
➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक, होली और अन्य त्योहारों को लेकर समीक्षा बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा बैठक, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश, आस्था का सम्मान,अराजकता पर जीरो टॉलरेंस-सीएम, किसी भी घटना पर तत्काल पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी, त्योहारों पर अफवाह से रहें सावधान- सीएम योगी, शोभायात्रा,जुलूस के रूट पर हो साफ-सफाई-सीएम, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती करें-सीएम, गांव हो या शहर बिजली की पर्याप्त आपूर्ति की जाए, बैठक में सभी अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े.
➡️लखनऊ- सदन में बोले जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, यूपी में 85 लाखों घरों में जल से आपूर्ति-स्वतंत्रदेव, भूतल में जल सागर गहरा है- स्वतंत्रदेव, पर्वत हिम बनकर ठहरा है-स्वतंत्रदेव, सपानी बिन सब सून जगत में-स्वतंत्रदेव, यह अनुपम धन,जल पीकर जीते सब प्राणी-स्वतंत्र, जल ही जीवन है-स्वतंत्रदेव सिंह.
➡️लखनऊ- मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने की बड़ी कार्रवाई, पांच अधिकारियों को मंत्री नन्दी ने किया कार्यमुक्त, मूल विभागों में वापस किए जाने का दिया आदेश, विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों से हुई थी तैनाती, नोएडा प्राधिकरण, YEIDA में हुई थी तैनाती, अनुशासनहीनता नहीं होगी बर्दाश्त-मंत्री नंदी.
➡️लखनऊ- संदिग्ध आतंकी मुस्तकीम,शकील को जमानत, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से मिली जमानत, दुबग्गा से गिरफ्तार हुए थे मिन्हाज,मशरुद्दीन, पूछताछ के बाद हुई थी मुस्तकीम,शकील अरेस्ट, बम विस्फोट की तैयारी का था आरोप, जुलाई 2021 में ATS ने की थी गिरफ्तारी.
➡️लखनऊ- विभूति खंड पुलिस और क्राइम टीम को सफलता, ठगी करने वाला एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, फर्जी कंपनी के जरिए कर रहा था ठगी, MBBS में दाखिले के नाम पर करता था ठगी, आशुतोष को गोमती नगर से किया गया अरेस्ट.
➡️लखनऊ- ट्रैफिक जाम से मुक्ति के लिए मंडलायुक्त सक्रिय, अहिमामऊ,अवध चौराहे का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान अन्य विभाग भी रहे मौजूद, नगर निगम, PWD, LDA के अधिकारियों के साथ निरीक्षण, मंडलायुक्त ने दिए संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश.
➡️लखनऊ- पराग बूथ समेत दर्जनों प्रतिष्ठानों पर जुर्माना, जिला प्रशासन की होली के मद्देनजर बड़ी कार्रवाई, 4 लाख 35 हजार का कुल जुर्माना लगाया गया, हजरतगंज के पराग बूथ पर 35 हजार जुर्माना.
➡️प्रयागराज- श्रीकृष्ण जन्म भूमि,शाही ईदगाह मस्जिद विवाद का मामला, मथुरा में चल रहे मुकदमों की एक साथ सुनवाई की याचिका, मुकदमों को हाईकोर्ट में ट्रांसफर किए जाने की मांग की याचिका, हाईकोर्ट में आज किसी पक्ष ने दाखिल नहीं किया हलफनामा, हाईकोर्ट ने तीनों पक्षकारों को एक और मोहलत दी, सभी को जवाब दाखिल करने के लिए 2 हफ्ते का वक्त दिया, अदालत अब इस मामले में 15 मार्च को करेगी सुनवाई, श्रीकृष्ण विराजमान की तरफ से दाखिल की गई है याचिका.
