शेखर न्यूज़ पर 10:30 बजे की बड़ी खबरें………………27.01.2023.
➡️लखनऊ- परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पुस्तक वितरण आज, विद्या परीक्षा केंद्र का सीएम योगी करेंगे उद्घाटन, 1698 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान,टैबलेट वितरण, यूपी सैनिक स्कूल में होगा कार्यक्रम का आयोजन.
➡️आगरा – आगरा में 6 मकानों के गिरने का मामला, एडीए की बड़ी लापरवाही आई सामने, ADA ने नहीं दिया था राजू मेहरा को नोटिस, घटना के बाद पुरानी तारीख में ADA ने भेजा नोटिस, आरोपी राजू मेहरा की जगह दूसरे को थमाया नोटिस,नोटिस पर लिखी है 23 जनवरी की तारीख, मामले में ADA वीसी चर्चित गौड ने लिया एक्शन, अधिशाषी अभियंता अनुराग चौधरी को पद से हटाया.
➡️मिर्जापुर- अपना दल और निषाद पार्टी आमने-सामने, अपना दल के मंत्री आशीष पटेल ध्वजारोहण करने पहुंचे, निषाद पार्टी से मझवां विधायक विनोद बिंद भी पहुंचे, एसपी ने विधायक को मंच से नीचे उतरने को कहा , SP के कहने के बाद भी मंच से नहीं उतरे विधायक , मंत्री के समझाने बुझाने पर विधायक विनोद बिंद माने.
➡️चंदौली- केंद्रीय मंत्री डॉ.महेन्द्रनाथ पांडेय पहुंचे चंदौली,सदर कोतवाली के दिघवट गांव पहुंचे मंत्री , सरकारी कॉलेज का छज्जा गिरने का मामला , हादसे में मृत नीरज के परिजनों से की मुलाकात, पीड़ितों को सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया, किसान बीमा के तहत 5 लाख की आर्थिक मदद का आश्वासन, केंद्रीय मंत्री के साथ डीएम और एसपी रहे मौजूद, 24 जनवरी को दिघवट गांव में हुआ था हादसा.
➡️रायबरेली- सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या का बयान, स्वामी प्रसाद ने विवादित बयान पर सफाई दी, रामचरित मानस के विरोधी नहीं है- स्वामी प्रसाद, बल्कि उनमें लिखी उन चौपाइयों के विरोधी है-स्वामी, ‘जिसमें दलित आदिवासी को अपमानित किया गया है’, ब्राह्मण नहीं ब्राह्मणवादी व्यवस्था के विरोधी हैं-स्वामी.
➡️आगरा- आगरा में 6 मकानों के गिरने का मामला, मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ गंभीर, प्रभावितों को राहत पहुंचाने के प्रशासन को निर्देश, सभी प्रभावितों को धर्मशाला में किया गया शिफ्ट, सबके रहने और खाने की व्यवस्था प्रशासन ने की, आगरा के कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला.
➡️आगरा- छह मकानों के गिरने का मामला, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए राहत के निर्देश, मृतक बच्ची के परिजनों को 2 लाख की सहायता, हादसे में घायलों के निः शुल्क इलाज का आदेश, आरोपियों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश, कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है दर्दनाक हादसा.
➡️रायबरेली- वायु सेना से निष्कासित जवान का मिला शव, पेड़ से लटकता मिला जवान का शव, जवान का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, नशे की लत के चलते निष्कासित किया गया था, नसीराबाद थाना क्षेत्र के नमकसार गांव की घटना.
➡️झांसी – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य झांसी पहुंचे, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया, डिप्टी सीएम ने संगठन को लेकर चर्चा की, सुबह 11 बजे दीनदयाल सभागार पहुंचेंगे.
➡️अमेठी- मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , सरवनपुर गांव का बताया जा रहा वायरल वीडियो.
➡️जोशीमठ- जोशीमठ नगर में हो रहे भू-धंसाव का मामला, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बुरी तरह से प्रभावित, नगर में हर आधे किमी पर हाईवे धंसा हुआ है, बीआरओ हाईवे पर आई दरारों को भरने में लगा .
➡️पौड़ी गढ़वाल- तेज रफ्तार वाहन खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू अभियान, 2 व्यक्तियों के मौके से शव निकाले,2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल मिले, शवों को पुलिस के सुपुर्द किया गया.
➡️जोशीमठ- जोशीमठ में भू-धंसाव का मामला, जोशीमठ का एक बड़ा हिस्सा हुआ खोखला,पानी के साथ भारी मात्रा में मिट्टी बह गई , जमीन के अंदर 40 से 50 मीटर तक दरारें मिली , प्रभावित 30 फीसदी क्षेत्र कभी भी धंस सकता है.
➡️उत्तराखंड-16 लाख घरों में यूपीसीएल स्मार्ट मीटर लगाएगा,बिजली चोरी रोकने को एबीसी केबल डाले जाएंगे,इसके लिए केंद्र सरकार से 2600 करोड़ की सौगात मिली .
➡️दिल्ली- पीएम मोदी आज करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’,बोर्ड स्टूडेंट्स को देंगे परीक्षा के टिप्स, सुबह 11 बजे से शुरू होगी ‘परीक्षा पे चर्चा’, दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कार्यक्रम.
/