उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 3:00 बजे की बड़ी खबरें……. 30.01.2023

➡️लखनऊ- सीएम योगी की सूर्य कुमार यादव से मुलाकात,विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव की CM से भेंट,इस वक्त देश के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं सूर्य कुमार यादव,सूर्य कुमार यादव को देखकर गेंदबाजों को आता है चक्कर,मुख्यमंत्री ने सूर्य कुमार यादव का सम्मान किया,सीएम ने सूर्य कुमार यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया,सूर्य कुमार यादव को देखकर गेंदबाजों के छूटते हैं पसीने.

➡️लखनऊ- रामचरितमानस विवाद में आया नया मोड़,स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में उतरे पूर्व डीजीपी,स्वामी प्रसाद के समर्थन में उतरे सुलखान सिंह,सुलखान सिंह ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा,स्वामी प्रसाद ने कुछ अंशों पर आपत्ति जताई- सुलखान,स्वामी प्रसाद मौर्य को इसका अधिकार है – सुलखान,‘रामचरितमानस पर जाति,वर्ग का विशेषाधिकार नहीं’,प्रदूषित,अमानवीय ग्रंथों की निंदा तो करनी ही होगी- सुलखान,भारतीय ग्रंथों ने समाज को गहराई से प्रभावित किया- सुलखान,ग्रंथों में जातिवाद, ऊंचनीच, छुआछूत स्थापित किया गया- सुलखान,पीड़ित व्यक्ति/समाज अपना विरोध तो व्यक्त करेगा ही- सुलखान,भारतीय ग्रंथों पर एकाधिकार नहीं जताना चाहिए- सुलखान सिंह,हिंदू एकता के लिए इनका विरोध करना जरूरी भी है- सुलखान,यह शोषित वर्ग हिंदू समाज में ही रहना चाहता है – सुलखान,‘मैं रामचरितमानस और भगवद्गीता का नियमित पाठ करता हूं.

➡️लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक और एफआईआर दर्ज,रामचरितमानस की प्रतियां फाड़ने, जलाने का मामला,पीजीआई थाने में स्वामी प्रसाद समेत 10 पर केस,कुछ अज्ञात लोगों को मामले में बनाया गया आरोपी,आपराधिक साजिश,माहौल बिगाड़ने की धाराओं में केस, धार्मिक भावनाएं भड़काने जैसी गंभीर धाराओं में केस,स्वामी प्रसाद मौर्य पर यह दूसरा मामला दर्ज हुआ है.

➡️लखनऊ- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बयान,संजय निषाद ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया अधर्मी,स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी BJP से सांसद- संजय निषाद,‘स्वामी प्रसाद को अपनी बेटी से इस्तीफा दिलाना चाहिए’,भारतीय जनता पार्टी में निषादों का सम्मान– संजय निषाद,‘स्वामी प्रसाद के बयान पर अखिलेश की मौन सहमति है.

➡️लखनऊ- गोरखनाथ मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मियों पर हमला मामला,मामले में दोषी मुर्तजा की सजा पर आज होगी सुनवाई,एटीएस स्पेशल कोर्ट में आज मुर्तजा को किया जाएगा पेश,4 अप्रैल 2022 को गोरखनाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला,तैनात पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से किया था हमला.

➡️लखनऊ- रामचरितमानस की प्रतियां फाड़ने, जलाने का मामला,पीजीआई थाने में आठ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज,माहौल बिगाड़ने, धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं में केस,वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया.

➡️लखनऊ- गुडम्बा क्षेत्र के सेक्टर जे स्थित पार्क में भीड़,शव दफनाने को लेकर जुटी लोगों की भारी भीड़,आश्रयहीन कॉलोनी के सामने बने पार्क में खोदी जा रही कब्र,कई दिनों से विवादों की सुर्खियों में है यह पार्क,इस पार्क को कब्रिस्तान में किया जा रहा तब्दील,विवाद की आशंका पर गुडम्बा पुलिस मौके पर पहुंची.

