
शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे की बड़ी खबरें…. 14.10.2022
➡लखनऊ- लखनऊ में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज,बीते 24 घंटों में डेंगू के 33 नए मरीज मिले,सरकारी अस्पतालों में आंकड़ा 100 के पार,लखनऊ में 104 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं,कई अस्पतालों में डेंगू वार्ड फुल हो चुके हैं,अस्पतालों में अतिरिक्त डेंगू वार्ड बनाए गए,करीब 55 मरीज लोकबंधु अस्पताल में भर्ती,बलरामपुर अस्पताल में 13 डेंगू मरीज भर्ती,केजीएमयू में 15 मरीज और लोहिया में 10,सिविल अस्पताल में डेंगू के 11 मरीज भर्ती.
➡लखनऊ- विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक,जिलाधिकारी के निर्देशन में अभियान की समीक्षा बैठक,अपर जिलाधिकारी, सीएमओ की अध्यक्षता में हुई बैठक,जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित हुई,नगर निगम को दिन में दो बार फॉगिंग करने के निर्देश,पंचायती राज अधिकारी को साफ सफाई कराने के निर्देश,15 अक्टूबर से जनपद में विशेष सफाई अभियान चलेगा.
➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी के नेता ने राज्यपाल को लिखा पत्र,सपा नेता पीडी तिवारी ने राज्यपाल को पत्र लिखा,देवरिया में बाढ़ की स्थिति को लेकर लिखा पत्र,सरकार के दावों को लेकर राज्यपाल को लिखा पत्र,’जानवरों को चारा,लोगों को भोजन की व्यवस्था नहीं’,बाढ़ग्रस्त इलाकों में नाव की व्यवस्था हो-पीडी तिवारी.
➡लखनऊ- ठाकुरगंज पुलिस ने बचाई महिला की जान,महिला ने लगाई थी गोमती नदी में छलांग,पारिवारिक कलह से परेशान थी महिला ,सिपाहियों ने नदी में उतरकर महिला को बचाया,पुलिसन महिला को परिजनों को सुपुर्द किया,परिजनों ने पुलिस कर्मियों का जताया आभार.
➡लखनऊ- आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बैठक,ज़िलाधिकारी ने निकाय चुनाव को लेकर की बैठक,प्रत्येक मतदेय स्थल पर BLO की ड्यूटी लगाई गई,अच्छी मतदाता सूची अत्यंत ही महत्वपूर्ण है-डीएम
➡लखनऊ- सुल्तानपुर हादसे का सीएम योगी ने लिया संज्ञान,हादसे में जनहानि पर सीएम योगी ने दुख जताया,अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए,अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए.
➡लखनऊ- केंद्र ने उत्तर प्रदेश में उच्च स्तरीय टीम भेजी,डेंगू को लेकर एक उच्च स्तरीय टीम भेजी गई,आंकलन और प्रबंधन करने के लिए भेजी टीम,फिरोजाबाद, आगरा,इटावा में केंद्र ने टीम भेजी.
➡लखनऊ- सीएम योगी ने शहीद के परिवार के लिए बढ़ाया हाथ, शहीद सैनिक अनिल तोमर के परिवार का बने सहारा, आश्रित को सरकारी विभाग में सेवायोजित करने का निर्णय.
➡सुल्तानपुर- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भयानक हादसा,पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हादसे में 4 की मौत,पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर BMW कार कंटेनर में घुसी,भीषण हादसे में BMW कार के परखच्चे उड़े,टक्कर इतनी भयानक थी कि BMM के कई टुकड़े हो गए,BMW सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,सड़क धसने से एक ही लेन पर आवागमन था,जहां हादसा हुआ इस जगह पहले सड़क धसी थी,हादसे वाली जगह पर एक ही लेन में आवागमन था,सुल्तानपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा.
➡वाराणसी- BHU की छात्रा ने लगाए रेप के आरोप, डॉक्टर पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप, 23 वर्षीय लॉ की छात्रा ने लगाया आरोप, हॉस्टल में रहने वाली छात्रा ने लगाया आरोप, लंका थाने की पुलिस से की शिकायत, तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज, डॉक्टर अजय गहलयान पर लगा आरोप, डॉक्टर,अज्ञात महिला मित्र की शिकायत, नशीला पदार्थ खिलाकर रेप करने का आरोप, लंका पुलिस मामले की जांच में जुटी.
