उत्तरप्रदेश

मामूली बारिश से कस्बे की तहसील रोड तालाब की शक्ल में तब्दील

करनैलगंज गोंडा: मंगलवार की शाम से मौसम में आए बदलाव के बाद हुई हल्की बारिश के कारण जहां लोगों को गर्मी से कुछ निजात मिली तो वही यह बारिश लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रही है बारिश के चलते क्षेत्र की कई गलियां व नाले जहां गंदगी से बज बजा रहे हैं तो वहीं स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा करनैलगंज की तहसील रोड जो कि विभागीय अनदेखी का शिकार होने से तालाब की शक्ल में तब्दील हो चुकी है तहसील कार्यालय से कस्बे व हाईवे को जोड़ने वाले इस मार्ग की हालत बद से बदतर हो गई है जिससे जलभराव एवं कीचड़ से लबालब इस मार्ग से राहगीरों वाहन चालको को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है मालूम हो कि पूरे दिन और रात्रि इस मार्ग पर लोगों की आवाजाही बनी रहती है और बड़ी संख्या में पैदल एवं दो पहिया चार पहिया वाहनों का आवागमन भी होता है जहां हल्की सी बारिश भी कस्बे वासियों के साथ ही राहगीरों और वाहन चालकों की समस्या बढ़ा देती है वहीं जलभराव के कारण इस सड़क पर चलना दूभर है लेकिन जिम्मेदार लोगों को शायद यह समस्या नजर नहीं आती या वह जानबूझकर मौन साधे हुए हैं मामला तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा करनैलगंज से जुड़ा है यहां तहसील रोड काफी जर्जर हो चुकी है हल्की सी बारिश होते ही सड़क तालाब की शक्ल में तब्दील हो जाती है जिससे सड़क पर चलना तो दूर बाइक व चौपहिया वाहन से भी लोगों को संभलकर निकालना पड़ता है यही नहीं जरा सी चूक होने पर जलभराव युक्त गड्ढे में गिरकर चोट खाने का भय भी रहता है जलभराव के बाद इस मार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं रहता बताते चलें कि यह कस्बे का इकलौता मार्ग नही है जहां बारिश होने पर जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है यही स्थिति कस्बे के कई सड़क मुहल्लो की है कारण यहां अधिकतर तालाबों की पटाई करके मकानों का निर्माण करा लिया गया है जिससे जलनिकासी बाधित है वहीं आने वाले समय में यह समस्या विकराल रुप धारण कर सकती है जिससे जिम्मेदार लोग जानबूझकर अंजान बने रहकर मौन साधे हुए हैं उक्त गंभीर समस्या के संबंध में जब नगरपालिका परिषद करनैलगंज की अधिशासी अधिकारी प्रियंका मिश्रा से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि सड़क खराब होने की जानकारी है लेकिन उसके निर्माण पर लागत अधिक आने की वजह से निर्माण नही कराया जा सका है पूर्व में राबिश डलवाई गई थी सड़क खराब है कोई वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाएगी ।

Related Articles

Back to top button