GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : अतुल्य विकास फाउंडेशन के सेंटर पर एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन कर महिलाओं व किशोरियों को मॉन्स्ट्रुअल हायजिन एंड वाश पर किया गया जागरुक


करनैलगंज, गोंडा। क्षेत्र के पंडित पुरवा उल्लहा में शुक्रवार को अतुल्य विकास फाउंडेशन के सेंटर करनैलगंज गोंडा में “मेंस्ट्रुअल हाइजीन एंड वॉश” विषय पर एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक महिलाओं एवं किशोरियों ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ. पी.के. वर्मा ने महिलाओं को मेंस्ट्रुअल हाइजीन एंड वॉश से संबंधित स्वच्छता बनाए रखने के तरीकों, स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सावधानियों तथा इससे जुड़ी भ्रांतियों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान उचित स्वच्छता अपनाने से संक्रमण सहित कई गंभीर बीमारियों से बचाव संभव है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित महिलाओं एवं किशोरियों को आवश्यक हाइजीन किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर अतुल्य विकास फाउंडेशन के प्रबंधक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि संस्था का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर उन्हें सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते हैं।

Related Articles

Back to top button