➡चन्दौली- ओमप्रकाश राजभर की सावधान रैली से पूर्व बवाल,दो गुट (यादव-राजभर) के लोग आपस में भिड़े,3 दिन बाद भी गांव में तनाव का माहौल कायम,पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर भारी फोर्स तैनात,लोकल पुलिस के अलावा पीएसी की तैनाती,16 अक्टूबर को प्रस्तावित है सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली,सकलडीहा कोतवाली के नोनार में होनी है रैली.
➡अलीगढ़- एससी-एसटी एक्ट के मुकदमों से परेशान परिवार,घर पर चिपकाए इच्छा मृत्यु के पोस्टर,बुजुर्ग महिला ने सीएमसे इच्छामृत्यु की लगाई गुहार,इच्छामृत्यु की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा पत्र,जाट परिवार पर 14 से अधिक SC-ST एक्ट दर्ज हैं,परिवार के कई सदस्य जेल में चल रहे हैं बंद,इगलास थाना इलाके के गांव हस्तपुर का मामला.
➡वाराणसी- ज्ञानवापी-मां श्रृंगार गौरी मामला,मामले में जिला जज की अदालत में सुनवाई हुई पूरी,मामले में पक्षकार बनने को लेकर सुनवाई पूरी,कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला रखा सुरक्षित,कोर्ट ने अगली तारीख 17 अक्टूबर मुकर्रर की,हिंदू पक्ष की कार्बन डेटिंग की मांग हुई थी खारिज,हिंदू पक्ष अब इस मामले को लेकर जाएगा सुप्रीम कोर्ट.
➡हरदोई- विरोधियों को फंसाने की साजिश का भंडाफोड़,पुलिस ने मां-बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार,बेटे के अपहरण का लिखाया था झूठा मुकदमा,एक अज्ञात शव का किया था अंतिम संस्कार,आरोपितों को जेल भेजने के लिए बना रहा था दबाव,खुलासे के बाद अब पुलिस अज्ञात शव का लगाएगी पता,कासिमपुर पुलिस ने किया है मामले का खुलासा.
➡मेरठ- अल्पसंख्यक विभाग में करोड़ों का छात्रवृत्ति घोटाले का केस,अल्पसंख्यक कल्याण ऑफिस का पूर्व बाबू गिरफ्तार,ऑफिस के पूर्व पटल सहायक संजय त्यागी की गिरफ्तारी,गुडविन मदरसा, गुडविन स्कूल्स में था छात्रवृत्ति घोटाला,संजय त्यागी के खिलाफ छात्रवृत्ति घोटाले के 92 केस हैं,ईओडब्लू इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह की टीम ने पकड़ा त्यागी.
➡बलिया- दर्जनों गांव बाढ़ के पानी में डूबने से हाहाकार,बलिया में बाढ़ की व्यवस्था की खुली पोल,DM के साथ अन्य अधिकारी दिखे असंवेदनशील,मौके पर न जाकर अधिकारी मीटिंग में रहे मस्त,मुख्यालय में घंटों तक डीएम लेती रहीं मीटिंग,नाव न मिलने से डूबने से एक व्यक्ति की मौत,बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत.
➡फर्रुखाबाद- बीएसपी नेता का ब्लॉक प्रमुख भाई गिरफ्तार,बीएसपी नेता अनुपम दुबे का भाई गिरफ्तार,जमीन की धोखाधड़ी मामले में दर्ज था केस,अमित दुबे उर्फ डब्बन एटा जिले से गिरफ्तार,फर्रुखाबाद के मोहम्दाबाद ब्लॉक का है ब्लॉक प्रमुख,डीएम ने किया था 6 महीने के लिए जिला बदर,कोतवाली सदर पुलिस ने की गिरफ्तारी.
