शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें…. 09.07.2022
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,4 बजे माध्यमिक शिक्षा विभाग को लेकर बैठक,तदर्थ शिक्षकों के सम्बंध में बैठक करेंगे CM योगी,4.30 बजे प्रजेंटेशन देखेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,गोरखपुर में बन रहे सैनिक स्कूल का ले-आउट प्लान,ले-आउट प्लान के संशोधन को लेकर प्रजेंटेशन देखेंगे,शाम 6.30 बजे इको टूरिज्म के बोर्ड को लेकर मीटिंग,टूरिज्म विकास के लिए बोर्ड गठन का प्रजेंटेशन देखेंगे,7 बजे अयोध्या की परियोजनाओं के सम्बंध में बैठक,CM आवास पर मीटिंग करेंगे CM योगी आदित्यनाथ
➡लखनऊ- राजकीय शोक के चलते सरकारी कार्यक्रम निरस्त,कॉमन सर्विस सेंटर से जुड़ा कार्यक्रम निरस्त हुआ,खाद्य रसद विभाग का लोकभवन में था कार्यक्रम,लोक भवन में 11 बजे होने वाला कार्यक्रम निरस्त.
➡बांदा- विधवा भाभी ने अपने देवर पर लगाए गंभीर आरोप,दबंग देवर अपनी भाभी पर लगातार कर रहा अत्याचार,घर में घुसकर 3 जुलाई की रात जमकर की मारपीट,घर मे रखे रुपए,जेवर और बाइक भी ले गया युवक,भाभी ने बेटे की हत्या का आरोप भी देवर पर लगाया,पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज,बांदा के बदौसा थाना क्षेत्र के गर्गपुर का मामला.
➡फतेहपुर- अस्पताल में भर्ती मासूम की इलाज के दौरान मौत,परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप,परिजनों ने दो दिन पूर्व अस्पताल में कराया था भर्ती,परिजनों का आरोप हालत बिगड़ने पर किया था रेफर,कानपुर ले जाते वक्त बच्चे की रास्ते में मौत,सदर कोतवाली के चांदनी चाइल्ड केयर का मामला.
➡वाराणसी- काशी हिंदू विश्वविद्यालय में विरोध-प्रदर्शन,हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन,वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों का प्रदर्शन,विश्वविद्यालय में माली पद पर कार्यरत हैं कर्मचारी,प्रोफेसर अनिल पर गाली-गलौच, अभद्रता का आरोप,कुलपति आवास से मधुबन पार्क भेजे गए कर्मचारी.
➡पीलीभीत- सीएमओ अलोक कुमार का नया कारनामा,कार्रवाई की जगह डॉक्टर को दे दिया प्रमोशन,पोस्टमार्टम करने का वीडियो कैमरे में किया था कैद,6 दिन पहले वीडिओ बना कर किया था वायरल,सीएमओ ने ऐसे डॉक्टर को बना दिया CHC प्रभारी,पूर्व में भी विवादों में रह चुके हैं CMO अलोक कुमार.
➡चित्रकूट- सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत के बाद बवाल,आक्रोशित भीड़ ने नेशनल हाईवे पर लगाया जाम,DM और SP के मौके पर आने की कर रहे मांग,पिकअप ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदा था,हादसे में 5 की हुई मौत, कई लोग घायल,भरतकूप थाना क्षेत्र के रौली कल्याणपुर की घटना.
➡चित्रकूट- सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत के बाद बवाल,आक्रोशित भीड़ ने नेशनल हाईवे पर लगाया जाम,DM और SP के मौके पर आने की कर रहे मांग,पिकअप ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदा था,हादसे में 6 हुई मौत, कई लोग घायल,भरतकूप थाना क्षेत्र के रौली कल्याणपुर की घटना.
➡आगरा- सैया के प्राइमरी स्कूल इरादत नगर प्रथम में लापरवाही,समय से सरकारी स्कूलों में नहीं आते हैं शिक्षक,बच्चों द्वारा शिक्षकों के इंतजार करने का वीडियो वायरल,शिक्षकों की मनमानी के चलते नौनिहालों के भविष्य पर संकट,छोटे बच्चे बोले कभी समय से नहीं आतीं मैडम और सर.
➡हल्द्वानी- हल्द्वानी सहित आसपास के इलाकों में भारी बारिश,जगह-जगह जलभराव और लोगों के घरों में पानी घुसा,नगर निगम के नाले और नहर सफाई के दावे फेल हुए,नैनीताल में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी,नैनीताल में सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया.
