा कर भागने की कोशिश का वीडियो आया सामने,सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई,पीएनसी कंपनी के रसूख के आगे नतमस्तक जिम्मेदार,जिले में हाइवे के निर्माणकर्ता कंपनी है पीएनसी,खोदी गई जमीन पर किन्नरों के पूर्वजों की बनी थी समाधि/मजार,कोतवाली पुरवा के तौरा गांव का मामला.

➡️बरेली- दारोगा पर महिला को छत से धक्का देने का आरोप,पीड़ित महिला को छत से धक्का देने का गंभीर आरोप,महिला की हालत गंभीर, अस्पताल में कराया गया भर्ती,पीड़िता के घर पर पुलिस पर दबिश देने का आरोप,आरोपियों की गिरफ्तारी न करने पर लगी थी फटकार,कोर्ट लगाई थी फतेहगंज पूर्वी पुलिस की फटकार,बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र का मामला.

➡️पीलीभीत- जहरीला पदार्थ खाने से महिला की बिगड़ी हालत,झोलाछाप के क्लीनिक पर इलाज के दौरान मौत,झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगाने को लेकर हंगामा,मौके पर पहुंची पुलिस झोलाछाप हुआ मौके से फरार,पूरनपुर कोतवाली के काना टांडा गांव का मामला.

➡️आगरा- जी-20 समिट डेलिगेशन का शाही अंदाज में होगा स्वागत,ताजमहल और आगरा किला पर किया जाएगा रॉयल वेलकम,रॉयल वेलकम के लिए एएसआई ने पूरी की तैयारियां,ढोल नगाड़े ,तुर्री वादन और पुष्प वर्षा से होगा स्वागत.

➡️आगरा- आगरा में पकड़े गए बांग्लादेशियों का मामला,हालिम ने अपने देश भेजे हैं लाखों रुपए,हालिम ने हवाला के जरिए भेजे रुपए,खुफिया एजेंसी को मिली ऑनलाइन लेनदेन की जानकारी,हालिम अस्पताल में करता था का काम,हालिम 15 साल पहले आया था भारत,हालिम के मोबाइल से मिली कई अहम जानकारियां.

➡️अयोध्या- पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद अयोध्या दौरा आज,जितिन प्रसाद 10.30 पर पहुंचेंगे अयोध्या धाम,रामलला और हनुमानगढ़ी का करेंगे दर्शन पूजन,सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं से करेंगे मुलाकात,सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक,ब्राह्मण संगठनों के नेताओं से भी करेंगे मुलाकात.

➡️अलीगढ़- स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर मंत्री का पलटवार,कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का बड़ा बयान,हीरे की परख जोहरी जानता है-लक्ष्मी नारायण चौधरी,’जिन लोगों को रामायण का पता ही नहीं,वो क्या जानें?’,उन्हें क्या पता कि रामायण क्या चीज है-लक्ष्मी नारायण,कमल और गुलाब की खुशबू भवरा जानता है- मंत्री,नाली का कीड़ा नहीं जानता- लक्ष्मी नारायण चौधरी.

➡️हापुड- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का बयान,कांग्रेस की भूमिका देश में समाप्ति की ओर – भूपेंद्र,यूपी में बड़ी संख्या में निवेश आकर्षित हो रहे है-भूपेंद्र,सरकार इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही–भूपेंद्र,योगी जी एक महान संत है-भूपेंद्र सिंह चौधरी,बीजेपी गरीबों कल्याण,विकास के लिए कर रही कार्य-भूपेंद्र.

➡️बांदा- पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के 2 भतीजे पर केस दर्ज,बिजली विभाग के अवर अभियंता ने दर्ज कराया केस,मोहल्ले वासियों-कर्मचारियों के बीच हुआ था विवाद,बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लगाया आरोप,डीएम कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन,शहर कोतवाली का मामला.

➡️हापुड़- ऊर्जा निगम का कारनामा आया सामने,चाय बेचने वाले बुजुर्ग व्यक्ति को 1.20 लाख का नोटिस,बुजुर्ग को 1.20 लाख रुपए का बकाया नोटिस,1.20 लाख का बिल देख बुजुर्ग की बिगड़ी हालत,बिल को देखते ही बुजुर्ग को लगा सदमा,पीड़ित बुजुर्ग ने अधिकारियों से लगाई गुहार,हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव दयोमी का मामला.