➡️प्रयागराज- माफिया मुख्तार अंसारी से जुड़ी बड़ी खबर,मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की जांच में खुलासा,कौड़ियों के दाम में मुख्तार ने खरीदी थी किसानों की जमीन,गाजीपुर, मऊ और उरई की जमीनों को लेकर खुलासा,सर्किल रेट से आधे से भी कम दामों में जमीन खरीदी,रसूख के दम पर करोड़ों की जमीन लाखों रुपए में ली,पत्नी, बेटे और विकास कंस्ट्रक्शन के नाम जमीनें ली,मनी लांड्रिंग मामले में कई लोगों के खिलाफ चार्जशीट,जल्द मुख्तार के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल होगी.

➡️वाराणसी- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अनोखा प्रदर्शन,छात्रों ने यज्ञ-हवन कर जताया अपना विरोध,छात्र संघ चुनाव न कराए जाने को लेकर रोष,चुनाव अधिकारी का छात्रों ने किया शुद्धि बुद्धि यज्ञ,चुनाव न कराए जाने से लगातार कर रहे धरना-प्रदर्शन,विश्वविद्यालय में पठन-पाठन हो रहा है बाधित,छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को दी चेतावनी,विश्वविद्यालय में पुलिस फोर्स की गई है तैनात.

➡️नोएडा- शहर में जगह-जगह लगा लंबा जाम,दिल्ली जाने वाले एक्सप्रेस-वे पर लगा लंबा जाम,नोएडा में एडवांट टावर के पास लगा जाम,.महामाया बालक विद्यालय के पास भी जाम लगा,चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज पर भी लगा जाम,नोएडा ट्रैफिक पुलिस जाम खुलवाने में नाकाम,हर रोज सुबह लाखों लोग जाम से होते हैं परेशान.

➡️बस्ती- मतदान करने पहुंचे डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल,स्नातक एमएलसी चुनाव में मतदान करने पहुंचे,अखिलेश और स्वामी प्रसाद मौर्य पर साधा निशाना,रामचरितमानस ऐसा ग्रंथ नहीं जिस पर विवाद किया जाए,रामचरितमानस पवित्र ग्रंथ है, विवाद करना गलत- सांसद,अखिलेश यादव को कार्रवाई करना चाहिए- जगदम्बिका,अखिलेश उनके बयान को स्वीकार कर रहे- सांसद.

➡️बांदा- संदिग्ध हालत में पेड़ से लटकता मिला मजदूर का शव,ग्रामीणों ने दी परिजनों और पुलिस को सूचना,ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन, पुलिस,दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था मृतक,3 दिन पहले दिल्ली से गांव आया था विद्यासागर,नरैनी कोतवाली अंतर्गत नहरी गांव का मामला.

➡️रायबरेली- शार्ट सर्किट से फैक्ट्री में लगी भीषण आग,अगरबत्ती, धूपबत्ती फैक्ट्री में लगी भीषण आग,घण्टों की मशक्कत के बाद पाया गया काबू.लगभग लाखों रुपए का हुआ नुकसान,मिल एरिया के जगदीशपुरम मोहल्ले की घटना.

➡️पीलीभीत- 3 दिन से लापता व्यक्ति का नहर में मिला शव,सिर पर चोटों के निशान, हत्या की जताई आशंका,नहर में पानी कम होते ही दिखा शव,गजरौला इलाके के जरा नहर में मिला शव.

➡️पीलीभीत- बजाज चीनी मिल के जहरीले पानी से घुला जहर,जहरीले पानी से दर्जनों गांव की फिजा में घुला जहर,2 किमी लंबे नाले के जरिए पानी नदी में गिराया गया,जहरीले पानी से रेलवे ट्रैक के पास सैकड़ों पेड़ बर्बाद,मिल के रसूख और प्रदूषण बोर्ड की नाकामी से जीना दुश्वार,पीलीभीत की बरखेड़ा बजाज चीनी मिल का मामला.

➡️मिर्जापुर- जर्जर पुल पर फिर खर्च होंगे करोड़ों रुपये,भारी वाहनों को फिर से गुजारने की तैयारी,सेतु निगम मरम्मत के नाम पर बनाता है  इस्टीमेट,भारी वाहनों के लिए बन्द है शास्त्री सेतु,वर्ष 1976 में बना है गंगा नदी पर पुल,7.14 करोड़ का इस्टीमेट शासन को भेजा गया.