➡नोएडा- NBCC के पूर्व CGM के आवास पर छापेमारी,CBI और IT की पूर्व सीजीएम के घर पर छापेमारी,पूर्व CGM डीके मित्तल के सेक्टर 19 आवास पर छापा,डीके मित्तल के आवास से एक करोड़ कैश मिला,कल रात से शुरू हुई मित्तल के आवास पर छापेमारी.
➡पिथौरागढ़- भारी बारिश के चलते दौलियागाड़ पुल बहा,थल-मुनस्यारी मार्ग में दौलियागाड़ पुल का एक हिस्सा बहा,बुरी तरह क्षतिग्रस्त मोटर पुल एक तरफ झुका,पुल तक पहुंचने वाली सड़क भी हुई ध्वस्त हुई,थल-मुनस्यारी सड़क पर आवाजाही पूरी तरह से बंद.
➡रुद्रप्रयाग- जिले में नदियों का जलस्तर बढ़ा, आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट,मंदाकनी और अलकनंदा नदी का जलस्तर सामान्य से अधिक,सामान्य से तीन मीटर अधिक हुआ दोनों नदियों का जलस्तर,आपदा प्रबंधन विभाग ने नदी किनारे बसे परिवारों की अलर्ट किया.
➡चमोली- बदरीनाथ हाईवे खचड़ा नाले के पास सड़ बंद,देर रात हुई भारी बारिश से बंद हुआ मार्ग,खचड़ा नाले में पानी के बढ़ने से रोके गये वाहन,बदरीनाथ जाने वाले यात्रियों को रोका गया,सुरक्षित स्थान पर यात्रियों को रोका गया,मार्ग से मलबा हटाने का काम जारी.
➡बरेली- जिला अस्पताल परिसर में बड़ी लापरवाही,हड्डी के ऑपरेशन के लिए डॉक्टर ने 15 हजार लिए,ऑपरेशन के पहले ही डॉक्टर का हो चुका ट्रांसफर,पीड़ित मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर रहे डॉक्टर,आरोपी डॉक्टर की शिकायत के बाद भड़के सीएमएस.
➡हमीरपुर- अज्ञात कारणों के चलते मकान में लगी भीषण आग,सो रहे लोगों ने घर से बाहर निकलकर बचाई जान,ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू,आग से गृहस्थी व 30 ट्राली भूसा जलकर हुआ राख,सरीला कस्बे के नेशले मार्केट का मामला.
➡फिरोजाबाद- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली,लूट डकैती के 2 दर्जन से अधिक मामले में दर्ज,बदमाश पर पहले से 20 हजार का इनाम घोषित है,थाना लाइनपार क्षेत्र का रहने वाला है बदमाश.
➡हापुड़- दूल्हे के साथ मारपीट कर लूटपाट का मामला,प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर रास्ते में बारात रोकी,पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया,पुलिस की जांच में लूट की सूचना निकली फर्जी,हापुड़ जिले के थाना सिंभावली क्षेत्र का मामला.
➡अमरनाथ- अमरनाथ हादसे में ITBP का रेस्क्यू कार्य जारी,अबतक 15 हजार लोगों को सुरक्षित निकाला गया,अधिकांश तीर्थयात्रियों को पंजतरणी में भेजा गया,फादल फटने से 15 लोगों की मौत, 40 लापता हैं,हादसे के बाद अमरनाथ यात्रा रोकी गई.
➡मथुरा- मुड़िया पूर्णिमा मेले में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात,मेले में अपराधियों पर होगी पुलिस की पैनी नजर,सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात,मुड़िया पूर्णिमा मेले के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू,गोवर्धन में लगता है मुड़िया पूर्णिमा मेला.
➡उधम सिंह नगर- सितारगंज में मौसम का बदला मिज़ाज,सितारगंज में सुबह 6 बजे से हो रही बारिश,बारिश होने से लोगों को गर्मी से मिली राहत,बारिश होने से किसानों के चेहरों पर खुशी,बारिश से धान की खेती को होगा फायदा.
➡मथुरा- गोवर्धन के राजकीय मेले में आएंगे लाखों श्रद्धालु,करीब 5 करोड़ श्रद्धालुओं के परिक्रमा में आने का अनुमान,कोरोना के कारण 2 साल तक नहीं हो सका था आयोजन,कई जनपदों से बुलाया गया है भारी मात्रा में पुलिस बल.
➡अमरोहा- शिवम ने यूपी पुलिस ताइक्वांडो में जीता स्वर्ण पदक,स्वर्ण पदक जीतने पर परिजनों में खुशी का माहौल,ऑल इंडिया पुलिस ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खेलेंगे शिवम,दिल्ली में 7 सितंबर से होगी ऑल इंडिया प्रतियोगिता.
