

नीरज मिश्रा लखनऊ
ज्ञानधारा पशु आहार खिलाने से 3 भैंसों की मौत, कई जानवर बीमार।
क्षेत्र के कछेलिया गांव निवासी सर्वेश दीक्षित ने बताया कि उसके पास 5 जानवर है, उसने जानवरों के लिए गांव की एक डेरी से ज्ञानधारा पशु आहार सुप्रीम की बोरी ली थी, मवेशियों को पशु आहार खिलाने के बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी। एक भैंस शनिवार को खतम हो गई, रविवार को दूसरी भैंस के साथ उसका बच्चा भी खतम हो गया, बीमार चल रही तीसरी भैंस ने सोमवार रात दम तोड़ दिया, सर्वेश के मुताबिक तीनों भैसों की कीमत 2 लाख 10 हजार रुपये थी, इसी गांव में पशु आहार खिलाने के बाद सत्यपाल की गाय और रामजी के पांच जानवर बीमार हो गए। पशु चिकित्सक शाहाबाद डीके गुप्ता ने बताया कि दो भैंस पहले मरी होगी, सोमवार रात एक भैंस जो मरी है उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि होगी जानवर की मौत कैसे हुई है।