➡️शामली- शामली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड,दो बदमाशों के पैरों में लगी पुलिस की गोली,ई-रिक्शा चोरी कर ले गए थे दोनों बदमाश,गांव सिंभालका के जंगल में हुई मुठभेड़,घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया,पुलिस टीम बदमाशों से पूछताछ में जुटी,सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंभालका की घटना.

➡️मैनपुरी- जिला कारागार के सामने सिपाहियों का तांडव,शराब के नशे में 3 सिपाहियों ने काटा हंगामा,कार सवार थे तीनों आरोपी सिपाही,फल विक्रेता की जमकर की मारपीट,पुलिस ने आरोपियों को लिया हिरासत में,पुलिस ने बिना कार्रवाई करके कार सहित छोड़ा,शहर कोतवाली के लोहिया पार्क की घटना.

➡️मुजफ्फरनगर- मुज़फ्फरनगर की मंसूरपुर डिस्टैली पर छापेमारी,सेल टैक्स और इनकम टैक्स की छापेमारी,शराब की डिस्टैली पर छापेमारी से हड़कंप,कवरेज के दौरान पत्रकारों को भी रोका गया,मंसूरपुर नेशनल हाईवे 58 स्थित है शराब डिस्टैली,4-5 गाड़ियों की टीम छापेमारी में जुटी,अक्सर विवादों में रहती है मंसूरपुर डिस्टैली.

➡️बुलंदशहर- देह व्यापार के ख़िलाफ़ कॉलोनीवासियों का प्रदर्शन,खुलेआम देह व्यापार कराने वालों पर फूटा गुस्सा,कुछ बाहरी लोगों पर लगाए आरोप,युवती को कार में जबरन खींचने के प्रयास का आरोप,पुलिस पर आरोपियों पर कार्रवाई न करने का आरोप,पुलिस पर अरोपियों के साथ सांठगांठ का भी आरोप,स्याना अड्डा स्थित काशीराम आवास फ्लैट्स का मामला.

➡️गोंडा- सत्येंद्र नाथ सुनील कुमार कॉलेज में गुंडई,कॉलेज के शिक्षकों ने छात्रों को जमकर पीटा,क्लास में सीटी बजने पर नाराज हुए शिक्षक,हूटिंग समझकर बच्चों को बेरहमी से पीटा,बच्चों के शरीर पर पिटाई के गंभीर निशान,पीड़ित परिजनों ने छपिया थाने में दी तहरीर.

➡️रायबरेली- कोर्ट के आदेश को नहीं मानती रायबरेली पुलिस,स्टे आर्डर के बाद भी पुलिस बनी राजस्व टीम,पीड़ित की जमीन पर पुलिस की सह से कब्जा, पीड़ित परिवार ने डीएम-एसपी से लगाई गुहार,शिवगढ़ थाना पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप,महराजगंज क्षेत्र में है पीड़ित की भूमिधारी जमीन.

➡️बुलंदशहर- मंत्री कपिल देव अग्रवाल का बयान,स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस वाले बयान पर बोले,स्वामी प्रसाद की बुद्धि ने काम करना बंद किया- अग्रवाल,भगवान स्वामी प्रसाद मौर्य को सद्बुद्धि दें – अग्रवाल,भगवान राम भारत के कण-कण में विराजमान- अग्रवाल.

➡️मुरादाबाद- शान्तिपूर्ण चुनाव कराने के पुलिस प्रशासन के दावे फेल,सपा और भाजपा नेता पोलिंग बूथ पर भिड़े,भाजपा ब्लॉक प्रमुख, सपा महानगर अध्यक्ष में झगड़ा,खंड विकास कार्यालय पर बने बूथ पर भिड़े कार्यकर्ता,सपा नेता की कार को पुलिस ने लिया कब्जे में,कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ से बाहर निकाला,समाजवादी पार्टी के नेताओं ने लगाए आरोप,पोलिंग बूथ पर सपा के पोलिंग एजेंटों को न जाने देने का आरोप,भारी पुलिस फोर्स के साथ डीएम, एसएसपी मौके पर पहुंचे.

➡️मेरठ- 25 दिन पहले हुए किडनैप को भूली पुलिस,गरीब मजदूर की मासूम बेटी का सुराग नहीं,घर की देहरी से बच्ची को उठा ले गया बदमाश,बदमाश की तलाश भी 25 दिन में नहीं हुई,शुरुआती मशक्कत के बाद चुप बैठी है पुलिस,
बेटी के मां-पिता अफसरों के काट रहे चक्कर,टीपीनगर से किडनैप हुई थी बच्ची.