➡सोनभद्र- मिमिक्री स्टार अभय शर्मा पहुंचे गृह जनपद सोनभद्र,सोनी टीवी के लॉफ्टर चैलेंज कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके हैं,दोनों आंखों से दिव्यांग हैं अभय शर्मा,करारी गांव में खिलाड़ियों से मिलकर किया उत्साहवर्धन
युवा भारत ट्रस्ट के कार्यक्रम में लिया हिस्सा,रॉबर्ट्सगंज के निवासी हैं दिव्यांग मिमिक्री स्टार अभय.
➡बरेली- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,आने वाले चुनाव में भाजपा जीतेगी-पाठक,’हर सीट पर जीत का परचम लहराएगी BJP’,’बारिश से नुकसान के आंकलन के निर्देश दिए’,’सभी जिलाधिकरियो को निर्देश दे दिए गए हैं’,’जल्द ही किसानो को मुआवजा दिया जाएगा’,’सरकार किसानों के हित के काम कर रही है.’
➡आगरा- ताजमहल पर आतंकी हमले की मॉकड्रिल,CISF,ताज सुरक्षा,फायर ब्रिगेड,LIU,PAC रही मौजूद,करीब 1 घंटे तक चली मॉकड्रिल,पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे,ताजमहल के दशहरा घाट पर हुई मॉकड्रिल,मॉकड्रिल में जवानों ने आतंकियों को मार गिराया,ताजमहल के दशहरा घाट का मामला.
➡पीलीभीत- शराब पिलाकर 3 लोगों पर युवक से लूटपाट का आरोप,तहरीर देने गए पीड़ित को पुलिस ने पीटकर मुर्गा बनाया,साइकिल, नगदी, मोबाइल लूटा,पीड़ित ने रोकर सुनाया दर्द,एसपी की फटकार के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई,बरखेडा इलाके के गाजीपुर गांव के बाहर का मामला.
➡श्रावस्ती- बड़े भाई की हत्या करने वाला छोटा भाई गिरफ्तार,गैर इरादतन हत्या का दर्ज हुआ था मामला,कल भाई की हत्या कर फरार हो गया था युवक,शराब के नशे में घुत भाइयों ने की थी लड़ाई,पतिझिया चौराहे से हुई आरोपी मेथे की गिरफ्तारी,भिनगा कोतवाली के लालपुर महरी का मामला.
➡अम्बेडकरनगर- युवक ने नहर में लगाई छलांग,पकड़े जाने के डर से नहर में कूदा युवक,बैटरी चोरी का युवक पर है आरोप,रंगेहाथ पकड़े जाने पर नहर में कूदा,पुलिस के पहुंचने के बाद नहर से निकला युवक,पुलिस युवक को साथ ले गयी थाने,बसखारी थानाक्षेत्र के बसखारी का मामला.
➡बांदा- दुकान में घुसकर बदमाशों ने की व्यापारी से लूट,विरोध करने पर मारपीट कर चाकू से किया घायल,अवैध असलहे और चाकू से लैस थे बदमाश,दुकान में रखे 16 हजार रुपए लेकर फरार हुए,पुलिस मामले की छानबीन में जुटी,बबेरू कोतवाली के बबेरू मुख्य चौराहा की घटना.
➡झांसी- निर्माणाधीन नाली बनाते समय पड़ोसी ने पानी डाला,सीमेंट बालू बहने पर दोनों पक्षों में हुई जमकर मारपीट,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर कार्रवाई की बात कही,झांसी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ का मामला.
➡जालौन- प्लाट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे,दोनों ओर से महिलाओं सहित एक दर्जन लोग घायल,पुलिस ने महिलाओं समेत 12 लोगों को पहुंचाया अस्पताल,मारपीट करने का वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल,कुठौन्द थाना के शनगढ गांव की घटना.
➡लखीमपुर खीरी- आचार संहिता उल्लघंन का मामला सामने आया,अशोक स्तम्भ चौक को पार्टी झंडों से पाटा गया,भाजपा के झंडे से पट गया अशोक स्तम्भ चौक,आचार संहिता लागू होने के बाद भी झंडे नहीं हटे,गोला कोतवाली के पास अशोक चौराहे का मामला.
