परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर नगर के विभिन्न मार्गो पर रविवार को स्वामी रामकृष्ण सेवा समिति स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल परसपुर एवं टीसीएस के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण विषयक रैली आयोजित की गई । जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रदूषण नियंत्रण पर्यावरण संरक्षण को लेकर रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया हाथ में पोस्टर लेकर छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण व धरती की हरियाली के हरियाली को लेकर नारे लगाए । परसपुर कस्बा के बेलसर मार्ग के स्कूल से प्रारंभ मुख्य चौराहा होकर बालपुर मार्ग ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर जागरूकता रैली हुई पुनः स्कूल में पहुंचकर रैली का समापन किया गया । पेड़ लगाओ गंदगी मत फैलाओ , पर्यावरण को स्वच्छ सुंदर बनाओ , पर्यावरण का रखें ध्यान तभी बनेगा देश महान जैसे विभिन्न नारों का उद्घोष करके जन जागरूकता का संदेश दिया । इस रैली का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित करके अपनी वसुंधरा को संरक्षित करना है इस अवसर पर टीसीएस की प्रशिक्षिका सुश्री इशिका त्रिवेदी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किए गए छोटे-छोटे प्रयासों से हम राष्ट्र विकास में बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं इस रैली को सफल बनाने में सभी छात्र छात्राओं ने अहम योगदान दिया । सभी छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह और जोश के साथ पर्यावरण जन जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया । इस अवसर पर सत्यम सिंह , सौरभ सिंह चंदन सिंह , वसंत सिंह , अनुराग सिंह ,वीर प्रताप सिंह निशांत सिंह ,शुभम सिंह , जगदीश वर्मा , रवि मिश्रा , अमित चतुर्वेदी , सूरज सोनी , अभिषेक विक्रम ,अमन चतुर्वेदी अमन पाठक ,महेश यादव , कैफ , विकास , निहारिका सिंह प्रिया सिंह , सोनी मिश्रा , बेबी सिंह , प्रिया तिवारी , काजल मिश्रा , शिल्पी सिंह , प्राची मिश्रा नेहा सोनी रुचि समेत शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल रही हैं ।
Check Also
Close
-
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरेंFebruary 18, 2023