उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 6:00 बजे की बड़ी खबरें……14.05.2023

➡️लखनऊ – गोमतीनगर विस्तार पुलिस की बड़ी लापरवाही, रिवॉल्वर चोरी के 11 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा, मुकदमे के लिए पीड़ित थाने के काटता रहा चक्कर, गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया  , पीड़ित योगेश कुमार सिंह ठेकेदारी करता है.

➡️मेरठ- मेरठ महापौर सीट पर वोटों का फाइनल आंकड़ा,महापौर के चुनाव को कुल 5 लाख 74577 वोट पड़े,बीजेपी के हरिकांत अहलूवालिया को 2,35953 वोट,107406 वोटों के अंतर से हरिकांत अहलूवालिया जीते,दूसरे नंबर पर AIMIM के अनस को 128547 वोट,तीसरे नंबर पर सपा की सीमा प्रधान को 115964 वोट,चौथे नंबर पर रही बसपा के हशमत को 54074 वोट मिले,पिछली बार मेयर देने वाली बसपा का जनाधार जमीदोंज,सपा के भितरघातियों ने ध्वस्त कर दिया ‘खतौली मॉडल’,सपा के दो मुस्लिम विधायकों ने टिकट का किया था विरोध,विरोध के चलते चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हुए सपा MLA,रफीक अंसारी, शाहिद मंजूर की मुखालफत में सपा हारी,रफीक को मनाने उनके घर पहुंचे थे सपा अध्यक्ष अखिलेश,अखिलेश का मुस्लिम इलाकों में रोड शो भी बेअसर रहा,रोड शो अधूरा छोड़कर चले गये थे सपा मुखिया अखिलेश,1.23 लाख वोट देने वाली दक्षिण सीट निकाय में मुड़ गयी,मुस्लिमों ने जमकर उड़ाई पतंग, सपा-बसपा को ठेंगा.

➡️बिजनौर- बिजनौर नगर पालिका से भाजपा की इंदिरा सिंह विजय,नजीबाबाद नगर पालिका से निर्दलीय मुअज़्ज़म विजयी,धामपुर नगर पालिका से रालोद के रवि चौधरी विजयी,चांदपुर नगर पालिका से कांग्रेस की ज़ीनत परवीन विजयी,हल्दौर नगर पालिका से निर्दलीय विमला देवी विजयी,नहटौर नगर पालिका से रालोद के अनस इक़रार विजयी,शेरकोट नगर पालिका से निर्दलीय शबनम नाज़ विजयी,अफजलगढ़ नगर पालिका से निर्दलीय तबस्सुम जावेद विजयी,किरतपुर नगर पालिका से सपा के  अब्दुल मन्नान विजयी,स्योहारा नगर पालिका से आप के फैसल वारसी विजयी,नगीना नगर पालिका से निर्दलीय ताहिरा बेगम विजयी,झालू नगर पंचायत से भाजपा के लोकेन्द्र चौधरी विजयी,नूरपुर नगर पंचायत से भाजपा के डॉ एनपी सिंह विजयी,साहनपुर नगर पंचायत से निर्दलीय खुर्शीद मंसूरी विजयी,सहसपुर पंचायत से अरएलडी के अमजद अली विजयी,जलालाबाद नगर पंचायत से निर्दलीय याकूब राइन विजयी,बढ़ापुर नगर पंचायत से सपा के डॉ. दिलशाद अंसारी विजयी.

➡️प्रतापगढ़- नगर पालिका परिषद से भाजपा के हरी प्रताप जीते,पट्टी नगर पंचायत से भाजपा के अशोक जायसवाल जीते,रामगंज पंचायत से भाजपा के राकेश कुमार सिंह जीते,कटरा मेदनीगंज पंचायत से भाजपा की सीता देवी जीती,हीरागंज पंचायत से भाजपा उम्मीदवार सुरेखा देवी जीती,मानिकपुर पंचायत से भाजपा उम्मीदवार चंद्रलता जीती,रानीगंज पंचायत से भाजपा उम्मीदवार मीरा गुप्ता जीती,मांधाता पंचायत से अपना दल प्रत्याशी इंद्रकली जीती,कुंडा पंचायत से जनसत्ता दल की उषा त्रिपाठी जीती,डेरवा पंचायत से जनसत्ता दल के कुंवर बहादुर जीते,सिटी नगर पंचायत से सपा उम्मीदवार जकी खान जीते,ढकवा पंचायत से सपा उम्मीदवार अशोक त्यागी जीते,लालगंज पंचायत से कांग्रेस की  अनिता द्रिवेदी जीती,सुवंशा नगर पंचायत से बसपा प्रत्याशी वेद प्रकाश जीते,पृथ्वीगंज पंचायत से निर्दलीय उम्मीदवार नीलम सिंह जीती,अंतू पंचायत से निर्दलीय उम्मीदवार संजय सोनी जीते,गड़वारा नगर पंचायत से निर्दलीय उम्मीदवार सीमा सिंह जीती,कोहडौर पंचायत से निर्दलीय उम्मीदवार शीतला प्रसाद जीते,कटरा गुलाब सिंह पंचायत से निर्दलीय अशोक कुमार जीते.