➡गोरखपुर- ADG अखिल कुमार ने किया निरीक्षण,’ऑपरेशन त्रिनेत्र’ की तैयारियों का किया निरीक्षण,IGL के सहयोग से कंट्रोल रूम में विकसित हो रहे,”वीडियो वॉल” का एडीजी जोन ने निरीक्षण किया,कैमरों के फुटेज घटनाओं को खोलने में मदद करेंगे- ADG
➡हापुड़- हापुड़ पुलिस का लगड़ा ऑपरेशन जारी,चेकिंग के दौरान लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़,मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल,दूसरे बदमाश की जंगल मे तलाश जारी,2.50 लाख रुपए,एक तमंचा, बाइक बरामद,ना कपुरपुर पुलिस ने बदमाश को पकड़ा.
➡जौनपुर- सिरफिरे को बचाने के लिए व्यक्ति कुएं में कूदा,युवक को बचाने कुंए में कूदे व्यक्ति की मौत,जहरीली गैस से दम धुटने से व्यक्ति की मौत,दो लोगों की जहरीली गैस से हालत गम्भीर हुई,लाइनबाजार के पांडेय पुरुषोत्तमपुर का मामला.
➡कानपुर- ग्राहक पर चाकू से हमला करने का मामला, पुलिस ने होटल संचालक को किया था अरेस्ट, दारोगा नाम के युवक को दारोगा ने भेजा जेल, होटल संचालक ने चाकू से किया था हमला, कल्याणपुर थाने में मुकदमा हुआ था दर्ज.
➡आगरा- तेज रफ्तार ट्रक ने मारी प्राइवेट बस में टक्कर,ट्रक की टक्कर से हाईवे पर पलटी बस,एक दर्जन से अधिक यात्री हुए घायल,पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा,NH – 3 आगरा मुंबई हाईवे स्थित सैया क्षेत्र की घटना.
➡सीतापुर- लहरपुर बिसवां मार्ग पर हुआ सड़क हादसा,अनियंत्रित टैंकर ने होटल पर बैठे लोगों को रौंदा,हादसे में 2 लोगों की मौत, 4 लोग घायल,घायों का अस्पताल में भर्ती कराया गया,कोतवाली तालगाव इलाके का मामला.
➡सुल्तानपुर- सुल्तानपुर में सड़क हादसे में 4 की मौत,तेज रफ्तार कार और कंटेनर की भिड़ंत,हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत,सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस,हलियापुर के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की घटना.
➡कानपुर- कानपुर शहर में धारा 144 की लागू की गई,त्योहारों,प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर धारा 144,संयुक्त पुलिस आयुक्त ने जारी किया आदेश,14 अक्टूबर से 15 नवंबर तक रहेगी धारा 144.
➡प्रयागराज- दारोगा की चोरी की करतूत CCTV में कैद,बल्ब चोरी करते दारोगा CCTV में कैद हुए,सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल,फूलपुर थाने में तैनात बताया जा रहा दारोगा.
➡शाहजहांपुर- उफनाई नदी में गिरने से किशोर की मौत,गर्रा नदी के किनारे घास लेने जा रहा था किशोर,गोताखोरों ने शव को बरामद किया,थाना तिलहर के धन्योरा गांव की घटना.
➡अलीगढ़- मुख्यमंत्री 2 दिवसीय दौरे पर कल अलीगढ़ पहुंचेंगे, 64 परियोजनाओं का लोकार्पण- शिलान्यास करेंगे, 446.27 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास.
➡सैफई- RLD प्रवक्ता अनिल दुबे ने आज पहुंचे थे सैफई,अनिल दुबे ने मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की,अखिलेश यादव से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की.
➡कासगंज- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,स्वास्थ्य सेवाएं पहले से बेहतर हैं- पाठक,और बेहतर करने के लिए पूरे प्रयास-पाठक
➡देहरादून- BJP राष्ट्रीय महामंत्री का उत्तराखंड का दौरा,महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय का 4 दिवसीय दौरा,2024 के चुनाव पर पदाधिकारिय़ों को निर्देश,14 अक्टूबर से बूथ,मंडल स्तर बैठक में लेंगे भाग,सांसद,विधायक समेत पदाधिकारियों से करेंगे भेंट,15 अक्टूबर को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन संबोधित करेंगे,कार्यक्रम, संबोधन के बाद हरिद्वार में रात्रि विश्राम,16 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष,महामंत्री से करेंगे चर्चा,सोशल मीडिया से पदाधिकारियों से करेंगे संवाद,17 अक्टूबर को मेयर,जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे,दोपहर में प्रेसवार्ता कर दिल्ली के लिए होगें रवाना.