➡चन्दौली- जिला अस्पताल चकिया बना दलालों का अड्डा,सुबह से डॉक्टरों के केबिन में रहता है दलालों का जमावड़ा,पहाड़ी इलाकों से आए मरीजों को करते हैं परेशान,CMS की लापरवाही से दलालों का अड्डा बना अस्पताल.
➡बरेली- पूर्व BJP विधायक के बेटे समेत 10 लोगों पर केस,20 करोड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा मामला,सरकारी कार्य में बाधा डालने पर पुलिस ने केस लिखा,इज्जतनगर के बिहारमान नगला में चला BDA का बुलडोजर.
➡लखीमपुर- बनबसा बैराज से छोड़े गए पानी से बाढ़ की आशंका,नदी किनारे निचले इलाकों में रहने वालों को अलर्ट जारी,बाढ़ से जुड़ी सभी तैयारियों का दावा कर रहा प्रशासन,पिछले साल आई बाढ़ ने 9 साल का रिकॉर्ड तोड़ा था.
➡बस्ती- कच्ची शराब माफियाओं के हौसले बुलंद,ग्रामीणों ने देर रात खेत में शराब पकड़ी,ग्रामीणों ने वीडियो बनाया, वीडियो वायरल,तमंचे के बल पर माफियाओं ने शराब को छुड़वाया,छावनी पुलिस ने अबतक कार्रवाई नहीं की.
➡आगरा- ताजनगरी में मरीजों के जीवन से हो रहा खिलवाड़,पीएचसी पर महिला काउंसलर प्रेमलता कर रही ओपीडी,विभाग की लापरवाही से मरीजों के साथ हो रहा खिलवाड़,पीएचसी कागारौल का बताया जा रहा वायरल वीडियो.
➡बरेली- महिला वकील से छेड़छाड़ करने वाला टीटी बर्खास्त,ट्रेन में सीट दिलाने के नाम पर महिला से छेड़खानी,रेलवे की शिकायत पुस्तिका में दर्ज शिकायत की जांच की,बरेली जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर 3 की थी घटना.
➡सहारनपुर- अभिनेत्री कायनात अरोड़ा के पिता से ठगी मामला,मदन लाल अरोड़ की तहरीर पर पुलिस ने केस लिखा,13 लाख 36 हजार रुपए हड़पने के मामले में केस,सहारनपुर के थाना जनकपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
➡बरेली- SSP सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने की बड़ी कार्रवाई,जिले के 84 अपराधियों पर लगेगा गुंडा एक्ट,SSP ऑफिस से मजिस्ट्रेट के यहां गई भेजी गई रिपोर्ट,छेड़खानी,दुष्कर्म जैसे गंभीर मामलों में कार्रवाई के आदेश.
➡बागपत- NGT के आदेशों के बाद आग उगल रहे ईंट भट्ठे,30 जून को सभी भट्ठों को बंद करने के थे आदेश,अधिकारियों के संरक्षण के चलते अभी भी चालू हैं,50 प्रतिशत ईंट भट्ठों पर हो रहा ईंट बनाने का काम.
➡बदायूं- अनियंत्रित होकर चावल से भरा ट्रक हाईवे पर पलटा,हादसे में बाल-बाल बचे चालक और परिचालक,बिहार से हरियाणा जा रहा था चावल से भरा ट्रक,सिविल लाइन के बदायूं-फर्रुखाबाद हाईवे का मामला.
➡चमोली- बारिश से ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद,लामबगड़ खचडू नाले के पास हाईवे बंद हुआ,मलबा और नाले में अधिक पानी बहने से रास्ता बंद,बारिश से अलकनंदा, पिंडर नदियों का जलस्तर बढ़ा.
➡मसूरी- पर्यटन नगरी मसूरी में देर रात मूसलाधार बारिश,मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी बैंड के पास मलबा,पहाड़ी से गिरा मलबा, करीब आधे घंटे यातायात बंद,PWD विभाग की JCB ने मलबा हटाया.
➡हल्द्वानी- सुबह से नैनीताल में हो रही मूसलाधार बारिश,बारिश से नालियां हुईं चोक,घरों में घुसा पानी,नैनीताल और पिथौरागढ़ में हो रही भारी बारिश,पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ टीम अलर्ट पर.
➡कासगंज- मामूली विवाद में दबंगों ने युवक को जमकर पीटा,जमीन पर गिरा-गिराकर युवक को जमकर पीटा,बेल्टों से पीटते हुए वीडियो हो रहा वायरल,कोतवाली सदर क्षेत्र के भिटौना गांव का मामला.