➡️मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर नगर पालिका से मीनाक्षी स्वरूप विजयी,बुढ़ाना नगर पंचायत से सपा की उमा त्यागी विजयी,पुरकाजी नगर पंचायत से निर्दलीय जाहिर फारुकी विजयी,सिसौली नगर पंचायत से निर्दलीय सुभाषिनी विजयी,शाहपुर नगर पंचायत से आप के अकरम विजयी,चरथावल नगर पंचायत से निर्दलीय इस्लामुद्दीन विजयी,खतौली नगर पालिका से आरएलडी के हाजी लालू विजयी,मीरापुर नगर पंचायत से निर्दलीय जमील मलिक विजयी,भौकारेहडी नगर पंचायत से निर्दलीय सरला देवी विजयी,जानसठ नगर पंचायत से आरएलडी आबिद हुसैन विजयी.

➡️शामली- शामली नगर पालिका से भाजपा से अरविंद संगल विजयी,कैराना नगर पालिका से निर्दलीय शमशाद अंसारी विजयी,कांधला नगर पालिका से सपा प्रत्याशी नजमुल विजयी,बनत नगर पंचायत से रालोद की कुसुम देवी विजयी,जलालाबाद नगर पंचायत से बसपा से जहीर मलिक जीते,थानाभवन नगर पंचायत से निर्दलीय मुशायदा जीतीं,नगर पंचायत एलम से निर्दलीय रीना देवी जीतीं,गढ़ीपुख्ता नगर पंचायत से रालोद के प्रमोद कुमार जीते,ऊन नगर पंचायत से निर्दलीय प्रदीप कुमार जीते,झिंझाना नगर पंचायत से निर्दलीय हाजी नौशाद जीते.

➡️रायबरेली- रायबरेली पालिका से कांग्रेस के शत्रोहन सोनकर जीते,बछरावां पंचायत से बीजेपी के शिवेंद्र चौधरी जीते,शिवगढ़ नगर पंचायत से बीजेपी की सुमन जीते,महराजगंज पंचायत से बीजेपी की सरला साहू जीतीं,नसीराबाद पंचायत से निर्दलीय मोहम्मद अली जीते,परसदेपुर पंचायत से निर्दलीय विनोद कौशल जीते,सलोन नगर पंचायत से निर्दलीय शेखर रस्तोगी जीते,ऊंचाहार पंचायत से बीजेपी की ममता जायसवाल जीती,डलमऊ पंचायत से बीजेपी के ब्रजेश दत्त गौड़ जीते,लालगंज पंचायत से कांग्रेस की सरिता गुप्ता जीतीं.

➡️फर्रुखाबाद- भाजपा नेताओं का मतगणना स्थल पर धरना जारी,मतगणना स्थल पर बगैर पास पहुंचे सदर विधायक,विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, सांसद मुकेश राजपूत पहुंचे,चुनाव आयोग के आदेशों की जनप्रतिनिधियों ने उड़ाई धज्जियां,जिला प्रशासन पर रिकाउंटिंग कराने का बना रहे दबाव,जिला प्रशासन ने रोकी 5 व 6 राउंड की मतगणना डिटेल,फर्रुखाबाद के सातनपुर मंडी मतगणना स्थल का मामला.

➡️बलिया- रसड़ा नगर पालिका से BSP के विनय शंकर जायसवाल जीते,बांसडीह नगर पंचायत से SP के सुनील सिंह जीते,चितबड़ागांव नगर पंचायत से BJP के अमरजीत सिंह जीते,सहतवार नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी सरिता सिंह जीतीं,मनियर नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी रितु देवी जीतीं,रेवती नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी जय श्री पांडे जीतीं,सिकंदरपुर नगर पंचायत से BJP की सावित्री देवी जीतीं.

➡️अयोध्या- अयोध्या मेयर पद पर बीजेपी से गिरीशपति त्रिपाठी जीते,नगर पालिका रुदौली से सपा के जब्बार अली जीते,बीकापुर नगर पंचायत से बीजेपी के राकेश पांडे जीते,पंचायत कामाख्या धाम से बीजेपी के शीतला शुक्ला जीते,, पंचायत गोसाईगंज से बीजेपी से विजय जयसवाल जीतीं, पंचायत भरतकुंड भदरसा से सपा के मो. राशिद जीते, पंचायत खिरौनी सुचितागंज से सपा की रेशमा भारती जीतीं, पंचायत कुमारगंज से सपा के विकास सिंह जीते

➡️सोनभद्र- राबर्ट्सगंज पालिका से बीजेपी की रूबी प्रसाद जीती,चोपन पंचायत से निषाद पार्टी के उस्मान अली जीते,घोरावल पंचायत से बसपा के सूरज श्रीवास्तव जीते,चुर्क पंचायत से भाजपा  प्रत्याशी मीरा देवी की जीत,पिपरी पंचायत में भाजपा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह जीते,रेनुकूट पंचायत पर निर्दल प्रत्याशी ममता सिंह जीती,दुद्दी पंचायत से भाजपा प्रत्याशी कमलेश मोहन जीते,ओबरा नगर पंचायत में सपा की चांदनी जीती.