➡देहरादून- देहरादून में वैली ऑफ वर्ड्स लिटरेचर फेस्टिवल,12 नवंबर से शुरू होगा वैली ऑफ वर्ड्स फेस्टिवल,12 और 13 नवंबर को फेस्टिवल आयोजित होगा,राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह करेंगे शुभारंभ,विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार ने दी जानकारी,’देश विदेश के साहित्य के जानकार शिरकत करेंगे’,’फेस्टिवल में 10 पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा.’
➡हरिद्वार- धर्मांतरण कर हिंदू बने जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी,हरिद्वार में गंगा पूजन कर जागरूक यात्रा हुई शुरु,हरिद्वार से बद्रीनाथ तक होगी जागरुकता यात्रा,जितेंद्र त्यागी के साथ साधु-संत भी शामिल रहेंगे,देश में एक कानून लागू किए जाने की मांग- जितेंद्र,लव जिहाद मुद्दों पर जागरूक की कोशिश-जितेंद्र,जितेंद्र त्यागी UP वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे हैं.
➡देहरादून- राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने सचिवालय का किया घेराव,पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट का सरकार पर गंभीर आरोप,पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने का काम किया-पूर्व मंत्री,सरकार का मजदूरों का शोषण करने का आरोप-पूर्व मंत्री,कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी-पूर्व मंत्री,मुख्यमंत्री हवाई दौरे करने में व्यस्त हैं-पूर्व मंत्री
➡देहरादून- अंकिता भंडारी हत्याकांड का मामला,युवाओं ने प्रेसवार्ता कर CBI जांच की मांग की,17 अक्टूबर को तिरंगा यात्रा निकालने का एलान,अंकिता के आवास पर तिरंगा यात्रा का एलान,ऋषिकेश के वंतरा रिजॉर्ट तक होगी तिरंगा यात्रा,प्रेस क्लब में युवाओं ने की पत्रकारों से बात-चीत.
➡देहरादून- वैली ऑफ वर्ड्स लिटरेचर फेस्टिवल की होगी शुरुआत, देहरादून में 12 से 13 नवंबर तक फेस्टिवल आयोजित, गवर्नर (रि.)लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह करेंगे शुभारंभ, देश में नंबर 1 बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे- पूर्व IAS, सरकार का प्रयास आयोजन में वीर गाथाओं की भी चर्चा, केरल के गवर्नर भी कार्यक्रम में होंगे शामिल- पूर्व IAS, विशेष प्रमुख सचिव सूचना ने प्रेसवार्ता से दी जानकारी.
➡रुद्रपुर- कामकाजी महिलाओं के लिए बनेगा हॉस्टल,महिला सशक्तिकरण का राहत देने की तैयारी,हॉस्टल के लिए जमीन भी चिह्नित हो चुकी,सहूलियत के लिए महिला हॉस्टल की मांग की,सरकार को प्रोजेक्ट बनाकर भेजा गया-मंत्री रेखा,मंजूरी मिलते ही निर्माण शुरू होगा-मंत्री रेखा.
➡कोटद्वार- लाखों का एक और घोटाले का हुआ खुलासा,नगर आयुक्त के.एस नेगी ने पकड़ा घोटाला,महिला को 23 लाख 89 हजार गलत भुगतान,ठेकेदार ने महिला को किया लाखों का भुगतान,घोटाले में नगर निगम का एक पार्षद भी शामिल.
➡टिहरी- सांसद राज्यलक्ष्मी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक, जिला विकास समंवय निगरानी समिति की बैठक, पूर्व बैठक के निर्देशों की क्रियान्वयन समीक्षा बैठक, विभिन्न योजनाओं के लापरवाही में लगाए फटकार, केंद्र की योजनाओं पर न करें हिलाहवाली-सांसद, BSNL की खराब सेवाएं से सांसद में नाराजगी.
