शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें………29.09.22
➡लखनऊ- अखिलेश का बयान, बहुत बड़ी जिम्मेदारी आप लोगों ने मुझे दी – अखिलेश, केंद्र-यूपी सरकार ने संस्थाओं पर कब्जा किया- अखिलेश, हम लोगों को समाजवादी विचारधारा से जोड़ेंगे – अखिलेश, आने वाले समय में भी सदस्यता अभियान चलाएंगे- अखिलेश, हम संविधान, लोकतंत्र को बचाने का काम करेंगे – अखिलेश, नेताजी चाहते थे कि सपा राष्ट्रीय पार्टी बने – अखिलेश, अगली बार पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाकर मिलेंगे- अखिलेश, पूरी बीजेपी प्रोपेगेंडा करती है – अखिलेश यादव, मां दुर्गा से कामना करते हैं कि सत्ता वाले सच बोलें- अखिलेश, नोटबंदी के बाद कितना काला धन वापस आया – अखिलेश, GST लागू कर व्यापारियों का नुकसान किया – अखिलेश, चुनाव आते ही काला कानून वापस ले लिया था- अखिलेश, रथ यात्रा चली तो काला कानून वापस ले लिया था- अखिलेश, किसान प्रदर्शन में कई किसानों की जान चली गई- अखिलेश, कितनों को नौकरी मिली बताओ? – अखिलेश यादव, नौकरी,रोजगार के लिए लोग बाहर जा रहे हैं- अखिलेश यादव, आने वाले समय में BJP का सफाया होगा – अखिलेश, यूपी,बिहार के लोगों से भेदभाव हो रहा है – अखिलेश, आजम खान पर अन्याय,अत्याचार हो रहा – अखिलेश, आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया जा रहा – अखिलेश, BJP को पता है कि युवा पढ़ा होगा तो तर्क करेगा- अखिलेश, झांसी के पूर्व विधायक को जेल भेज दिया गया – अखिलेश, पूर्व, विधायक के बेटे को पुलिस उठा ले गई – अखिलेश, एक IPS फरार है उसके परिवार को नहीं उठाया- अखिलेश, यूपी में समाजवादियों की सरकार बन रही थी – अखिलेश, बीजेपी ने पूरी की पूरी मशीनरी लगा दी- अखिलेश यादव, जनता को भरोसा नहीं कि BJP सरकार कैसे बनी- अखिलेश, BJP के इशारे पर चुनाव आयोग ने काम किया – अखिलेश, हर विधानसभा से 20-20 हजार वोट काटे गए – अखिलेश, यादव और मुस्लिम के वोट काट दिए गए थे – अखिलेश, जेल भरना पड़ा तो जेल भरेंगे – अखिलेश यादव, ये सिर्फ पद नहीं,बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी आपने – अखिलेश, चुनाव आता है तो राशन फ्री कर देते हैं– अखिलेश यादव, राशन फ्री कर दिया लगता है कहीं चुनाव आ गया- अखिलेश, अपने-अपने बूथ पर बीजेपी को हरा देना – अखिलेश यादव
➡लखनऊ- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान, समाजवादी पार्टी पर दयाशंकर सिंह का हमला सपा में अध्यक्ष पद के चुनाव की जरूरत नहीं- दयाशंकर, सपा को संविधान में संशोधन करना चाहिए – दयाशंकर, ‘वहां एक ही प्रदेश अध्यक्ष,राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाता है’, ‘बार-बार चुनाव कराने की प्रक्रिया का कोई मतलब नहीं है’ , ‘20 साल बाद अध्यक्ष बनने वाले का नाम अभी से तय है’, हमारी पार्टी कार्यकर्ता के बल पर चुनाव लड़ती है- दयाशंकर, पीएफआई को बैन करना एकदम सही है – दयाशंकर सिंह, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए – दयाशंकर सिंह
➡लखनऊ- पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान, ‘अयोध्या में 14.5 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे’, ‘राम की पैड़ी से सरयू घाट तक जलाए जाएंगे दीप’, नया कीर्तिमान स्थापित करने का होगा प्रयास-जयवीर, ‘दीपोत्सव भव्यता के साथ मनाने की तैयारी चल रही है’, ‘दीपोत्सव में आतिशबाजी से लेकर लेजर शो तक होगा’.
