उत्तरप्रदेश
Trending

सड़क पर भरा पानी आने जाने में परेशानी

परसपुर( गोण्डा ) : क्षेत्र के बालपुर मार्ग से होकर कब्रिस्तान मार्ग से अंजही गली को जाने वाला रास्ता जर्जर हो गया है थोड़ी सी बारिश में पानी सड़कों पर भर जाता है गड्ढे होने से बरसात के समय पानी भरा रहता है बरसात के समय राहगीरों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है परसपुर कस्बा के बालपुर मार्ग से कब्रिस्तान होकर अंजही गली जाने वाला मार्ग जबरिया स्कूल से आगे तक कई जगह गड्ढे हो गए हैं बारिश के मौसम में सड़कों पर पानी भरा रहता है उस मार्ग पर 1 प्राथमिक विद्यालय और दो निजी इंटर कॉलेज हैं अक्सर लोगों को इसी रास्ते से थाना ब्लॉक , अस्पताल , नगर पंचायत कार्यालय , राजस्व विभाग कार्यालय व जिला मुख्यालय तक आने जाने के लिए शॉर्टकट रास्ता है जिस पर लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं इस मार्ग पर पैदल चलना लोगों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी उपेंद्र उपाध्याय ने बताया कि मामला जानकारी में आया है जल्द ही सड़कों से पानी निकलवाया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button