➡️मुजफ्फरनगर- अपहरण के बाद युवक की हत्या से सनसनी,पिछले 10 दिनों से लापता था मृतक साकिब,पुलिस ने महिला सहित 3 को भेजा है जेल,हत्या कर प्लास्टिक के कट्टे में फेंका शव,फुगाना में दर्ज है कई पर अपहरण का केस,
परासौली नहर के पास गड्ढे में मिला शव,साकिब की हत्या से परिवार में मचा कोहराम.

➡️हापुड़- 1 दर्जन गुंडों ने युवक को बेरहमी से पीटा,जमीन पर घसीट कर युवक को गुंडों ने पीटा,मारपीट में युवक गम्भीर घायल हुआ,युवक ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार,हथियार के दिखा हत्या की धमकी दे रहे दबंग,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,थाना बाबूगढ़ के गांव बछलोता गांव की घटना.

➡️अयोध्या- ट्रेन से कटकर छात्र की मौत,बिहार के आरा  का रहने वाला था छात्र,अयोध्या कोतवाली के रानोंपाली क्षेत्र में मिला शव,डॉक्यूमेंट के आधार पर छात्र की हुई शिनाख्त,पुलिस ने परिजनों को दी सूचना.

➡️रायबरेली- महिला की धारदार हथियार से हत्या का मामला,आरोपी पति समेत 2 महिलाएं गिरफ्तार,72 घंटे बाद गिरफ्तार हुए हत्या आरोपी,दहेज लोभी पति ने धाकी थी पत्नी की हत्या,भदोखर थाना के फेरु का पुरवा की घटना.

➡️कौशाम्बी- चोर और लुटेरे गिरोह के साथ पुलिस से मुठभेड़,25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली,अस्पताल में भर्ती 2 बदमाश अंधेरे में हुए फरार,पिपरी के गिरिया खालसा गांव के पास का मामला.

➡️देहरादून- उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिए निर्देश,गो-तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई के निर्देश,तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो- सीएम धामी,सीएम के आदेश पर डीजीपी ने निर्देश जारी किए हैं,गौवंश संरक्षण अधिनियम से संबंधित अभियुक्तों पर कार्रवाई.

➡️देहरादून- उत्तराखंड पुलिस को अब 320 कैदियों की तलाश,इन कैदियों को कोरोना के समय पैरोल पर छोड़ा गया था,समय पूरा होने के बाद भी जेल वापस नहीं लौटे कैदी,कैदियों की धरपकड़ के लिए पुलिस चलाएगी अभियान.

➡️दिल्ली- राजघाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,राजनाथ सिंह और सेना के अधिकारी मौजूद रहे,पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बापू को श्रद्धांजलि दी,महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी,उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी श्रद्धांजलि दी,शहीद दिवस के रूप में मनाते हैं आज का दिन,देशभर में 2 मिनट का मौन रखा गया,सुबह 11 बजे से 2 मिनट का मौन रखा गया.

➡️राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद बोले शिवपाल यादव,पार्टी का मकसद बीजेपी को साफ करना है- शिवपाल,रामचरितमानस पर मायावती के ट्वीट पर बोले,सपा सभी धर्मों का सम्मान करती है- शिवपाल यादव.

➡️अहमदाबाद- अडानी समूह ने हिंडनबर्ग पर किया पलटवार,हिंडनबर्ग के सभी आरोपों को बताया निराधार,अडानी समूह ने कहा ये भारत पर सुनियोजित हमला,400 से अधिक पन्नों की रिपोर्ट में आरोप गलत बताए,सभी आरोपों को निराधार और भ्रामक बताया गया.

➡️श्रीनगर- श्रीनगर में बर्फबारी के बीच राहुल-प्रियंका,बर्फबारी के बीच राहुल-प्रियंका गांधी की तस्वीरें,एक दूसरे पर बर्फ फेंकते नजर आए राहुल-प्रियंका,कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज है समापन,बर्फबारी के बीच राहुल गांधी ने फहराया तिरंगा.

Shekhar News

Related Articles

Back to top button