➡सहारनपुर- तीतरो क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही,डिवाइडर पर रखे पोल से बाइक सवार टकराया,हादसे में बाइक सवार दंपति की हालत गंभीर,घटना सीसीटीवी में कैद,तीतरो इलाके का मामला.
➡लखीमपुर- अमरनाथ यात्रा में गए यात्री आपदा के चलते फंसे,100 से ज्यादा यात्री आपदा के चलते फंसे,मां वैष्णो धाम में धर्मशाला में यात्री रोके गए,सदर,गोला और ईसानगर से गए थे सभी श्रद्धालु.
➡कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की हुई मौत,उपचार के दौरान बुजुर्ग की हुई दर्दनाक मौत,परिजनों ने बुजुर्ग को सीएचसी में कराया भर्ती,रसूलाबाद क्षेत्र के विकास नगर का मामला.
➡हापुड़- वृक्षारोपण अभियान को पलीता लगा वन विभाग,अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा अवैध कटान,बिना अनुमति के आम के हरे पेड़ों की कटान,हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र का मामला.
➡बदायूं- तेज रफ्तार वाहन ने ई- रिक्शा को रौंदा,हादसे में एक की मौत,आधा दर्जन लोग घायल,फैजगंज बेहटा पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा,फैजगंज बेहटा के गांव दांवरी में सड़क हादसा.
➡हापुड़- सड़क किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी,मृतक की पहचान औरंगाबाद निवासी के रूप में हुई,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र का मामला.
➡अमेठी- कुएं में गिरे बेटे को बचाने उतरे पिता की मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बुजुर्ग की मौत पर परिजनों में मचा कोहराम,जामो के छोटा राजा का पुरवा गौरा का मामला.
➡ललितपुर- पति को शराब पिलाकर पत्नी के साथ दुष्कर्म,विरोध करने पर महिला को बेरहमी से पीटा,पुलिस ने आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज किया,ललितपुर सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡चित्रकूट- अनियंत्रित पिकअप ने कई लोगों को रौंदा,घर के बाहर सो रहे 5 लोगों की हादसे में मौत,हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से हुए घायल,भरतकूप थाना क्षेत्र रौली कल्याणपुर की घटना.
➡संभल- कार वर्कशॉप में 2 पक्षों के बीच मारपीट,रिसेप्शन पर काम करने वाली महिला से छेड़खानी,मारपीट में एक घायल,पुलिस ने दोनों पर केस लिखा,चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡कानपुर देहात- मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत,रेलवे ट्रैक पर हाद सा होने से मचा हड़कंप,रूरा क्षेत्र के पतरा रेलवे स्टेशन के पास का मामला.
➡वाराणसी- शिंजो आबे को वाराणसी में दी गई श्रद्धांजलि,रुद्राक्ष पहना कर शिंजो आबे को दी श्रद्धांजलि,काशी के लोगों ने 2 मिनट मौन रख श्रद्धांजलि दी.
➡कुशीनगर- देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी,दो की मौके मौत,मौत के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर हुआ फरार,रामकोला के विश्वनाथपुर घाट का मामला.
➡दिल्ली- पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के सम्मान में आज राष्ट्रीय शोक,राष्ट्रपति भवन, संसद भवन राष्ट्रध्वज हाफ-मास्ट में लहरा रहा है,लाल किला में भी राष्ट्रध्वज हाफ-मास्ट में लहरा रहा है,शिंजो आबे की 8 जुलाई को नारा शहर में हत्या कर दी गई थी.
➡दिल्ली- बारिश को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान,उत्तर भारत में जल्द होगी बारिश-मौसम विभाग,उत्तर भारत में आज रात से बारिश शुरू होगी-मौसम विभाग,दिल्ली, हरियाणा में भी आज रात से बारिश शुरू होगी,10 जुलाई की रात से लगातार बारिश होगी-मौसम विभाग,अगले दो घंटे में यूपी के हापुड़ में बारिश की संभावना-मौसम विभाग,अगले दो घंटे में यूपी के गढ़मुक्तेश्वर,स्याना में बारिश की संभावना.
➡श्रीलंका- श्रीलंका में पेट्रोल-डीजल की कमी का संकट,पेट्रोल पम्प पर हजारों लोग लाइन में लगे हैं,पेट्रोल-डीजल लेने के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी,एक-एक पम्प पर हजारों की संख्या में लोग खड़े,तेल भराने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है,पेट्रोल पम्प पर सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स तैनात
https://www.shekharnews.com./
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट