310 ग्राम मार्फीन समेत तस्कर गिरफ्तार:मार्फीन की लगभग एक करोड़ बताई जा रही कीमत, आरोपी कई बार जा चुका जेल
कस्बे के संचरही मोहल्ले के हसनैन पुत्र सद्दीकी को नवाबगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग 01 करोड़ रुपये की 310 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर ढेमवा पुलिस चौकी इंचार्ज सर्वजीत गुप्ता, उपनिरीक्षक सुनील कुमार नें पुलिस फोर्स के साथ रात्रि में करीब दो बजे कस्बे के सद्भावना अस्पताल के पास घेराबंदी करके खड़े थे कि कुछ समय के बाद दो युवक पैदल आते हुए दिखाई दिए, पुलिस के द्वारा रोकने पर दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगे।
पुलिस ने दौड़ा कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा युवक कटी तिराहे की तरफ भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए युवक अपना नाम हसनैन पुत्र सद्दीक निवासी कस्बा मोहल्ला संचरही बताया।तथा भागने वाले युवक का नाम सलीम उर्फ चन्नू पुत्र फैजल उर्फ फज्जर निवासी मोहल्ला संचरही बताया। पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसके पास 310 ग्राम मार्फीन बरामद हुआ। प्रभारी निरीक्षक नें बताया कि बरामद मार्फीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपए से अधिक है। पकड़ा गया युवक हसनैन शातिर तस्कर है और मादक पदार्थों की तस्करी में कई बार जेल जा चुका है! एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए युवक को जेल भेज दिया गया है ।और फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है! गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल मिथिलेश सिंह, ओमप्रकाश यादव और रजनीकांत सिंह भी शामिल रहे!