➡️प्रयागराज- अतीक अहमद के गुर्गे को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, अली के साथ रंगदारी मामले में तालिब को जमानत, कोर्ट ने याची को ट्रायल में सहयोग का दिया निर्देश, 2022 में अतीक के बेटे अली, साथियों पर दर्ज हुआ था केस, प्रॉपर्टी डीलर ने 5 करोड़ रंगदारी मांगने का लगा था आरोप.
➡️बस्ती- अवैध नर्सिंग होम में प्रसूता की हुई मौत, आपरेशन के बाद प्रसूता की हुई मौत, मरीजों की जान से खेल रहे अवैध नर्सिंग होम, मौत के बाद अवैध नर्सिंग होम की खुली पोल, अवैध नर्सिंग होम पर विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई, भारत पाली हेल्थ केयर नर्सिंग होम का मामला.
➡️बागपत- प्रेम-प्रसंग से नाराज होमगार्ड ने की हत्या, पीट-पीटकर बेटी को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद नहर में फेंका बेटी का शव, पुलिस ने लड़की का शव किया बरामद, चांदीनगर थाने में तैनात हैं आरोपी होमगार्ड, थाना चांदीनगर क्षेत्र के पांची गांव की घटना.
➡️आगरा- अपहरण की वारदात को आगरा पुलिस ने रोका, कुमेंद्र बघेल को जबरन उठाकर ले जा रहे थे 4 लोग, सिकंदरा और सैया पुलिस ने राजस्थान बॉर्डर पर पकड़ा, कुमेंद्र बघेल को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, चारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार भी जब्त, रुपयों के विवाद में कुमेंद्र को उठाकर ले जा रहे थे मुरैना, 85 हजार के लिए कर रहे थे कुमेंद्र का अपहरण.
➡️गोरखपुर- CM योगी आदित्यनाथ ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, त्योहारों के मद्देनजर अधिकारियों के साथ की वीसी, लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े CM, त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए, गोरखपुर के आयुक्त सभागार से जुड़े अधिकारी, वीडियो कॉन्फ्रेंस में IG, DM, नगर आयुक्त रहे मौजूदSP सिटी, CMO, CDO, ADM सिटी रहे मौजूद
➡️बस्ती- मां की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया बेटा, 10 दिन पूर्व शिव कुमार की माता की हुई थी मौत, मां की मौत के बाद दुखी था बेटा शिव कुमार, हार्ट अटैक से शिव कुमार की हुई मौत, छावनी के रामजानकी का रहने वाला था मृतक.
➡️जौनपुर- छात्रा की मौत होने से मचा हड़कंप, खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान बेहोश हुई थी छात्रा, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने किया मृत घोषित, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शहर के प्रसाद इंजीनियरिंग का मामला.
➡️कन्नौज- खबर का हुआ असर, खबर के बाद गांव की लाइट हुई चालू, अफसरों ने लाइट ना आने का लिया संज्ञान, लोगों ने आभार जताया, तिर्वा में युवाओं ने SDO को दिया था ज्ञापन.
➡️कौशाम्बी- पेड़ की डाल पर लटककर अधेड़ ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मंझनपुर थाना क्षेत्र के कोर्रो गांव का मामला.
➡️गाजियाबाद- पूर्व MLA असलम चौधरी को 6 महीने की सजा, विशेष न्यायालय MP-MLA कोर्ट ने सुनाई सजा, 2007 में जमीन कब्जे की दर्ज हुई थी FIR, लाइक अहमद नाम के शख्स ने दर्ज कराई थी FIR.
➡️दिल्ली- बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी का संबोधन, ये नया इतिहास रचने का समय है-पीएम मोदी, नॉर्थ ईस्ट न दिल्ली से दूर न दिल से दूर-पीएम, हमारे विजय अभियान का रहस्य त्रिवेणी में छिपा-PM, नॉर्थ ईस्ट नई दिशा की ओर बढ़ रहा है- पीएम, कुछ शुभचिंतक बीजेपी की विजय का राज ढूंढ रहे, हमारा काम,कार्यकर्ताओं का सेवाभाव हमारी ताकत.