➡चमोली- भाजपा विधायक ने विभिन्न मुद्दों पर की प्रेसवार्ता,महानगर कार्यालय पर विधायक विनोद की प्रेसवार्ता,भ्रष्टाचार पर बोले विधायक, जांच लगातार जारी हैं,सरकार जरुरत पर CBI जांच कराने में पीछे नहीं-विधायक.
➡रुड़की- स्कूल प्रबंधन को RTE से नहीं मिला पैसा,62 छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधन ने भेजा घर,62 बच्चों के भविष्य के साथ हुआ खिलवाड़,स्कूल प्रबंधन को 18 माह से नहीं मिला पैसा,लक्सर के बाक्करपुर गांव का मामला.
➡हरिद्वार- ज्ञानवापी फैसले पर बोले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष, संत समाज की दोनों पक्षों से शांति बनाने की अपील, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी का बयान, ‘जो मूल याचिका जवाब याचिका कोर्ट में डाली गई थी’, ‘कार्बन डेटिंग खारिज तथ्यों को देखकर किया होगा’, ‘कोर्ट ने निर्णय दिया हैं उसका सम्मान करें’.
➡पिथौरागढ़- मौतों पर बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान,बाल कल्याण समिति ने प्रशासन से मांगा जवाब,3 नाबालिगों समेत 4 लोगों की हो चुकी मौतें,पुलिस,तहसील प्रशासन, पर्यटन विभाग की लापरवाही,समिति ने तत्काल कार्रवाई के जारी किए निर्देश,बेरीनाग स्थित कालीताल झील में हो रही मौतें.
➡जसपुर- कालाबाजारी के 9 सिलेंडर प्रशासन ने किए जब्त,मुखबिर की सूचना पर पूर्ति निरीक्षक ने किए जब्त,आरोपी से शहीद अमित बग्गा गेट पर की पूछताछ,पूर्ति निरीक्षक ने आरोप के विरुद्ध दर्ज कराया केस,किसी भी कीमत पर कालाबाजारी पर लगे अंकुश- पूर्ति निरीक्षक
➡दिल्ली- ज्ञानवापी पर BJP सांसद अनिल अग्रवाल का बयान,वाराणसी जिला अदालत के फैसले का सम्मान-सांसद,’हिंदू पक्षकार हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं’,बहुत साक्ष्य हैं जो हिंदुओं के पक्ष में फैसला होगा-सांसद,अंत में जीत हमारी होगी-बीजेपी सांसद अनिल अग्रवाल,हिंदुओं ने कभी किसी मस्जिद को नहीं तोड़ा – सांसद,भाईचारे को हिंदुओं ने हमेशा निभाया है- बीजेपी सांसद
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी गुजरात चुनाव पर कर सकते बैठक,शाम 6 बजे पीएम मोदी कर सकते हैं मीटिंगCM भूपेंद्र पटेल,प्रदेश अध्यक्ष CR पाटिल रहेंगे मौजूद,गृहमंत्री अमित शाह भी रह सकते मीटिंग में मौजूद.
➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट से सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को अनावश्यक बताया, याचिका में मंत्री पद से हटाने की मांग की गई थी, SC ने याचिकाकर्ता पर 20 हजार जुर्माना लगाया.
➡जयपुर- जस्टिस पंकज मिथल बने राजस्थान HC के मुख्य न्यायाधीश,राज्यपाल कलराज मिश्रा ने चीफ जस्टिस को दिलाई शपथ,आज राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली.
➡गांधीनगर- सचिवालय में लगी आग पर तेज सियासत,कांग्रेस ने ट्वीट कर बीजेपी पर साधा निशाना,सत्ता जाने के डर से फाइलें जलाई जारहीं-कांग्रेस,सचिवालय की फाइलें जलाई जलाई जा रहीं-कांग्रेस,सरकारी दफ्तरों की फाइलें जलाई जा रहीं- कांग्रेस.
https://www.shekharnews.com/
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट
……………………