➡️सुल्तानपुर- सुल्तानपुर पालिका से भाजपा के प्रवीण अग्रवाल जीते,कादीपुर पंचायत से भाजपा के आनंद जायसवाल जीते,दोस्तपुर पंचायत से सपा की शकुंतला देवी जीतीं,कोइरीपुर पंचायत से बसपा की रुबीना खातून जीतीं,लंभुआ पंचायत से निर्दलीय अवनीश सिंह जीते.

➡️मुरादाबाद- बिलारी नगर पालिका से सपा के रघुराज यादव विजयी,भोजपुर धर्मपुर नगर पंचायत से भाजपा की फरखंदा जबीं विजयी,कुंदरकी नगर पंचायत से AIMIM प्रत्याशी जीनत मेंहदी विजयी,कांठ नगर पंचायत से सपा के इकबाल आलम विजयी.

➡️हाथरस – नगरपालिका शहर से बीजेपी प्रत्याशी स्वेता दिवाकर जीतीं, सहपऊ नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी शीला जीतीं, पंचायत पुरदिलनगर से भाजपा के हर्षकांत अग्रवाल जीतें, पालिका सिकन्दराराऊ से AIMIM से मु. मुशीर की जीते, सासनी पंचायत से बसपा के राजीव वार्ष्णेय जीते.

➡️बांदा- बांदा नगरपालिका से बीजेपी की मालती बासु जीतीं, अतर्रा पालिका से बीजेपी की संगीता निराला जीतीं, मटौंध पंचायत से बीजेपी के सुधीर सिंह जीते, ओरन नगर पंचायत से कांग्रेस के शिवनारायण जीते, बिसंडा पंचायत से बीजेपी की आशा कोरी जीतीं, नरैनी नगर पंचायत से सपा के मूलचंद सोनकर जीतें, तिंदवारी पंचायत से निर्दलीय सुधा साहू जीतीं.

➡️बांदा- नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म की वारदात, खेत गई छात्रा को युवक ने बनाया शिकार, छात्रा ने परिजनों को दी घटना की जानकारी, पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा, छात्रा को किया गया मेडिकल कॉलेज रेफर, घटना के बाद से आरोपी युवक फरार, बबेरू कोतवाली क्षेत्र के गांव का मामला.

➡️मैनपुरी- सपा सांसद डिंपल यादव का बड़ा आरोप, भाजपाइयों के आगे प्रशासन नतमस्तक-डिंपल, लोकतंत्र की गरिमा को किया तहस-नहस-डिंपल, सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां-डिम्पल, ब्लॉक पर है सपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा.

➡️महोबा- चरख़ारी नगरपालिका से सपा की मंजू देवी जीतीं, खरेला नगर पंचायत से निर्दलीय संतोष सिंह जीते, कुलपहाड़ पंचायत से BJP के वैभव अरजरिया जीते, कबरई पंचायत से सपा की राजकिशोरी कुशवाहा.

➡️रामपुर – संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, खारी कुआं के नगर कोतवाली की घटना.

➡️लखीमपुर- ओयल नगर पंचायत चेयरमैन में हार गई बीजेपी , BJP महामंत्री और MLC अनूप गुप्ता का बूथ भी हारी.

➡️एटा- काली नदी में अज्ञात मासूम का मिला शव,मासूम का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना बागवाला क्षेत्र के गांव जलालपुर का मामला.

➡️दिल्ली- बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों का मामला,बृजभूषण-रेसलर्स विवाद पर IOA ने लिया एक्शन,45 दिनों में फेडरेशन में चुनाव कराने का आदेश,बृजभूषण शरण सिंह पर पहले ही रोक लगी थी,अब उनके साथ चुने अधिकारी नहीं कर सकेंगे काम,किसी प्रशासनिक,वित्तीय मामलों में नहीं लेंगे हिस्सा,अपने काम से जुड़े दस्तावेज एड-हॉक पैनल को सौंपें.

➡️दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट,यूपी निकाय चुनाव जीत के लिए पूरी टीम को बधाई-शाह,भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर यूपी बीजेपी को बधाई-शाह,यूपी सरकार पीएम मोदी के मार्गदर्शन में काम कर रही-शाह,सरकार के जनकल्याण के कार्यों पर मुहर है- शाह,भाजपा पर निरंतर विश्वास के लिए जनता का आभार-शाह.

➡️दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने किया ट्वीट,यूपी निकाय चुनाव में भाजपा की शानदार जीत-नड्डा,सीएम योगी,यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को बधाई-नड्डा,बीजेपी के समस्त कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई-नड्डा,’ये कल्याणकारी नीतियों पर जनता के विश्वास की जीत है’.

➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट,निकाय चुनाव बीजेपी की जीत पर बधाई दी,BJP कार्यकर्ताओं,उम्मीदवारों को बहुत बधाई-PM,प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों से जीत मिली-PM.

➡️दिल्ली- सांसद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई,आप सांसद राघव चड्ढा ने सगाई की तस्वीरें ट्वीट की,दिल्ली में हुआ सगाई समारोह सम्पन्न.

Related Articles

Back to top button