उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर 12:00 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें

शेखर न्यूज़ पर 12:00 बजे मुख्य बड़ी ख़बरें……..

➡दिल्ली- राष्ट्रपति आज राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान करेंगे, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज पुरस्कार देंगे, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा, नीरज चोपड़ा,रवि कुमार लवलीना बोरगोहेन को पुरस्कार, श्रीजेश पीआर,अवनि लेखारा को खेल पुरस्कार मिलेगा, सुमित अंतिल सहित 12 खिलाड़ियों को दिया जाएगा, प्रमोद भगत पैरा बैडमिंटन, कृष्णा नगर पैरा बैडमिंटन, मनीष नरवाल पैरा शूटिंग, मिताली राज को मिलेगा, सुनील छेत्री फुटबॉल, मनप्रीत सिंह के नाम शामिल।

➡दिल्ली- केरल के वायनाड में नोरोवायरस की पुष्टि हुई, वायनाड में 11 छात्रों में नोरोवायरस की पुष्टि हुई, पशु चिकित्सा महाविद्यालय के 11 छात्रों में पुष्टि, केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने सतर्क रहने के लिए कहा, नोरोवायरस एक अत्यधिक संक्रामक पेट की बग है, दूषित पानी और दूषित भोजन के जरिए फैलती है, केरल सरकार ने नोरोवायरस को लेकर गाइडलाइंस की।

➡दिल्ली- देश में 24 घंटे में कोरोना के 11,850 नए केस, 24 घंटे में कोरोना के 555 मरीजों की मौत हुई, कोरोना से अबतक कुल 463245 मरीजों की मौत।

➡लखनऊ- प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए चलाए जाएंगे फव्वारे, चौराहों पर नियमित रूप से चलाए जाएंगे फव्वारे, राजधानी में जिलाधिकारी ने जारी की कार्ययोजना, वायु प्रदूषण के चलते विभागों को दी गई जिम्मेदारी, डीएम ने सड़कों पर जाम ना लगने के दिए निर्देश, खुले में बिल्डिंग मैंटेरियल बेचने वालों पर कार्रवाई के निर्देश, कूड़ा जलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश, सभी विभागों को शाम 6 बजे तक रिपोर्ट देने को कहा।

➡लखनऊ- राजधानी में जीका वायरस का तीसरा मरीज मिला, हुसैनगंज के फूलबाग के बाद लाल कुआं में भी दस्तक, लालकुआं की 46 वर्षीय महिला जीका की चपेट में आई, पुष्टि के बाद घर में 15 दिन के लिए आइसोलेट किया, परिवार के 4 लोगों समेत 52 लोगों के लिए गए नमूने, संपर्क में आए 106 लोगों के नमूने केजीएमयू भेजा गया।

➡लखनऊ- केजीएमयू के पेपर लीक के मामले में 3 डॉक्टर दोषी, दंत संकाय में 2019 को 30 पदों पर हुई थी परीक्षा, 9 विभागों की भर्ती के लिए पहली बार हुई थी परीक्षा, शासन के निर्देश पर कमिश्नर की जांच में दोषी मिले डॉक्टर, शासन ने पत्र जारी कर कार्रवाई के दिए निर्देश।

➡लखनऊ- शिवम नामक के युवक के पैर में लगी गोली, घायल को ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती, होटल के उद्घाटन में अवैध असलहे से चली गोली, बाजारखाला पुलिस ने ट्रामा में कराया भर्ती, बाजारखाला थाना क्षेत्र के कोयला मंडी की घटना।

➡लखनऊ- क्वीन मेरी अस्पताल में भी एनआईसीयू की सुविधा, अस्पताल में 5 बेड का बनाया जाएगा एनआईसीयू, नवजात शिशुओं का भी हो सकेगा इलाज, अभी तक नवजात को भेजा जाता था ट्रामा सेंटर।