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, सपा कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है – केशव मौर्य, सपा एक खास परिवार की जागीर है- केशव मौर्य, जिसके मुखिया अखिलेश यादव हैं – केशव मौर्य, सपा में चुनाव तो केवल दिखावा है – केशव मौर्य.
➡लखनऊ- विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मुझे 6 माह विधानसभा अध्यक्ष बने पूरे हुए-महाना, आप सभी के सहयोग से मुझे सफलता मिली-महाना, ‘लोग यूपी विधानसभा पर एडिटोरियल लिख रहे हैं’, पीएम मोदी के टिप्स पर काम हो रहा है- महाना, ‘पिछले 6 महीने में हमने कई नई परंपरा शुरू की’, ‘6 महीने में विधानसभा में e-vidhan लागू हो गया’.
➡लखनऊ- अखिलेश यादव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित,राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा,अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी की कमान,प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने अध्यक्ष की घोषणा की,राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सर्व सम्मति से समर्थन किया,अखिलेश यादव फिर से बने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष,लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए अखिलेश यादव।
➡लखनऊ- छात्रा ने शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, परीक्षा के दौरान छेड़खानी का लगाया आरोप, स्कॉलर होम स्कूल ने शिक्षक को बर्खास्त किया, केस दर्जकर जांच में जुटी गोमती नगर पुलिस.
➡लखनऊ- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का मिला शव, 30 वर्षीय प्रीति सोनी का फंदे से लटका मिला शव, ससुरालजनों पर लगा दहेज हत्या का आरोप, पुलिस ने पति बंसी को लिया हिरासत में, थाना सहादतगंज के चौपटिया क्षेत्र की घटना.
➡लखनऊ- अमेठी में सड़क हादसे का मामला,सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया,हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया,मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की,हादसे में घायलों के इलाज कराने के निर्देश दिए,आला अफसरों को मौके पर तत्काल जाने के निर्देश।
➡प्रयागराज- 4 न्यायिक अधिकारियों के क्षेत्राधिकार में हुआ बदलाव, अनिरुद्ध तिवारी को अपर जिला जज प्रथम का मिला प्रभार, रत्नेश श्रीवास्तव बनाए गए विशेष न्यायाधीश SC-ST एक्ट, चंद्रपाल द्वितीय बने अपर जिला जज कक्ष संख्या 2, विकास श्रीवास्तव को विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट बनाया गया.
➡प्रयागराज- इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने ट्वीट किया,फीस वृद्धि को लेकर चल रहे विवाद पर ट्वीट,‘विवि अपने वैध छात्रों की समस्या सुनने को तत्पर’,कैंपस में अराजकता कर रहे कुछ स्वार्थी तत्व- विवि।
➡वाराणसी- इलाहाबाद विवि के छात्रों के समर्थन BHU छात्र,BHU से इलाहाबाद विवि तक करेंगे पैदल मार्च,फीस वृद्धि के विरोध में छात्र कर रहे है आंदोलन,BHU से शांतिपूर्ण सत्याग्रह पैदल मार्च का आयोजन,इलाहाबाद विवि पहुंच आंदोलन का करेंगे समर्थन।
➡अलीगढ़- अल दुआ मीट फैक्ट्री में हुआ बड़ा हादसा, जहरीली गैस लीक होने से कर्मचारी हो रहे बेहोश, कर्मचारियों में युवती, महिलाएं और पुरुष शामिल, जेएन मेडिकल में भारी संख्या में पहुंचे बेहोश कर्मी, जहरीली गैस के चपेट में आए 100 से अधिक कर्मचारी, कर्मचारियों में नाबालिग किशोरियां भी हैं शामिल, मीट फैक्ट्री संचालक ने घटना को प्रशासन से छुपाया, सूचना के बाद फैक्ट्री से लेकर प्रशासन तक हड़कंप, रोरावर थाना की अल दुआ मीट फैक्ट्री का मामला
