उत्तरप्रदेशदेश-विदेश
Trending

शेखर न्यूज़ सुबह 9 बजे की बड़ी खबरें………30.09.22

शेखर न्यूज़ सुबह 9 बजे की बड़ी खबरें………30.09.22

➡लखनऊ- आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बलरामपुर दौरा, बायो एनर्जी फार्मर प्रोडक्ट कंपनी की दुकान का उद्घाटन, किसानों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा, थारू जनजाति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे, थारू समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगी, जिला जेल में कैदियों के साथ वार्ता करेंगी राज्यपाल, कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगी आनंदीबेन पटेल।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, 11 बजे चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे, आबकारी सिपाही के पद पर चयनित हुए हैं अभ्यर्थी, लोकभवन में नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे सीएम योगी.

➡लखनऊ- बैटरी की दुकान में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू, समय रहते आग पर पाया गया काबू, इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने लगी थी आग, अलीगंज थाना क्षेत्र का मामला.

➡लखनऊ- दो गुटों में जमकर मारपीट, मारपीट में एक की हालत गंभीर, घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात, जानकीपुरम थाना क्षेत्र का मामला.

➡वाराणसी- ज्ञानवापी-मां श्रृंगार गौरी मामला, कार्बन डेटिंग को लेकर छिड़ा पोस्टर वार, जिला अदालत के फैसले के पहले लगे पोस्टर, भगवा रक्षा वाहिनी की ओर से लगाए गए पोस्टर, वाराणसी के कई चौराहों पर लगाए गए पोस्टर, पोस्टर में कार्बन डेटिंग के समर्थन की लिखी गई बात, पोस्टर में हिंदू पक्ष के वकीलों की लगाई गई तस्वीरें, कार्बन डेटिंग पर 7 अक्टूबर को आने वाला है फैसला,पोस्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, पोस्टर वार के बाद हरकत में आई कमिश्नरेट पुलिस.

➡कानपुर- CSJMU के गेट पर छात्रों का हंगामा, यूनिवर्सिटी की मेस पर खराब खाना देने का आरोप, मोटी फीस लेने के बाद भी देते हैं खराब खाना- छात्र, फीस वृद्धि के बाद भी नहीं मिलता पौष्टिक खाना- छात्र, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय का मामला.

➡कानपुर- छेड़खानी के आरोपी को पुलिस ने थाने से छोड़ा, पीड़िता रावतपुर थाने के बाहर हुई बेहोश, पुलिस ने पीड़िता के पति को थाने में बैठाया, कानुपर के रावतपुर थाने का मामला.

➡गोरखपुर- मंत्री संजय निषाद का बयान, ‘कसरवल कांड में सपा सरकार का चरित्र उजागर हुआ’, ‘हमें भरोसा है कि जल्द हमारे लोगों के साथ न्याय होगा’, दोषी पुलिस वालों के खिलाफ वारंट इसका प्रमाण है – संजय.

➡गोरखपुर- बेखौफ बदमाशों ने पशु व्यापारी के साथ की लूट, बाइक सवार 3 बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, पशु व्यापारी से 1 लाख 5 हजार की हुई लूट, खजनी क्षेत्र के अन सीयर गांव के पास की घटना.

➡अम्बेडकरनगर- अम्बेडकरनगर महोत्सव में मालिनी अवस्थी ने विखेरा जलवा, लोक गीतों के जरिये मालिनी ने बांधा समा, मालिनी अवस्थी को देखने भारी संख्या में पहुंचे लोग, जिला मुख्यालय पर चल रहा था अम्बेडकरनगर महोत्सव.

➡अमेठी- तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक से टकराई, DCM सवार ड्राइवर समेत खलासी गंभीर घायल, पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, कमरौली थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे का मामला.

➡रायबरेली- दो बाइक की आमने-सामने से हुई जोरदार टक्कर, हादसे में बाइक सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल किया रेफर, बछरावां थाना क्षेत्र के महाराजगंज रोड कस्बे की घटना.

➡बांदा- SDM की तहरीर पर फ्रॉड महिला पर हुआ मुकदमा दर्ज,महिला ने भू अभिलेखों में किए थे SDM के फर्जी दस्तखत,फर्जी दस्तखत कर महिला ने अपने नाम किया था भूमि आवंटन
SDM की तहरीर पर सुरेता पत्नी सुरेश कुमार पर मुकदमा हुआ दर्ज,अतर्रा तहसील के सौंवा पुरवा का मामला.।

➡बुलन्दशहर- कार, ट्रक और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत, हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल, 5 की हालत गंभीर, अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर, DM और एसएसपी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे, बुलंदशहर के डिबाई कोतवाली क्षेत्र में हुई घटना.

➡नोएडा- राम बारात का मुस्लिम समाज के लोगों ने किया स्वागत,12-22 चौराहे पर राम बारात का किया गया स्वागत,मुस्लिम समाज के लोगों ने फूल-मालाओं से किया स्वागत,समाजसेवी जीनत अंसारी ने किया राम बारात का स्वागत,नोएडा स्टेडियम में चल रही है रामलीला.

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम,10.30 बजे सेतुओं का लोकार्पण कार्यक्रम होगा,रानीपोखरी, देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन,12.30 बजे गृह विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे.।

➡देहरादून- आज प्रदेश भर में अंकिता को श्रद्धाजंलि देने का कार्यक्रम,भाजपा सभी जिलों, मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं,कार्यकर्ताओं द्वारा कैंडल मार्च समेत श्रद्धांजलि कार्यक्रम,BJP के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कार्यक्रम की पुष्टि,कार्यकर्ताओं को हुई घटना से गहरा दुख हैं-मीडिया प्रभारी,हम सब अंकिता के परिवार के सुख-दुख में खड़े हैं- प्रभारी.

➡देहरादून- बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष का आज आममन,किसान मोर्चा की गोष्ठी में शामिल होंगे बीएल संतोष,बीजेपी दफ्तर भी पहुंच सकते हैं महामंत्रीबीएल संतोष,संघ के बड़े नेताओं से भी मुलाकात हो सकती है-सूत्र,संघ के नेताओं से बीएल संतोष की चर्चा अहम है-सूत्र,पार्टी के बड़े नेताओं से फीडबैक ले सकते हैं बीएल संतोष.

➡दिल्ली- कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए मंथन जारी,अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन का आखरी दिन,शशि थरूर और दिग्विजय सिंह का नाम सबसे आगे,शशि थरूर ने दिग्विजय सिंह के प्रस्ताव का किया स्वागत,शशि थरूर का नाम भी अध्यक्ष पद में सबसे आगे,शशि थरूर ने दिग्विजय सिंह के साथ साझा की तस्वीर,अध्यक्ष कोई भी हो कांग्रेस जीतेगी- शशि थरूर.

➡दिल्ली- आज दिग्विजय सिंह करेंगे नामांकन,कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे,कांग्रेस के दिग्गज नेता साथ में रहेंगे मौजूद.

Related Articles

Back to top button