➡हाथरस- आबकारी आयुक्त,डीएम-एसपी के निर्देश पर छापेमारी, आबकारी विभाग की टीम ने कई जगहों पर दी दबिश, छापेमारी में 15 लीटर अवैध देशी शराब की बरामद, 15 लीटर शराब के साथ एक बाइक भी की जब्त, अवैध शराब बेचने के मामले में कराया मुकदमा दर्ज, आबकारी टीम ने खुलासा करते आरोपी को भेजा जेल, सादाबाद के ऊंचागांव में आबकारी विभाग ने की कार्रवाई।

➡मेरठ- अससुद्दीन औवैसी की जनसभा को परमिशन नहीं, परमिशन न मिलने पर पुलिस ने ग्राउंड से टेंट हटाए, आज नौचंदी मैदान में होनी थी ओवैसी की जनसभा, AIMIM कार्यकर्ता कुछ देर में मीटिंग कर लेंगे फ़ैसला, असदुद्दीन ओवैसी को आज 12 बजे पहुंचना था मेरठ।

➡पीलीभीत- दबंगों ने खेत से लौट रही महिला से की छेड़छाड़, विरोध करने पर पति से की मारपीट, महिला को कार में खींच कर ले गए दबंग, दबंगों ने कार में महिला के कपड़े भी फाड़े, ग्रामीणों ने दबंगों से महिला,पति को बचाया, पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला।

➡गोंडा- साधना निधि कंपनी के डायरेक्टर से हुआ फ्रॉड, कम्पनी के एक डायरेक्टर ने दूसरे से किया फ्रॉड, किसी और की गाड़ी किसी और को बेची, फर्जी दशतख्त बनाकर किया गया फ्रॉड, पति बन फाइनेंस के कागज पर किया सिग्नेचर, पीड़िता ने डीआईजी से की मामले की शिकायत।

➡बरेली- गंगा शील अस्पताल के एमडी पर एफआईआर दर्ज, निशांत गुप्ता पर 6 लाख रुपए हड़पने की रिपोर्ट, एडीजी जोन के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर, पिता-पुत्र से इलाज के नाम पर ठगे थे 6 लाख, प्रेम नगर के डीडी पुरम में है गंगशील अस्पताल।

➡लखीमपुर- धान खरीद को लेकर नहीं सुधर रहे हालात, तीन क्रय एजेंसियों को नोटिस जारी की गई, 27 केंद्र प्रभारियों को नोटिस जारी की गई, 5 से कम किसानों के धान को खरीदा गया, किसानों से बहाना बनाकर खरीद नहीं की जा रही।

➡बांदा- जिले में धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन, बालू ओवरलोड परिवहन पर नहीं की जा रही कार्रवाई, करोड़ों के राजस्व को खनन कारोबारी लगा रहे चूना, डीएम के निर्देश की कारोबारी उड़ा रहे धज्जियां, पैलानी थाना के अमलोर खदान संख्या-7 का मामला।

➡देवरिया- बिहार बॉर्डर से अवैध शराब हुई बरामद, 64 पेटी हरियाणा निर्मित अवैध शराब बरामद, चोरी की बाइक समेत तीन अभियुक्त गिरफ्तार, बिहार राज्य में होनी थी शराब की तश्करी, बघौचघाट थाना क्षेत्र के पकहा का मामला।

➡चंदौली- घर से बुलाकर युवक पर जानलेवा हमला, जानलेवा हमले में युवक की दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने शव रखकर सड़क किया जाम, आरोपी लोगों के दुकान और मकान में लगाई आग, अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव को घटना।

➡अम्बेडकरनगर- नेशनल हाइवे के किनारे लकड़ी कटान का खेल, चोरी से बिक्री की जा रही हैं कीमती लकड़ियां, बिक्री के लिए जा रही लकड़ी को वन विभाग ने पकड़ा, अकबरपुर के गनेशपुर गांव से पकड़ी गई लकड़ी।

➡अलीगढ़- रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत, बस में सवार 12 यात्री हुए घायल, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, बन्नादेवी के चिकावटी रिंग रोड की घटना।

➡कानपुर- पुलिस चौकी के पास पार्क में लटका मिला शव, पेड़ में फंदे से लटका शव मिलने से मचा हड़कंप, बाबूपुरवा के एनएलसी चौकी के सामने की घटना।

Shekhar News

बने रहे दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button