➡कानपुर- कॉम्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर में लगी भीषण भाग,कॉम्प्लेक्स में आग से उठ रहा धुएं का गुबार,ऊपरी फ्लोर के कोचिंग सेंटर में फंसे छात्र छात्राएं,दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का कर रही प्रयास,बिना फायर मानकों के कॉम्प्लेक्स है संचालित,बर्रा थाना क्षेत्र के सचान चौराहे का मामला।
➡बस्ती- शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का आरोप,दुष्कर्म के बाद युवक पर अश्लील वीडियो बनाया,गर्भवती होने पर युवती का गर्भपात कराने का आरोप,मुम्बई ले जाकर युवती को 2 लाख में बेचने का आरोप,मुम्बई से अस्मत बचाकर भागी युवती बस्ती पहुंची,इंसाफ के लिए थाने के चक्कर काट रही पीड़िता,डीएम ने लिया संज्ञान, पीड़िता को मेडिकल को भेजा,पैकोलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है अनिल शर्मा।
➡दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष पद पर संशय बरकरार,सोनिया गांधी से आज मिल सकते हैं अशोक गहलोत,सचिन पायलट भी दिल्ली में अभी मौजूद हैं,आज सचिन प्रियंका गांधी से मुलाकात कर सकते हैं,अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का कल आखिरी दिन,सशर्त अध्यक्ष बनने के लिए गहलोत तैयार – सूत्र।
➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट का गर्भपात को लेकर बड़ा फैसला,मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी रूल्स में विस्तार,सुप्रीम कोर्ट ने नियम 3-B का विस्तार किया,अविवाहिता को 24 हफ्ते तक गर्भपात का अधिकार-SC,नियम के तहत 24 हफ्ते तक गर्भपात का अधिकार-SC,पहले गर्भपात का अधिकार विवाहित महिला को ही था।
➡दिल्ली- उत्तर प्रदेश के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का बयान,समाजवादी पार्टी सिर्फ उत्तर प्रदेश तक है- योगेंद्र,सपा की तुलना बीजेपी से करना ठीक नहीं- योगेंद्र,हमारे पास मोदी जी जैसे नेता हैं- योगेंद्र उपाध्याय,RSS की तुलना PFI से करना दुखद है – योगेंद्र।
➡दिल्ली- दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल का ट्वीट,BJP वाले दिल्ली में फर्जी जांच करते रह गए- केजरीवाल,उधर गुजरात इनके हाथों से फिसल गया- केजरीवाल,लोगों को अपनी समस्या का समाधान चाहिए- केजरीवाल।
➡सूरत- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सूरत में रोड-शो, सूरत को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे पीएम, थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम, 3400 करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे पीएम, 2 दिन के गुजरात दौरे पर हैं पीएम नरेंद्र मोदी.
दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट का गर्भपात को लेकर बड़ा फैसला, मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी रूल्स में विस्तार, सुप्रीम कोर्ट ने नियम 3-B का विस्तार किया, अविवाहिता को 24 हफ्ते तक गर्भपात का अधिकार-SC, नियम के तहत 24 हफ्ते तक गर्भपात का अधिकार-SC, पहले गर्भपात का अधिकार विवाहित महिला को ही था.
➡सूरत- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूरत में जनसभा, सूरत में विकास का लाभ मिल रहा – पीएम मोदी, सूरत श्रम का शहर है – पीएम नरेंद्र मोदी, सूरत देश के सबसे स्वच्छ शहरों में एक है- पीएम, मुझे गुजरात आना अच्छा लगता है – पीएम मोदी.
➡दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे दिग्विजय सिंह, अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन करेंगे दिग्विजय सिंह, दिग्विजय सिंह लड़ेंगे अध्यक्ष पद का चुनाव.
➡दिल्ली- 27 राज्यों में CBI की बड़ी छापेमारी, देश में ड्रग्स नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई, 127 केस दर्ज, 175 लोग गिरफ्तार, इंटरपोल के इनपुट पर CBI की कार्रवाई.