
परसपुर ( गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कड़रू गांव निवासी भोलू सिंह पुत्र उमेश्वर प्रताप सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सोमवार की सुबह तकरीबन दस बजे विपक्षीगणों ने बालपुर परसपुर मार्ग पर रोककर अनायास भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए मुक्का थप्पड़ डंडा से मारने पीटने लगे हल्ला गुहार सुनकर वहां पर मौजूद व्यक्तियों ने पहुंचकर बीच बचाव कराया जिस पर विपक्षीगण पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए । थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर सैनी , ऋतिक एवं दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 323 504 / 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । और मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।