शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें……………….26.01.2023
➡️लखनऊ- पद्म सम्मान से अलंकृत होने वाली हस्तियों को बधाई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को बधाई दी, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पटल पर गौरवभूषित हुआ यूपी-सीएम, उत्तर प्रदेश की 8 विभूतियों को पद्म अलंकरण-सीएम, पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण, विश्वनाथ प्रसाद तिवारी को साहित्य और शिक्षा में पद्म श्री, राधाचरण गुप्ता को साहित्य और शिक्षा में पद्म श्री सम्मान, दिलशाद हुसैन को कला में पद्म श्री सम्मान दिया जाएगा, अरविंद कुमार को साइंस और इंजीनियरिंग में पद्म श्री, उमा शंकर पांडेय को सामाजिक कार्य में पद्म श्री सम्मान, मनोरंजन साहू को मेडिसिन में पद्म श्री सम्मान, ऋत्विक सान्याल को कला में पद्म श्री सम्मान.
➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, नेशनल गेम्स के खिलाड़ियों को सीएम करेंगे सम्मानित, पदक जीतने खिलाड़ियों का अलंकरण समारोह आज, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल कार्यक्रम में रहेंगी मौजूद.
➡️लखनऊ- मंत्री एके शर्मा का मऊ जनपद दौरा आज , परेड एवं ध्वजारोहण समारोह में शामिल होंगे, गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में कार्यक्रम.
➡️लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज झंडारोहण करेंगे , अखिलेश यादव सपा कार्यालय में 10 बजे झंडारोहण करेंगे.
➡️लखनऊ- 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज परेड , लखनऊ परेड में शामिल होंगी राज्यपाल, मुख्यमंत्री योगी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे, सुबह 10 बजे परेड की सलामी लेंगे राज्यपाल.
➡️लखनऊ- यूपी परिवहन निगम के रोडवेज पर घाटे की मार , पिछले 10 साल में पहली बार घाटे की मार पड़ रही, यूपी मे किराया 105 पैसे प्रति सीट प्रति किमी ही.
➡️लखनऊ- बॉर्डर एरिया के गांवों में कैंप करेंगे अफसर , गणतंत्र दिवस पर गांवों में कैंप करेंगे अफसर, ग्रामीणों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करेंगे.
➡️प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी ख़बर, दुष्कर्म के आरोपी को हाईकोर्ट से झटका, नशीला पदार्थ खिलाकर किया था दुष्कर्म, कोर्ट ने आरोपी को जमानत देने से किया इंकार, प्रयागराज के महिला थाने में दर्ज है केस, 17 अक्तूबर 2022 से आरोपी जेल में बंद है.
➡️फिरोज़ाबाद- सपा नेता शिवपाल सिंह यादव का बयान , पठान मूवी और बागेश्वर धाम को लेकर बोले, सेंसर बोर्ड ने स्वीकृति दे दी है-शिवपाल यादव, मूवी पर सेंसर बोर्ड को सोचना चाहिये-शिवपाल, बागेश्वर धाम को लेकर बोले शिवपाल यादव, किसी को अधिकार नहीं है विरोध करने का-शिवपाल.
➡️बरेली- पठान मूवी के बेशर्म रंग गाने पर हुआ विवाद, मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने के दौरान जमकर बवाल, फीनिक्स मॉल के पीवीआर में लगी है पठान मूवी, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, इज्जत नगर पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया, इज्जत नगर थाना क्षेत्र के फीनिक्स मॉल की घटना.
➡️प्रयागराज- सीएम योगी पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला, कोर्ट ने आरोपी साजिद प्रधान की जमानत की मंजूर, आरोपी के खिलाफ मुरादाबाद के दिलारी थाने में दर्ज है केस , सितंबर 2022 से आरोपी साजिद प्रधान जेल में बंद है.
➡️प्रयागराज- डिप्टी सीएम केशव मौर्य पुलिस लाइन में करेंगे ध्वजारोहण, सुबह करीब 9.30 बजे पुलिस लाइन में ध्वजारोहण करेंगे, जिले के आलाधिकारी ध्वजारोहण में रहेंगे मौजूद, डीएम, पुलिस कमिश्नर,आईजी,एडीजी भी रहेंगे मौजूद.
➡️अलीगढ़- खाना को लेकर मीट फैक्ट्री में भिड़े कर्मचारी, ऊदला मीट फैक्ट्री के गेट पर आपस में भिड़े, कीमे का डब्बा फैलने को लेकर भिड़े पक्षों झगड़ा, घटना में बच्चे समेत करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल, बन्नादेवी के इलियासपुर ऊदला मीट फैक्ट्री की घटना.
➡️बस्ती- ATM लूटकांड के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, पीछा कर रही पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेंड़, पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, ATM लूटकांड गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, छावनी पुलिस ने एटीएम लुटेरे को किया गिरफ्तार , 10 जनवरी की लूटकांड की घटना को दिया था अंजाम.
➡️प्रतापगढ़- ब्लॉक परिसर में हिस्ट्रीशीटर की सरेआम गुंडई, प्रधान प्रतिनिधि,उसके भाई और मां को पीटा, चुनावी रंजिश को लेकर जमकर हुई मारपीट, बाघराय के बिहार विकास खण्ड परिसर का मामला.
➡️मऊ- तेज रफ्तार एम्बुलेंस और स्कूटी में टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ऐंबुलेंस,चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया, शहर कोतवाली के सहादतपुरा में हुई घटना.
➡️देहरादून- पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बढ़ी मुश्किलें, SC की सीईसी ने अपनी रिपोर्ट सबमिट कर दी है, पेड़ों के कटान,निर्माण को लेकर जांच की जा रही थी, सेंट्रल एंपावर्ड कमिटी की तरफ से की जा रही थी जांच, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी का मामला, रिपोर्ट में हरक सिंह रावत को जिम्मेदार ठहराया गया, इन अवैध कामों के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है, कमेटी ने सरकार से 6
महीने में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी, कार्रवाई की रिपोर्ट मांगे जाने को लेकर सिफारिश की है, हरक सिंह रावत को मामले में आरोपी माना गया है, हरक सिंह रावत को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया.
➡️दिल्ली- टिकट श्रेणी बदली तो घरेलू उड़ान में 75 फीसदी लौटाना होगा, डीजीसीए ने जारी किए नए नियम,15 फरवरी से होगा प्रभावी, 1500 किलोमीटर तक की यात्रा में 30 फीसदी, 1500-3500 किमी तक के लिए 50 फीसदी किराया , 3500 किमी से अधिक दूरी की यात्रा में 75 फीसदी.n m