➡️जालौन- जालौन में मजदूरी मांगने पर दबंग व्यापारी का हमला,दबंग ने गुर्गों के साथ 3 मजदूरों की जमकर पिटाई की,तमंचे की बट से सिर पर हमला कर लहूलुहान किया,तीनों मजदूर गंभीर घायल, उरई में कराया गया भर्ती,स्टील ग्रिल लगाने के पैसे मांगने गए थे तीनो मजदूर,तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,उरई कोतवाली के करसान गांव की घटना.

➡️ललितपुर- आपसी रंजिश में मां-बेटी पर गंभीर आरोप,बेटे-बहू को पीटकर लूटपाट करने का आरोप,घर में रखे जेवरात,गृहस्ती का सामान ले गए,एक दर्जन से ज्यादा लोगो के साथ पहुंचीं थीं,पड़ोसी के घर भागकर बेटे-बहू ने बचाई जान,पीड़ित ने बहन-मां पर लूट करने का आरोप लगाया,समान उठाने और ले जाने की घटना सीसीटीवी में कैद,पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी,सदर कोतवाली अंतर्गत बड़ापुरा का मामला.

➡️बरेली- छात्रा की गोली मारकर हत्या से हड़कंप,खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा मिला,सीने में गोली मारकर किशोरी की हत्या,दादी ने रंजिश में जताई हत्या की आशंका,3 लोगों पर कराई एफआईआर दर्ज,भमोरा थाना के घिलौरा गांव की घटना.

➡️कन्नौज- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई,कार सवार 3 लोग हुए घायल,सभी को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती,चालक को नींद आने से हुआ हादसा,थाना तालग्राम के पास हुआ हादसा.

➡️शामली- राज्य मंत्री से अवैध खनन की शिकायत,ग्रामीणों ने दिनेश खटीक शिकायत की,शामली के प्रभारी मंत्री है दिनेश खटीक,अवैध खनन से त्रस्त है मलकपुर के ग्रामीण,रेत खनन पर प्रशासन नहीं करता कार्रवाई,राज्यमंत्री ने कार्यवाही का आश्वासन दिया.

➡️कौशाम्बी- ट्रक ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर,बेकाबू ट्रक खाई मे पलटी, 4 लोग घायल,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया,इलाज के दौरान एक युवक की हुई मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कौशांबी के जगशाला गांव के पास का मामला.

➡️शामली- गढ़ीपुख्ता में किसानों के नलकूपों से चोरी,आधा दर्जन किसानों के घर हुई चोरी,हजारों रुपए का सामान चोरी किया गया,क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं,पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही,गढ़ीपुख्ता के गांव केल शिकारपुर की घटना.

➡️अयोध्या- चाय की दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद,एक ने दूसरे पक्ष के युवती के ऊपर डाली गरम चाय,यवती गंभीर झुलसी, भाई की पिटाई का भी आरोप,नया घाट चौकी के प्रभारी पर धन उगाही का आरोप,चौकी इंचार्ज पर धमकी देने का भा लगा आरोप.

➡️बागपत- पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी को कोर्ट ने किया तलब,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मामले में किया तलब ,सीजेएम कोर्ट में किया पूर्व मंत्री को तलब,प्रधानमंत्री पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी,2014 के लोकसभा चुनाव में की थी टिप्पणी.

➡️शामली- फाइनेंस कर्मी से 57 हजार रुपये की लूट,कलेक्शन के बाद वापस लौट रहा था एजेंट,बाइक सवार तीन बदमाशों ने अंजाम दिया,पीड़ित कर्मी ने पुलिस से की शिकायत,आदर्श मंडी थाना के कसेरवा खुर्द की घटना.

➡️बागपत- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत,ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप,महिला के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,वर्ष 2020 में हुई थी महिला को शादी,रमाला के कासिमपुर खेड़ी का मामला.

➡️देहरादून- यूपी में रोडवेज बसों का बढ़ा किराया,प्रति किमी 25 पैसे बढ़ा बसों का किराया,किराया बढ़ने से उत्तराखंड पर भी पड़ा असर,उत्तराखंड से यूपी होकर जाने वाली बसों का बढ़ा किराया,परिवहन निगम ने मंगलवार को किया ऐलान,13 रूटों पर किराये में 5-60 रुपये तक हुई बढ़ोतरी.

➡️देहरादून- उत्तराखंड की बेटी ने फिर किया राज्य का नाम रोशन,स्नेहा राणा ने किया राज्य का नाम रोशन,ICC महिला T20 गेंदबाजी में प्राप्त किया छठा स्थान,स्नेहा का दक्षिण अफ्रीका के साथ हुआ था मैच,मैच के दौरान 21 रन देकर लिए थे दो विकेट.
_“`

Related Articles

Back to top button