उत्तरप्रदेश

गंदगी से पटा सरयू का त्रिमुहानी घाट

परसपुर (गोण्डा ) सूकरखेत पास स्थित सरयू नदी का त्रिमुहानी घाट इस समय गंदगी से बजबजा रहा है क्षेत्र के लोग स्नान घाट पर ही शवों का दाह संस्कार कर बचे अवशेष छोड़ जाते हैं । जिससे स्नान घाट के चारों तरफ गंदगी व जलकुंभी से पट गया है जीवनदायिनी सरयू नदी लोगों का उद्धार करते करते आज खुद मैली हो गई है ।मगर जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी इस ऐतिहासिक व आध्यात्मिक स्थल की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।

पसका सुकरखेत स्थित सरयू नदी के त्रिमुहानी स्नान घाट पर गंदगी व्याप्त है ।स्नान घाट पर चारों तरफ बांस ,मिट्टी के टूटे घड़े अधजली लकड़ियां व कपड़े पड़े हैं।साथ ही सरयू जलकुंभी व सेवार से भी पट गई है ।गंदगी से इस स्थल पर लोगों को स्नान ध्यान में दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है महंत गयादास के नेतृत्व में चौरासी कोसी परिक्रमा को आए हजारों साधु संतो ने अव्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद अधिकारियों का ध्यान इस ओर नही जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button